रीट मुख्य परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्नों की सिरीज-3

रीट मुख्य परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न अभ्यास सिरीज-3| REET MAINS PSYCHOLOGY QUESTIONS SERIES| MANOVIGYAN QUESTIONS FOR REET MAINS EXAM 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न की जा चुकी है जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए जिसके साथ ही रीट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के आयोजन का इंतजार है सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित कराई जाएगी देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास लगभग 5 महीनों का समय शेष है जिसका उचित लाभ लेते हुए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है ताकि मुख्य परीक्षा अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई की जा सके. यहाँ पर हम आपके लिए रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न अभ्यास सिरीज-3 से जुड़े प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए I 

रीट मुख्य परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न अभ्यास सिरीज-3

0%
4 votes, 3 avg
1

                          www.gkrajasthan.in


Created on

REET 2022

REET Mains Exam Psychology Quiz-3

Click on Start Button for Start the Test

1 / 20

Category: Psychology REET Mains

 'आंगिकहीनता एवं हीनता मनोग्रंथि सम्प्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था ? 

2 / 20

Category: Psychology REET Mains

 एडलर ने जीवन शैली को एक प्रमुख नियंत्रक बल माना है। यह सम्प्रत्यय तुल्य है : 

3 / 20

Category: Psychology REET Mains

भोजन देखकर मुँह में लार (पानी) आना एक उदाहरण है

4 / 20

Category: Psychology REET Mains

 जो व्यक्ति क्रोधी चिड़चिड़े और उत्तेजनाशील होते हैं उनमें 

5 / 20

Category: Psychology REET Mains

व्यक्तित्व के आकारात्मक मॉडल (Topographical modal) का निर्माण किसने किया था ? 

6 / 20

Category: Psychology REET Mains

फ्रायड द्वारा प्रतिपादित मनोलैंगिक विकास के सिद्धांत की किस अवस्था में लड़का में मातृ-मनोग्रंथि तथा प्रत्येक लड़की में पितृ-मनोग्रंथि विकसित होता है ? 

7 / 20

Category: Psychology REET Mains

 फ्रायड द्वारा प्रतिपादित मनोलैंगिक विकास के सिद्धांत की निम्न अवस्थाओं में कौनसी अवस्थाएँ स्वतंत्र कामुकता क्षेत्र उत्पन्न करती है ? 1. मुखावस्था2. गुदावस्था 3. लिंग प्रधानावस्था 4.अव्यक्तावस्था 5. जनेन्द्रियावस्था सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से करे : 

8 / 20

Category: Psychology REET Mains

'बाधियाकरण चिन्ता' (Castratio 'anxiety) मनोलैंगिक विकास की किस अवस्था में उत्पन्न होती है ? 

9 / 20

Category: Psychology REET Mains

 सामान्य अनुकूलन संलक्षण (Geeral Adaptation Syndrome or GAS) सम्प्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है : 

10 / 20

Category: Psychology REET Mains

हम लोगों के समाज में मूलतः किस प्रकार के अभिप्रेरकों का संघर्ष सबसे अधिक पाया जाता

11 / 20

Category: Psychology REET Mains

किसी सामाजिक परिस्थिति में व्यक्ति द्वारा दूसरों के बारे में सोचने, भावात्मक अनुभव करने या व्यवहार करने के ढंग को कहा जाता है : 

12 / 20

Category: Psychology REET Mains

मस्तिष्क की सबसे छोटी संरचना जो सांवेगिक तथा अभिप्रेरित व्यवहार, भोजन करने, पानी पीने आदि दैहिक प्रक्रियाओं का नियमन करता है-

13 / 20

Category: Psychology REET Mains

रुढियुक्ति (Stereotype) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम वाल्टर लिपमैन ने 1922 में अपनी कौनसी पुस्तक में किया ? 

14 / 20

Category: Psychology REET Mains

नैतिक विकास के तीन स्तरों - परंपरापूर्व,परंपरागत तथा परंपरा पश्चात् का उल्लेख किसके द्वारा किया गया है ? 

15 / 20

Category: Psychology REET Mains

जिन व्यक्तियों में आक्रामकता या रोजमर्रा की कुंठाओं के परिणामस्वरूप क्रोधित, उत्तेजित तथा नाराज हो जाने की प्रवृत्ति तथा/या रोजमर्रा की अंतःक्रियाओं में विरोधात्मकता, कठोरता, रूखापन तथा असहयोग की प्रवृत्ति पायी जाती है, उन्हें कहा जाता है : 

16 / 20

Category: Psychology REET Mains

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-  1. अभिवृत्तियां जन्मजात होती है। 2. अभिवृत्तियों से तात्पर्य व्यक्ति के दृष्टिकोण से है। 3. अभिवृत्तियां चिंतन एवं व्यवहार को निर्देशित करती है।। 4. अस्थायी मनःस्थितियां तथा एक बार घटित होने वाले 'व्यवहार को अभिवृत्ति कहा जाता है। इन कथनों में कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं ?

17 / 20

Category: Psychology REET Mains

बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के पूर्व-संक्रियात्मक चरण की कौन-सी एक विशेषता नहीं है ? 

18 / 20

Category: Psychology REET Mains

मूल्यांकन की प्रक्रिया को त्रिकोणात्मक रूप से किसने प्रस्तुत किया ? 

19 / 20

Category: Psychology REET Mains

CBSE में प्राथमिक स्तर पर CCE कब प्रारंभ किया गया? 

20 / 20

Category: Psychology REET Mains

उपलब्धि अभिप्रेरक के मापन हेतु निम्नलिखित में से किस प्रक्षेपीय परीक्षण का उपयोग किया जाता है ? 

  नीचे दिए गए नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दें 

ताकि आने वाले टेस्ट की आपको सुचना प्राप्त हो जाये

आपका रिजल्ट चेक किया जा रहा है कृप्या बेल आइकन को चालू कर ले ताकि नए टेस्ट की जानकारी आपको प्राप्त हो सके

Your score is

0%

Download Answer key

       कृप्या बताये की आपको प्रश्न कैसे लगे?

                       रेटिंग और कमेंट अवश्य करे 





(Third Grade Exam 2022) जनवरी माह में आयोजित  की जाएगी . इस बार Third Grade Exam 2022 में मनोविज्ञान से समबन्धित प्रश्न भी पूछे जायेंगे  ऐसे में हम मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न अभ्यास सिरीज-3 के प्रश्नों के लिए अभ्यास सेट लेकर आये है इनके माध्यम से आप मनोविज्ञान  के भाग को कवर कर सकेंगे.

मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न अभ्यास सिरीज-3 टेस्ट के बारे में कमेंट बॉक्स में कमेंट करे की आपको यह सिरीज कैसी लगी और आपको यह सिरीज पसंद आई तो आप अपने साथियों के साथ भी इसे शेयर करे

हमारे अन्य टेस्ट- 

RPSC first Grade Exam 2022:- School Management Questions Part-2

RPSC first Grade Exam 2022 Rajasthan GK Important Questions

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-3

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-2

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-1

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे –  टेलीग्राम ग्रुप 

Leave a Comment