Rajasthan Geography Quiz-4 राजस्थान के खनीज

 Rajasthan Geography Quiz-4,  Rajasthan ke khanij Test, राजस्थान के खनीज,  Rajasthan Bhugol Free Test, भूगोल ऑनलाइन टेस्ट| GEOGRAPHY ONLINE TEST IN HINDI (भूगोल क्विज)  राजस्थान के खनीज 

Rajasthan Geography Quiz-4  राजस्थान के खनीज, Rajasthan ke Khanij Important Questions.   

Rajasthan Geography Quiz-4 राजस्थान के खनीज सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजथान भूगोल  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 30 Rajasthan Geography Quiz-3 के बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “Rajasthan Geography Quiz-4” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Rajasthan Police  आदि। इस खंड में हम हिंदी में राजस्थान के भूगोल के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। Rajasthan Geography Quiz-4



Rajasthan Geography Quiz-4
1/23 राज्य की खनिज नीति 2015 के अनुसार राज्य में कितने प्रकार के खनिज पाए जाते हैं ?79897888Explanation: राज्य की खनिज नीति 2015 के अनुसार राज्य में 79 प्रकार के खनिज पाए जाते है जिसमे से 57 प्रकार के खनिजों का दोहन किया जाता है।2/23 जास्पर , वोलेस्टोनाइट व गार्नेट (जेम) का देश में एकमात्र उत्पादक राज्य है ?महाराष्ट्रराजस्थानबिहारउड़ीसाExplanation: राजस्थान में सर्वाधिक उपलब्ध खनिज राॅक फास्फेट है। राजस्थान सीसा एवं जस्ता अयस्क, सेलेनाईट और वॉलेस्टोनाइट का एकमात्र उत्पादक राज्य है।


3/23 निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में राजस्थान प्रथम स्थान पर है ?चांदी- सोनाफ्लोराइटजिप्सम , रॉकफॉस्फेटसीसा और जस्ताExplanation: सीसा और जस्ता उत्पादन और भण्डारण की दृष्टि से राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है | भारत में 95 प्रतिशत सीसे व जस्ता का भण्डार व उत्पादन राजस्थान में चितौड़, राजसमन्द, भीलवाड़ा तथा उदयपुर जिलों में होता है।4/23 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कब नई राष्ट्रीय खनिज नीति 2019 को मंजूरी दी ?28 फरवरी 201928 मार्च 20192 मार्च 20202 फरवरी 2020


5/23 सितंबर 2020 में राज्य के किस जिले में यूरेनियम के भंडार मिले ?जोधपुरबाड़मेरसीकरचूरूExplanation: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला उपखंड के गांव रोयल और सुहागपुरा इलाके देश को नई दिशा देने की ओर अग्रसर हैं। यहां पर यूरेनियम का भंडार मिला है।6/23 पोटाश के भंडार मिले हैंगंगानगर एवं हनुमानगढ़नागौर एवं चूरूगंगानगर एवं नागौरचूरू एवं हनुमानगढ़Explanation: भारतीय भूविज्ञान सर्वेक्षण (जीएसआई) ने वर्ष, 74 से 92 तक बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर बेल्ट में खनिज पोटाश की खोज की थी।


7/23 राज्य के खान व भू विज्ञान विभाग ने किन जिलों में सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के भंडारों की खोज की है ?जैसलमेरनागौरझुंझुनूंउपयुक्त सभीExplanation: राज्य सरकार के खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने जैसलमेर, नागौर और झुझुंनू में सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन के 15.30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 716 मीलियन टन भण्डार की खोज कर चार ब्लॉक विकसित किए हैं।


8/23 देश का तीसरा व राजस्थान का प्रथम क्रेटर जो उल्कापिंड के टकराने से बना है किस जिले में स्थित है ?कोटाबूंदीबारांझालावाड़Explanation: राजस्थान के बारां जिले में वैज्ञानिकों और पर्यटकों के लिए कौतूहल के साथ आकर्षण का केंद्र रहे रामगढ़ क्रेटर के बारे में विशेषज्ञों का दावा है कि यह उल्का पिंड गिरने से ही बना है।9/23 राजस्थान में लिग्नाईट कोयला उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र है ?पलाना , मेड़ताबरसिंहसर , कपूरड़ी , मेड़तापालना , कपूरड़ी , सोनूउक्त में से कोई नहींExplanation: प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकोनर, नागौर, जालौर और पाली जिले में लिग्नाइट खनिज के प्रचुर भंडार उपलब्ध हैं. प्रदेश के इन 6 जिलों के 62 ब्लॉक्स में 5703 मिलियन टन लिग्लाइट खनिज की मात्रा मौजूद है. इनमें सबसे ज्यादा लिग्नाइट की मात्रा बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले में मिली है.10/23 राजस्थान में खेरवाड़ा में कौन सा खनिज निकलता है?चूना पत्थरसीसा- जस्ताबॉक्साईडसोनाExplanation: यह सीमेंट उधोग, इस्पात व चीनी परिशोधन में काम आता है। यह राजस्थान में पाये जाने वाला सर्वव्यापी खनिज है। चूना पत्थर तीन प्रकार का होता है।


