REET 2022: Hindi Model Test Paper-1 रीट के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पत्र
REET 2022: Hindi Model Test Paper-2 रीट परीक्षा के लिए उपयोगी प्रश्न , सामान्य हिंदी के प्रश्न, General Hindi For All Exams, Hindi Grammar Important MCQ for All Exams.
REET 2022: Hindi Model Test Paper-2 हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट एवं ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा के लिए प्रतियोगीता परीक्षा की दृष्टि से हिंदी बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण के बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें।
इस पोस्ट के REET 2022: Hindi Model Test Paper-2 विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, LDC, VDO Mains, Rajasthan Police, S.I. Second Grade Teacher CTET, UPTET, HPTET आदि।
1/30 कौनसा शब्द है, जिसमें उपसर्ग व प्रत्यय दोनों नहीं हैं ?प्रतियोगिताअस्वाभाविकउपव्याख्याओंशिष्टताExplanation: शिष्टता में उपसर्ग नहीं है सिर्फ प्रत्यय है2/30 कौनसा शब्द पुल्लिंग नहीं है?झल्लाहटतर्कअतिथिबचपनExplanation: झल्लाहट स्त्रीलिंग का शब्द है3/30 सही विलोम शब्द नहीं है?दंड – पुरस्कारस्वाभाविक – अस्वाभाविकबड़ा – लघुअंधकार – प्रकाशExplanation: बड़ा- छोटा
4/30 कौनसे शब्द का संधि विच्छेद सही नहीं है?स्वेच्छा – स्व + इच्छासंस्कार – सम् + कारव्यवहार – वि + अवहारशिष्टता- शिष्ट + ताExplanation: शिष्टता में संयोग है संधि नहीं है5/30 हमारी दया के कण के लिए हाथ फैला देता हैं। हाथ फैला देता हैं पद में पदबंध कौनसा है?संज्ञा पदबंधसर्वनाम पदबंधविशेषण पदबंधक्रिया पदबंध6/30 बहुवचन शब्द कौनसा है?जनतारामायणबुढ़ापाप्राणExplanation: जनता शब्द एकवचन है
7/30 तत्पुरुष समास का उदाहरण कौनसा नहीं है?मृगछौनारसोईघरशाखामृगजन्मांधExplanation: शाखामृग में बहुव्रीही समास होता है8/30 कौनसा शब्द कमल का पर्यावयवाची नहीं है?जलजातअंबुजनीरदसरोजExplanation: नीरद- बादल का पर्याय है9/30 कौनसा शब्द अशुद्ध है?व्यावहारिकपूज्यनीयउपर्युक्तमिष्टान्नExplanation: पूजनीय शुद्ध होता है
10/30 ‘वह कौनसा मनुष्य हैं, जिसने कभी झूठ न बोला हो।’ में कौनसा वाक्य है?सरल वाक्यसंयुक्त वाक्यमिश्र वाक्यये सभी11/30 ‘मोक्ष प्राप्ति की अभिलाषी/इच्छुक के लिए वाक्यांश के लिए एक शब्द कौनसा सही है?मुमुक्षामुमूर्षामुमुक्षुमोक्षक12/30 ‘बरस पड़ना मुहावरे का सही अर्थ क्या है?वर्षा होना।प्रेम करना।सम्मान देना।अत्यधिक क्रोधित होना।
13/30 ‘सोहन क्रिकेट खेल रहा था’ वाक्य को सामान्य भूतकाल में परिवर्तित करो?सोहन ने क्रिकेट खेला था।सोहन ने क्रिकेट खेला।सोहन ने क्रिकेट खेला होगा।सोहन क्रिकेट खेलता हैं।Explanation: कर्ता+धातु+आ/ए/ई/चुका/चुके/ चुकी/या/ये/यी होते है वहां सामान्य भूतकाल होता है14/30 किसी के कहे हुए कथन को ज्यों का त्यों लिखने में कौनसे चिह्न का प्रयोग किया जाता है?लाघव चिह्नविस्मयादिबोधकविस्मरण चिह्नउद्धरण चिह्न15/30 अव्यय और सर्वनाम किसमें सही है?पर, क्योंकिंतु, कबबल्कि, कहाँलेकिन, किस
