REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक मनोविज्ञान अभ्यास सेट-1

REET Mains Exam Psychology Practice Set-1

REET Mains Exam Psychology Practice Set-1

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न की जा चुकी है जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए जिसके साथ ही रीट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के आयोजन का इंतजार है सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित कराई जाएगी देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास लगभग 5 महीनों का समय शेष है जिसका उचित लाभ लेते हुए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है ताकि मुख्य परीक्षा अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई की जा सके. यहाँ पर हम आपके लिए रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले मनोविज्ञान से जुड़े प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

REET Mains Exam Psychology Practice Set-1

(Third Grade Exam 2022) जनवरी माह में आयोजित  की जाएगी . इस बार Third Grade Exam 2022 के लिए मनोविज्ञान के प्रश्न आयेंगे. ऐसे में हम मनोविज्ञान के प्रश्नों के लिए अभ्यास सेट लेकर आये है इनके माध्यम से आप मनोविज्ञान  के भाग को कवर कर सकेंगे.  यहाँ पर आपको मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे है.



REET Mains Exam Psychology Practice Set-1
1/15 1. अधिगम का सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धान्त निम्न में से किसने प्रतिपादित किया?(1) बी.एफ. स्किनर(2) सी.एल. हल(3) ई.एल. थॉर्नडाइक(4) आई.पी. पावलॉव2/15 2. सक्रिय-अनुक्रिया अनुबंधन सिद्धान्त के अन्तर्गत अधिगम सम्बन्ध है(1) उद्दीपक-उद्दीपक(2) अनुक्रिया-उद्दीपक(3) उद्दीपक-अनुक्रिया(4) अनुक्रिया-अनुक्रिया


3/15 3 कार्यात्मक प्रतिबद्धता सिद्धान्त प्रक्रिया में मुख्य कारक निम्न में से कौन-सा है?(1) आकृतिकरण(2) पुनर्बलन(3) बर्हिगमन(4) स्वतः आपूर्ति4/15 Q अधिगम से सम्बन्धित मनोविज्ञान की विचारधाराओं एवं उनके प्रतिपादकों के जोड़े यहाँ दिए गए हैं। इंगित कीजिए कि कौनसा जोड़ा सही मिलान का नहीं है?(1) व्यवहारवाद-वाटसन एवं गुथरी(2) फेकल्टी मनोविज्ञान-बुल्फ एवं रीड(3) गेस्टाल्ट मनोविज्ञान-थॉर्नडाइक एवं अन्य(4) पुनर्बलन-हल एवं स्कीनर


5/15 (5) नीचे अधिगम के सिद्धान्तों और उनके प्रतिपादकों के जोड़े दिये गये हैं। इंगित कीजिए कि किस जोड़े का मिलान सही नहीं है?(1) अनुकूलन/अनुबंधन अनुक्रिया-बुल्फ एवं रीड(2) अन्तर्दृष्टि और सूझ का सिद्धान्त-वर्दीमर एवं कोहलर(3) उद्दीपन अनुक्रिया सिद्धान्त-थॉर्नडाइक एवं अन्य(4) पुनर्बलन सिद्धान्त-हल एवं स्किनर6/15 6. पावलॉव के अनुबंधन प्रयोग में केवल ध्वनि के उपस्थित करने पर होने वाली अनुक्रिया को कहते हैं(1) अनानुबंधित अनुक्रिया(2) अनुबंधित अनुक्रिया(3) अव्यक्त अनुक्रिया(4) अदृश्य अनुक्रिया


7/15 7. उपलब्धि अभिप्रेरणा है-(1) सफलता व असफलता को समान रूप से स्वीकारने की तत्परता(2) बिना विचारे जल्दबाजी में कार्य करने की प्रवृत्ति(3) चुनौतीपूर्ण कार्य करने में डटे रहने की प्रवृत्ति(4) असफलता से बचने की प्रवृत्ति8/15 8. महिला ने भोजन प्राप्त करने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया।’ इस खबर को …….. के आधार पर अच्छी तरह समझा जा सकता है।(1) मनोसामाजिक सिद्धांत(2) पुनर्बलित आकस्मिकताओं के सिद्धांत(3) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत(4) पदानुक्रमिक आवश्यकताओं के सिद्धांत


9/15 9. शिक्षार्थी फैशन शो को देखकर मॉडल्स का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं, इस प्रकार के अनुकरण को ……….कहा जा सकता है।(1) सामाजिक अधिगम(2) सामान्यीकरण ।(3) प्राथमिक अनुकरण(4) गौण अनुकरण10/15 10. विस्मरण का प्रयोग किसने स्वयं पर किये?(1) वर्दीमर(2) एबिंगहास(3) मैस्लो(4) हल


11/15 11. एक प्रोफेसर बी.एफ. स्कीनर के नियमों के आधार पर एक परीक्षण का निर्माण कर रहा है। सम्प्रत्यय जो कि इस परीक्षण में केन्द्र पर होगा वह है(1) सूझ-बूझ(2) अनुकरण(3) अस्तित्व का कारण(4) पुनर्बलन अनुसूचियाँ12/15 12. एक बच्चा किसी डॉक्टर को देखने पर ही भयभीत हो जाता है क्योंकि उसके पूर्व के अनुभव में डॉक्टर के इंजेक्शन की सूई दिये जाने से संबंध है, यह उदाहरण है(1) क्रिया प्रसूत अनुबंधन का(2) प्रयास एवं त्रुटि का(3) प्राचीन अनुबंधन का(4) सामाजिक अधिगम का


13/15 13. मनोवैज्ञानिक जो अपने अधिगम सिद्धांत में ‘लाइफ स्पेस’ को सम्बोधित करता है, वह है(1) थॉर्नडाइक(2) कोहलर(3) कुर्ट लेविन(4) स्किनर14/15 14. किस अधिगम मनोवैज्ञानिक ने बालअधिगम विकास में पुरस्कार को महत्व नहीं दिया है?(1) थॉर्नडाइक(2) पावलॉव(3) स्किनर(4) गुथरी


15/15 15. अनुबंधन की प्रक्रिया में प्रथम सोपान निम्नांकित में से कौनसा है?(1) उत्तेजना(2) आवृत्ति(3) सामान्यीकरण(4) इनमें से कोई नहीं Result:

RPSC first Grade Exam 2022:- School Management Questions Part-2

RPSC first Grade Exam 2022 Rajasthan GK Important Questions

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-3

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-2

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-1


Join Our Telegram Group

Leave a Comment