Rajasthan Geography TEST-11 राजस्थान की नदियाँ और झीलें

 Rajasthan Geography Quiz-11 राजस्थान की नदियाँ और झीलें  Rajasthan Bhugol Free Test, भूगोल ऑनलाइन टेस्ट, GEOGRAPHY ONLINE TEST IN HINDI (भूगोल क्विज) 


Rajasthan Geography Quiz-11 राजस्थान की नदियाँ और झीलें

 Rajasthan Geography Quiz-11  राजस्थान की नदियाँ और झीलें  सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजथान भूगोल  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 20 Rajasthan Geography Quiz-9 के बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “Rajasthan Geography Quiz-9” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Rajasthan Police  आदि। इस खंड में हम हिंदी में राजस्थान के भूगोल के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। 


Rajasthan Geography Quiz-11  के माध्यम से भारत के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.

1/24 जयसमंद झील के बारे में सत्य कथन है? (i) इसका निर्माण गोमती नदी पर बाँध बना के कराया गया था। (ii) इसको ढेबर झील के नाम से भी जाना जाता है। (iii) यह राजस्थान की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील है।(1) केवल (i) सत्य है(2) केवल (ii) सत्य है(3) (i), (ii), (iii) सत्य हैं(4) कोई भी सत्य नहीं है2/24 राजसमंद झील के बारे में सत्य कथन है (i) इस झील का निर्माण 1662 में करवाया गया। (ii) इस झील के किनारे नौ चौकी है जहाँ मेवाड़ का इतिहास हिंदी में अंकित हैं।(1) केवल (i)(2) केवल (ii)(3) दोनों(4) दोनों में से कोई नहीं3/24 तालाबशाही कहाँ स्थित है?(1) जयपुर(2) जोधपुर(3) धौलपुर(4) भरतपुर


4/24 निम्न में से कौनसी बनास की सहायक नदियाँ हैं? (i) बेडच (ii) कोठारी (iii) खारी (iv) बाण्डी (v) धुंध (vi) मोरेल(1) केवल (i), (ii) और (iii)(2) केवल (iii), (iv) और (v)(3) केवल (v), (vi)(4) सभी5/24 8. मेज नदी के बारे में सत्य कथन है? (i) इस नदी का उदगम भीलवाड़ा जिले से होता है। (ii) यह अंत में लाखेरी के निकट चम्बल से मिल जाती है।(1) केवल (i) सही है(2) केवल (ii) सही है(3) दोनों सही हैं(4) दोनों गलत हैं6/24 9.साबरमती नदी के बारे में सत्य कथन है? (i) इसका उदगम उदयपुर के दक्षिण पश्चिम से होता है। (ii) प्रारम्भ में यह वाकल नदी के नाम से जानी जाती है।(1) केवल (i)(2) केवल (ii)(3) दोनों(4) दोनों में से कोई नहीं


7/24 10. निम्न में से कौनसीअरब सागर में गिरने वाली नदियों में से नहीं है? (i) लूणी (ii) माही (iii) साबरमती (iv) बाणगंगा (v) बापणी (vi) पार्वती(1) केवल (i), (ii) और (iii)(2) केवल (ii), (iii) और (iv)(3) केवल (iv), (v) और (vi)(4) सभी अरब सागर में गिरने वाली नदियां है।8/24 11. निम्न में से कौनसी काली सिंध की सहायक नदी नहीं है (i) परवन (ii) उजाड़ (iii) निवाज (iv) आहू (v) चाप (vi) मोरेन(1) केवल (iv), (v), (vi)(2) केवल (i), (ii), और (iii)(3) केवल (vi)(4) केवल (iv) और (v)9/24 12. आहड़ नदी का नाम उदयसागर के बाद हो जाता है?(1) माही(2) जाखम(3) सोम(4) बेड़च