11/23 राजस्थान में निम्न में से कौनसा जिला “फेल्सपार ” का अधिकतम उत्पादन करता है ?जयपुरपालीसीकरअजमेर12/23 खनिज खान गलत युग्म हैजिप्सम- पलानागुलाबी संगमरमर – बारबरमलतामड़ा -राजमहलयूरेनियम- कूराड़िया


13/23 चांदमारी ताम्र परियोजना राजस्थान के किस जिले में कार्यरत हैंदोसाझुंझुनूचित्तौड़गढ़पालीExplanation: खेतड़ी कॉपर कॉम्पलेक्स, झुंझुनूं (राजस्थान) में HCL की तांबा उत्पादन इकाई है। चांदमारी ताम्र परियोजना राजस्थान के झुंझुनू जिले में कार्यरत है।14/23 जिलों का कौन सा वर्ग एस्बेटॉस खनिज के लिए जाना जाता है ?उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुरउदयपुर, डूंगरपुर, अजमेरडूंगरपुर ,टोंक ,भीलवाड़ाजयपुर, सीकर ,नागौर15/23 राजस्थान को किस खनिज पर एकाधिकार प्राप्त है ?लौह खनिजक्रोमियमजस्तामैग्नीजExplanation: राजस्थान में सर्वाधिक उपलब्ध खनिज राॅक फास्फेट है। राजस्थान जास्पर,बुलस्टोनाइट व गार्नेट का समस्त उत्पादन का एक मात्र राज्य है। सीसा जस्ता, जिप्सम, चांदी,संगमरमर,एस्बेसटाॅस,राॅकफास्फेट,तामड़ा, पन्ना, जास्पर, फायरक्ले,कैडमियम में राजस्थान का एकाधिकार है।


16/23 पेट्रोलियम के उत्पादन में देश में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?पहलादूसरातीसराचौथा17/23 राजस्थान में पाए जाने वाले खनिज जैसे जिप्सम, रॉक फास्फेट और पाइराइट किस निर्माण में आवश्यक हैं ?रासायनिक उर्वरकसीमेंटदवाइयांचीनी


18/23 कौन सा खनिज उर्वरकों के उत्पादन में काम में लिया जाता है ?मुल्तानी मिट्टीघीया पत्थरजिप्समडोलामाइट


19/23 राजस्थान में खनिजों के बारे में सत्य हैदेश का 90% से ज्यादा जिप्सम का उत्पादन राजस्थान में होता हैजिप्सम उत्पादन में नागौर जिला अग्रणी हैगार्नेट (रत्न श्रेणी )जैस्पर एवं वोलेस्टोनाइट के उत्पादन में राजस्थान का एकाधिकार हैउपर्युक्त सभी सही है20/23 डेगाना किस खनन के लिए जाना जाता हैलौह अयस्कटंगस्टनकोयलातांबा21/23 राज्य में यूरेनियम प्राप्त होता हैउमरा उदयपुरभद्रावन पालीभीतवाड़ा पालीसलादीपुरा सीकरExplanation: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला उपखंड के गांव रोयल और सुहागपुरा इलाके देश को नई दिशा देने की ओर अग्रसर हैं। यहां पर यूरेनियम का भंडार मिला है।22/23 जैम गारनेट निम्न में से सर्वाधिक किस जिले में मिलता है ?टोंककोटानागौरदौसा


23/23 नागाणा( बाड़मेर) गांव का संबंध है ?प्राकृतिक गैस की खोजस्टील ग्रेड चूने के पत्थर के भंडारणखनिज तेलपवन ऊर्जा परियोजना Result:

Rajasthan Geography Quiz-4  के माध्यम से भारत के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे. 

यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


मनोविज्ञान Test-24 के लिए क्लिक करे


मनोविज्ञान Test-23 के लिए क्लिक करे

2 thoughts on “Rajasthan Geography Quiz-4 राजस्थान के खनीज”

Leave a Comment