PSYCHOLOGY TEST-23 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न

 

PSYCHOLOGY TEST-23 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए REET 2022 & SECOND GRADE 2022 के लिए

PSYCHOLOGY TEST-23 | मनोविज्ञान टेस्ट-23 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 

PSYCHOLOGY TEST-23  (PSYCHOLOGY)  मनोविज्ञान शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से मनोविज्ञान  का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 15 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “ PSYCHOLOGY TEST-23 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि। इस खंड में हम हिंदी में PSYCHOLOGY के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। PSYCHOLOGY TEST-23



1/20 अभिवृत्ति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?यह मनुष्य के एक प्रकार की भावना हैयह जन्मजात नहीं होती बल्कि अर्जित की जाती हैयह परिवर्तित हो सकती हैइस पर बुरे पर्यावरण का प्रभाव नहीं पड़ता है


2/20 नामांकन बढ़ाने, उनकी उपस्थिति बनाए रखने एवं बच्चों का पोषण स्तर सुधारने हेतु प्राथमिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पोषण सहयोग कार्यक्रम कब शुरू किया गया?4 जून 201526 जनवरी 20082 अक्टूबर 200515 अगस्त 1995


3/20 अधिगम का कौन सा सिद्धांत व्यवहारवाद और समग्रवाद का अनोखा मिश्रण है?उद्दीपन- परिवर्तन सिद्धांतव्यवस्थित व्यवहार सिद्धांतचिन्ह पूर्णाकार सिद्धांतअंतर्दृष्टि सिद्धांत4/20 स्मिथ ने शिक्षण की त्रिध्रुवी प्रक्रिया में कार्यवाहक किसे माना है?अभिभावकशिक्षकशिक्षार्थीपाठ्यक्रम


5/20 निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्तित्व आकलन की प्रक्षेपण विधि से संबंधित है?कहानी रचनाप्रश्नावलीजीवन इतिहाससाक्षात्कार6/20 मनोसामाजिक सिद्धांत निम्नलिखित में से किस पर बल देता है?क्रिया प्रसूत सक्रिय अनुबंधनक्रिया प्रसूत सक्रिय अनुबंधनक्रिया प्रसूत सक्रिय अनुबंधनउधम के मुकाबले में हीनता स्तर


7/20 परीक्षा में तनाव निष्पत्ति को प्रभावित करता है, यह तथ्य निम्नलिखित में से किस प्रकार के संबंध को स्पष्ट करता है?संज्ञान- भावनातनाव- विलोपनतनाव- विलोपनसंज्ञान- प्रतियोगिता8/20 कौन सा अधिगम वक्र धनात्मक और ऋणत्मक दोनों वक्र का संयोजन है?S के आकार का अधिगम वक्र/ अवग्रहास वक्रनतोदर वक्रउन्नतोदरऋणात्मक व उन्नतोदर


9/20 आज बच्चे साथ साथ जो कर सकते हैं वह कल अकेले कर सकते हैं, यह कथन किसका है?वाइगोत्सकीस्किनरसिगमंड फ्रायडवाटसन


10/20 समायोजन एक अधिगम प्रक्रिया है, यह कथन किसका है?वाइगोत्सकीस्किनरसिगमंड फ्रायडसिगमंड फ्रायड


11/20 दुश्चिंता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?वाइगोत्सकीस्किनरसिगमंड फ्रायडवाटसन12/20 दुश्चिंता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?वाइगोत्सकीस्किनरसिगमंड फ्रायडवाटसन


13/20 हम जो कुछ भी करते हैं फिर व्यक्तित्व है, यह कथन किसका है?वाइगोत्सकीसिगमंड फ्रायडवाटसनस्किनर


14/20 बच्चों हेतु वेश्लर बुद्धि मापनी के किस परीक्षण में संख्याओं को बढ़ते क्रम में प्रस्तुत कर बालक को भी उसी क्रम में उल्टे क्रम में संख्याओं को दौहराने हेतु कहा जाता है?अंक विस्तारअंक गणितीयकूट संकेतनसदृश्यता15/20 अभिप्रेरणा सामान्य क्रियाकलापो का प्रभाव है जो प्राणी के व्यवहार को इंगित और निर्देशित करता है, यह परिभाषा किसने दी?जॉनसनगुडबनार्डउपरोक्त में से कोई नहीं


16/20 अभिप्रेरणा चक्र के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही क्रम में है?आवश्यकता, प्रबल प्रेरणा, उत्तेजना लक्ष्य उन्मुखी वयवहार, उपलब्धि उत्तेजना में कमीउत्तेजना, प्रबल प्रेरणा, आवश्यकता, उपलब्धि, लक्ष्य उन्मुखी वयवहार, उत्तेजना में कमीप्रबल प्रेरणा, आवश्यकता, उत्तेजना, लक्ष्य उन्मुखी वयवहार, उपलब्धि, उत्तेजना में कमीआवश्यकता, लक्ष्य उन्मुखी वयवहार, प्रबल प्रेरणा, उत्तेजना, उपलब्धि, उत्तेजना में कमी


17/20 गलत का चयन कीजिए-फ्रायड- लेंगिक प्रकारकैटल- 16 पी. एफयुंग- विश्लेषणात्मक मनोविज्ञानएडलर- मनोविक्षिप्तता


18/20 निम्नलिखित में से कौन सी शब्दावली प्राय: अभिप्रेरणा के साथ अन्त: बदलाव के साथ इस्तेमाल की जाती है?पुरुस्कारसंवेगआवश्यकताउत्प्रेरणा


19/20 एक पूर्व संक्रियात्मक स्तर के बच्चे की वह प्रवृत्ति जिसमें वह किसी परिस्थिति के सिर्फ एक पहलू पर ध्यान देता है और अन्य पहलुओं की उपेक्षा करता है को जीन पियाजे ने कहा-संरक्षणकेंद्रीकरणक्रमबद्धताअनुकूलन


20/20 सम्पूर्ण परिस्थिति का संगठन ही सीखना है, यह परिभाषा किसने दी?गेट्सकोहलरवुडवर्थइनमें से कोई नहीं Result:

PSYCHOLOGY TEST-23  के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment