सिंधु सभ्यता वैदिक काल एवं जैन धर्म के महत्त्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न
सिंधु सभ्यता वैदिक काल एवं जैन धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न ( रीट एवं सेकंड ग्रेड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी MCQ) for Second Grade and REET 2022 Important Questions for Rajasthan Exams 2022
यहां पर आपको भारत के इतिहास के सिंधु सभ्यता वैदिक काल एवं जैन धर्म विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न ( रीट एवं सेकंड ग्रेड प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी MCQ) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट रूप में उपलब्ध करवाए जा रहे है, यह प्रश्न आपके REET, CTET, Gram Sewak, patwari, LDC, RPSC, RBSE REET, Second Grade Teacher Exam. जैसी प्रतियोगिता परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे
यहाँ पर उपलब्ध कराए गए प्रश्न पुनर्जागरण एवं सामाजिक सुधार से संबंधित टॉपिक से लिए गए हैं जो आपसे आशा करते हैं कि आप इन प्रश्नों का अच्छी तरीके से अभ्यास कर पाएंगे और अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अच्छी तरीके से जारी रख सकेंगे । पुनर्जागरण एवं सामाजिक सुधार विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न
1/29 शोर्तुगुई किस देश में है ?(a) भारत(b) पाकिस्तान(c) अफगानिस्तान(d) तिब्बत2/29 निम्नलिखित में से कौनसी धातु हड़प्पा सभ्यता में नहीं पाई गई ?(a) सोना(b) ताम्बा(c) चांदी(d) लोहा3/29 सिन्धु सभ्यता की अर्थव्यवस्था निर्भर थी-(a) कृषि(b) व्यापार(c) मिट्टी के(d) बढ़ईगिरी
4/29 निम्न में से कौनसा सिन्धु घाटी सभ्यता का एक बंदरगाह माना जाता है ?(a) हड़प्पा(b) लोथल(c) रोपड़(d) बनावली5/29 लोथल नामक स्थान पर निम्नोक्त सभ्यताओं में से किसका जहाजी मालघाट था?(a) सिन्धु घाटी(b) मेसोपोटामिया(c) मिस्र(d) फारसी6/29 विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहाँ मिला था ?(a) हड़प्पा(b) लोथल(c) चन्हूदडो(d) मोहनजोदड़ो
7/29 मोहनजोदड़ो का सबसे बड़ा भवन कौनसा था ?(a) विशाल स्नानागार(b) धान्यागार(c) सस्तंभ हॉल(d) दो मंजिला भवन8/29 सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे उत्तरी स्थल कौनसा(a) मांडा(b) चन्हूदड़ो(c) दैमाबाद(d) आलमगीरपुर9/29 स्टेडियम के साक्ष्य कहाँ से मिले है ?(a) लोथल(b) धौलावीरा(c) रंगपुर(d) बनावली
10/29 कास्य की नर्तकी की प्रतिमा कहाँ मिली थी ?(a) हड़प्पा(b) मोहनजोदड़ो(c) लोथल(d) रंगपुर11/29 ‘वेद’ शब्द का अर्थ है -(a) ज्ञान(b) बुद्धिमता(c) कुशलता(d) शक्ति12/29 किन तीन वेदों को संयुक्त रूप से वेदत्रयी कहा गया है -(a) ऋग्वेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद(b) ऋग्वेद, सामवेद, अथर्ववेद(c) ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद(d) यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद
13/29 आर्य जातियों की प्राचीनतम बस्ती कहाँ थी?(a) उत्तर प्रदेश(b) बंगाल(c) सप्त सिंधु(d) दिल्ली14/29 प्रसिद्ध गायत्री मंत्र’ कहाँ से लिया गया है -(a) यजुर्वेद(b) अथर्ववेद(c) ऋग्वेद(d) सामवेद15/29 भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है -(a) ऋग्वेद से(b) मत्स्य पुराण से(c) भगवत्गीता से(d) मुण्डकोपनिषद् से
16/29 ऋग्वैदिक काल में हल की रेखा कहलाती थी?(a) सीता(b) पार्वती(c) रेखा(d) सरस्वती17/29 . निम्नलिखित में से कौन-सा वेद प्राचीन है?(a) सामवेद(b) यजुर्वेद(c) अथर्ववेद(d) ऋग्वेद18/29 ऋग्वेद में सबसे प्राचीन नदी का जिक्र था -(a) सरस्वती(b) गंगा(c) यमुना(d) सिन्धु
19/29 मैक्समूलर के अनुसार आर्य कहाँ से आये थे -(a) मध्य एशिया(b) तिब्बत(c) उत्तरी ध्रुव(d) दिल्ली20/29 ‘ऋग्वेद’ में कितने मंडल है -(a) 8(b) 10(c) 14(d) 1621/29 प्राचीन भारत का प्रसिद्ध वह शासक कौन था, जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपना लिया था?(a) समुद्रगुप्त(b) बिंदुसार(c) चन्द्रगुप्त मोर्य(d) अशोक
22/29 आजीवक सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?(a) उपाली(b) आनंद(c) मक्खली गोशाल(d) राघुलोभद्र23/29 महावीर ने ……. में निर्वाण प्राप्त किया था?(a) 468 ई.पू.(b) 590 ई.पू.(c) 527 ई.पू.(d) 546 ई.पू.24/29 वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाण कहाँ प्राप्त किया?(a) पावा पुरी(b) सारनाथ(c) वैशाली(d) श्रवणबेलगोला
25/29 जैन धर्म का पहला तीर्थंकर किसे माना जाता है?(a) पार्श्वनाथ(b) महावीर स्वामी(c) ऋषभदेव(d) अजितनाथ26/29 भारत में जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक कौन है?(a) गौतम(b) महावीर(c) चन्द्रगुप्त(d) अशोक27/29 जैनवाद में पूर्ण ज्ञान को निम्न रूप में उल्लिखित किया गया -(a) जिन(b) रत्न(c) कैवल्य(d) निर्वाण
28/29 पार्श्वनाथ का प्रतीक था -(a) वृषभ(b) सर्प(c) गज(d) अश्व29/29 महावीर स्वामी की पुत्री का नाम था -(a) त्रिशला(b) यशोदा(c) प्रियदर्शनी(d) आम्रपाली Result:
सिंधु सभ्यता वैदिक काल एवं जैन धर्म विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न के माध्यम से भारत के इतिहास के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
सिंधु सभ्यता, वैदिक काल, जैन धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए
मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट दोनों लेवल के लिए
Rajasthan Geography TEST-11 राजस्थान की नदियाँ और झीलें
संस्कृत टेस्ट-20 रीट दोनों लेवल के लिए उपयोगो प्रश्नों का निशुल्क टेस्ट
Raj GK Test 20 क्लिक करे फ्री टेस्ट के लिए
Raj GK Test 18 क्लिक करे फ्री टेस्ट के लिए