16/30 मूल्यांकन की प्रक्रिया है?उद्देश्यों की उपलब्धि के विस्तार का निर्धारण।परिणामों की गुणवत्ता व मूल्यों का निश्चय करना।अनुदेशन के परिणामों की तुलना करना।उपर्युक्त सभी।17/30 जब छात्र शिक्षक की भाषा का अनुकरण करें, तो उसे कहते हैं?अनुकरण का सिद्धांत।पुर्नबलन का सिद्धांत।क्रियाशीलता का सिद्धांतप्रयत्न का सिद्धांत।18/30 उच्च प्राथमिक स्तर (6-8) पर व्याकरण सिखाने की किस विधि को आप सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानते हैं?आगमन विधिनिगमन विधिपाठ्य पुस्तक विधिसूत्र विधि
19/30 उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा आकलन की दृष्टि से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण उदाहरण है?लिखित परीक्षासाक्षात्कारअवलोकनजाँच सूची20/30 उपचारात्मक शिक्षण का आधार क्या है?पाठ्य – पुस्तकव्याख्यान परीक्षणनिदानात्मक शिक्षणकोई भी नहीं21/30 सस्वर वाचन के कितने भेद है?3425
22/30 दृश्य सामग्री कौनसी नहीं है?चित्रचलचित्रपत्र-पत्रिकाएंचित्र विस्तारक23/30 कविता में शिक्षण की मनोवैज्ञानिक विधि कौनसी है?व्याख्या विधिव्यास विधिगीत प्रणालीकोई नहीं24/30 मूल्यांकन निर्णय व विश्लेषण की प्रक्रिया हैं, जो विद्यार्थियों से प्राप्त सूचनाओं से निकाली जाती हैं। सर्वप्रथम मूल्यांकन का अर्थ “निर्णय विश्लेषण” माना कथन किसका है?क्लार्क व स्टारबाइनिंग एंड बाइनिंगराइनस्टोनकोई भी नहीं
25/30 भाषा शिक्षण का सामान्य सिद्धांत कौनसा है?रुचि जागृत करने का सिद्धांत।प्रेरणा का सिद्धांत।व्यावहारिक ज्ञान का सिद्धांत।ये सभी।26/30 कहानी शिक्षण का उद्देश्य है?कल्पनाशक्ति का विकास करना।छात्रों में सृजनात्मक शक्ति का विकास करना।छात्रों में चारित्रिक गुणों का विकास होता हैं।ये सभी।27/30 छात्रों के शब्द-भंडार में सबसे अधिक वृद्धि होती है ?श्रवण कौशलउच्चारण कौशलपढ़ना कौशललिखना कौशल
28/30 पाठ्य पुस्तकों की आवश्यकता क्यों है?शिक्षक का मार्गदर्शन करती है।इनमें अनेक सूचनाओं का संग्रह है।अर्जित ज्ञान का स्थायीकरण होता है।ये सभी।29/30 मनोवैज्ञानिक शिक्षण सूत्र कौनसा है?अमूर्त से मूर्तनिगमन से आगमनज्ञात से अज्ञातअज्ञात से ज्ञात30/30 ‘साहचर्य विधि’ के प्रवर्तक कौन है?मैडम मारिया मोटेसरीअरस्तुप्लेटोकोई भी नहीं
Result:
Hindi Test-4
Hindi Test-3
Hindi Test-2
- REET 2022: Hindi Model Test Paper-2 के बारे में बताये के आपको केसा लगा
- अगर आप हमारे सभी टेस्ट देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर नियमित विजिट करे
- आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर भी जुड़ सकते है और अपनी राय दे सकते है
- किसी भि प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में कमेट करे.
Telegram group join karne ke liye click kare
RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE
Bahut acha test he 🙏🏽🙏🏽
Bht but acha test tha
Nice टेस्ट था
Nice test sir jii
Too Good