REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-1
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-1
जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 4 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-1
1/15 निम्नलिखित में से द्वंद्व समास का शब्द है -(A) रातों रात(B) आज-कल(C) दिन-दिन(D) वीरपुरुष2/15 शुद्ध वाक्य नहीं हैइनके वेतन से केवल दाल-रोटी हो जाती है।हिन्दी की शिक्षा अनिवार्य कर दी।गलियों को चौड़ा करना आवश्यक हो गया।हमें भोग बिलास पर धन नष्ट नहीं करना चाहिए।3/15 इनमें से किस वर्ग के सभी शब्द सही है -वाल्मीकि, दुरावस्थाअनुग्रहित, विद्यार्थीपर्वतीय, रवीन्द्रसहस्त्र, विशिष्ठ
4/15 निम्न में से कौनसा विकल्प गलत हैतत् + रूप – तद्रुप, सत् + भाव – सद्भावसत् + बुद्धि- सद्बुद्धि, सत् + भावना – सद्भावनाजगत् + माता – जगद्माता, सुहत् + नाश-सहूदनाथविद्युत + माला – विद्युन्माला, ऋक् + मंत्र – ऋमंत्र5/15 किस शब्द में कर्तृवाचक तद्धित प्रत्यय नहीं है -(A) घसेरा(B) गाड़ीवान(C) चिलमयी(D) विवशता6/15 ‘शायद कुएं में (कोई) छिपा हुआ है’, इस वाक्य में रेखांकित शब्द है(A) प्रश्नवाचक सर्वनाम(B) संबंधवाचक सर्वनाम(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम(D) निजवाचक सर्वनाम
7/15 जिस विकारी शब्द प्रयोग से हम किसी वस्तु के विषय में कुछ विधान करते है, उसे कहते है -(A) संज्ञा(B) सर्वनाम(C) क्रिया(D) विशेषण8/15 निम्नलिखित शब्दों के विलोमार्थक शब्द है – अर्पण, सात्विक, सदाचार, गृहस्थ(A) तर्पण, आत्विक, व्याभिचार, वानप्रस्थ(B) ग्रहण, तामसिक, दुराचार, सन्यास(C) ग्रहण, असात्विक, शिष्टाचार, जोगी(D) इनमें से कोई नहीं9/15 किस शब्द युग्म में सही अर्थ भेदनहीं है -(A) अपलक – एकटक, अपलोक – बदनामी(B) अवमर्ष – आलोचना, अवमर्श – सम्पर्क/स्पर्श(C) अगर – धूपबती, आगार – स्थान/घर(D) अलिक – मिथ्या, अलीक- ललाट
10/15 10. वह स्थान जो पृथ्वी, चंद्रमा, सूर्य आदि लोकों के मध्य स्थित है। वाक्य हेतु निम्न में से कौनसा शब्द उपयुक्त है(A) क्षितिज(B) अन्तरिक्ष(C) धौलोक(D) आकाशगंगा11/15 11. किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है -(A) लड़कियों ने माँ को देखा।(B) उससे बैठा नहीं जाता।(C) घोड़ा हिनहिनाता है।(D) यह काम तुम से ही संभव है।12/15 12. निम्न में से नित्य बहुवचन में प्रयुक्त होने वाला पद नहीं है -(A) प्राण(B) नियम(C) बाल(D) सोना
13/15 13. ‘अंगारे उगलना’ मुहावरे का सही अर्थ है(A) कठोर वचन कहना।(B) मुँह से अंगारे निकलना।(C) ज्वालामुखी फूट पड़ना।(D) आग का फैल जाना।14/15 14. यदि पदान्त इ, उ, ए, ष में से किसी वर्ण के परे में से कोई एक वर्ण हो तो …….. के स्थान पर क्रमश: ष्ठ, ष्ण, ट, ठहो जायेगा -(A) स्न्, स्थ, थ्, त्(B) ष्ठ, वण, द्,(C) स्थ्, स्न्, प्, फ्(D) स्थ्, स्न्, त्, थ्
15/15 15. ‘बिम्बौष्ठ’ और ‘पूर्वोपनिवेशिक’ का सही संधि विच्छेद होगा -(A) बिम्ब + ओष्ठ और पूर् + औपनिवेशिक(B) बिम्ब + औष्ठ और पूर्व + औपनिवेशिक(C) बिम्ब + ओष्ठ और पूर्व + औपनिवेशिक(D) बिम्ब + औष्ठ और पूर् + औपनिवेशिक Result:
REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-1 के बारे में कमेंट करके जररू बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी और अगर आपको इसमें कुछ और सुझाव देने हैं तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है, अगर आपको आपका रिजल्ट नहीं शो हुआ है तो आप पूरे प्रश्न अटेंड कीजिय
धन्यवाद
- Reet Mains (3rd Grade Teacher) Exam Date 2023 : राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित
- REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-24
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-2
- REET Mains Exam 2023 Rajasthan GK Test Seires-1
Qustion ki 30kro or rank wala systm kro