10/24 13. राजस्थान में प्रवाह कितने रूपों में पाया जाता है?234511/24 14. निम्न में से कौनसी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है?(1) चम्बल(2)बनास(3) माही(4) साबरमती12/24 16. घग्घर नदी के बारे में सत्य कथन है-(i) इस नदी को मृत नदी भी कहा जाता है। (ii) इस नदी के तल को स्थानीय भाषा में नाली भी कहा जाता है।(1) दोनों कथन सही हैं।(2) दोनों कथन गलत हैं।(3) केवल एक सत्य है।(4) केवल दो सत्य है।


13/24 17. लूनी नदी के संदर्भ में निम्न में से असत्य कथन को पहचानिए(1) लूनी में सबसे मिलने वाली सहायक नदी सागरमती व सबसे अन्त में सागी मिलती है।(2) लूनी में दांयी ओर से मिलने वाली एकमात्र सहायक नदी जोजड़ी है।(3) जालौर जिले में लूनी नदी के बाढ़ क्षेत्र को नेड़ा (रेल) कहते है।(4) इनमें से कोई नहीं14/24 18. मृत नदी के नाम से मशहूर नदी जिसके पाट क्षेत्र को नाली कहते है?(1) घग्घर(2) माही(3) लूनी(4) गम्भीरी


15/24 19. आंतरिक प्रवाह वाली नदियाँ है? (i) माहीx (ii) कांतली (ii) साबी (iv) गम्भीरी(1)(i), (ii), (iii) और (iv)(2) (ii), (iii) और (iv)(3) (i) और (iv)(4) (ii) और (iii)


16/24 20. निम्नांकित में से कौनसी नदी बंगाल की खाड़ी के अपवाह तंत्र से सम्मिलित नहीं है?(1) पार्वती नदी(2) परवन नदी(3) सीप नदी(4) अनास नदी17/24 21. स्थानीय भाषा में मसूरदी के नाम से किस नदी को जाना जाता है?(1) काकनेय(2) घग्घर(3) कांतली(4) रूपारेल18/24 22. वह नदी जो राजस्थान में दक्षिण में प्रवेश करने के उपरांत पश्चिम की ओर बहती हुई पुनः दक्षिण की ओर मुड़ जाती है?(1) माही(3) चम्बल(2) काली सिंध(4) लूनी


19/24 23. राजस्थान के किस नदी बेसिन में अधिकतम बीहड़ भूमि पायी जाती है-(1) चम्बल(2) माही(3) लूनी(4) बनास20/24 24. मालपुरा-करौली का मैदान है?(1) माही बेसिन का(2) बाणगंगा बेसिन का(3) चम्बल बेसिन का(4) बनास बेसिन का


21/24 25. निम्न में से कौनसा नदी बेसिन राजस्थान के पूर्वी मैदानी प्रदेश का भाग नहीं है?(1) बनास-बाणगंगा बेसिन(2) चम्बल बेसिन(3) माही बेसिन(4) लूनी बेसिन22/24 26. राजस्थान के गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में विस्तृत घग्घर का मैदान ‘दोआब मैदान’ किन नदियों के निक्षेपण से बना है?(1) घग्घर और बनास नदियों द्वारा(2) जवाई और सूकड़ी नदियों द्वारा(3) घग्घर और सतलज नदियों द्वारा(4) बनास और बाणगंगा नदियों द्वारा23/24 27. बनास नदी किस जिला समूह से गुजरती है?(1) चित्तौड़गढ़ – भीलवाड़ा – अजमेर – टोंक(2) उदयुपर – भीलवाड़ा – चित्तौड़गढ़ – टोक(3) उदयपुर – चित्तौड़गढ़ – टोंक – सवाई माधोपुर(4) इनमें से कोई नहीं


24/24 28. चम्बल नदी किस जिले में नहीं बहती है?(1) कोटा(2) बारां(3) सवाई माधोपुर(4) करौली Result:

यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Leave a Comment