Psychology Test-52 रीट एवं सेकंड ग्रेड के लिए उपयोगी प्रश्न
Psychology Test-52 मनोविज्ञान टेस्ट, मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, PSYCHOLOGY IMPORTNAT QUESTIONS, REET 2022 PSYCHOLOGY QUIZ, REET 2022 MANOVIGYAN KE PRASHN, REET FREE PSYCHOLOGY TEST SERIES,
दिशा निर्देश-Psychology Test-52 टेस्ट स्टार्ट करने के लिए नीचे दिए प्रश्नों के विकल्प को चुनिए 2.प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का है तथा 1 अंक की नकारात्मक अंकन है3. सभी प्रश्नों के उत्तर आपको उसी समय प्राप्त हो जाएंगे यदि किसी इस प्रश्न की व्याख्या दी गई है तो आप नीचे व्याख्या भी देख सकते हैं4. यदि आपको उपरोक्त दिए गए टेस्ट में किसी भी रकार की त्रुटि या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में आप इसके बारे में अवगत करा सकते हैं
5. सभी प्रश्न करने अनिवार्य है सभी प्रश्न कीजिये तभी आपको आपका रिजल्ट प्राप्त होगा
1/24 मूल्यांकन के कितने भेद होते हैं?(मुख्य प्रकार)3245Explanation: मूल्यांकन के दो प्रकार है वहीं परिणात्मक मूल्यांकन एवं गुणात्मक मूल्यांकन2/24 ऐसा उद्दीपक जो क्रिया के दौरान प्राणी को अभिप्रेरित करने के लिए दिया जाता है क्या कहलाता है?प्रणोदप्रेरकउद्दीपकपुनर्बलन
3/24 उद्दीपक-उद्दीपक सिद्धांत में शामिल नहीं है?टोलमैनकोहलरकोफ्कास्किनर4/24 रोर्शा व्यक्तित्व परीक्षण में कितने कार्डों पर विभिन्न रंग है?35210
5/24 अधिगम का प्रतिफल नहीं है-कौशलसमायोजनव्यवहार में सुधार नहीं होनाआदत, ज्ञान, अभिवृद्धि, अर्जन6/24 द्वन्द का प्रकार नहीं है?ग्राह्यय-ग्राह्यय उपागमत्याग- त्याग उपागमउपागम- परिहारबहु परिहार उपागम7/24 मैस्लो के अभिप्रेरणा सिद्धांत में कितने प्रेरक हैं?1365Explanation: १. शारीरिक एवं दैहिक आवश्यकता:
२. सुरक्षा की आवश्यकता:
३. संबंध एवं स्नेह की आवश्यकता:
४. आत्म-सम्मान की आवश्यकता:
५. आत्मासिद्धि की आवश्यकता:
8/24 बच्चों के गामक कौशल का विकास होता है?ज्ञात से अज्ञात की ओरसामान्य से विशिष्ट की ओरविशिष्ट के सामान्य की ओरसूक्ष्म से स्थूल की ओर9/24 निम्नलिखित में से कौन-सा कथन शिक्षण के बारे में सत्य नहीं है?शिक्षण में सुधार किया जा सकता हैशिक्षण औपचारिक तथा अनौपचारिक हैशिक्षण विज्ञान के साथ कला भी हैशिक्षण अनुदेशन है
10/24 निम्नलिखित में से शिक्षा के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण होता है?शिक्षकविद्यार्थीपाठ्यक्रमपाठ्यपुस्तक11/24 किशोर अधिगमकर्ता के संज्ञान से कौन सा कार्य संबंधित नहीं है?परिकल्पना करनाअमूर्त चिंतन करनाकल्पना करनावर्गीकरण करना
12/24 हस्तशिल्प की शिक्षा दी जानी चाहिए?मंदबुद्धि बालक कोपिछड़े बालक कोसामान्य बालक कोप्रखर बुद्धि बालक को13/24 बालक में निम्न में से कौन सा विकास शैशवावस्था में नहीं होता है?गामक कौशलसामवेगिक विकासमूर्त चिंतनउपरोक्त सभी14/24 DAT में किसका मापन होता है?बुद्धिसाम्वेगिक बुद्धिअभिवृद्धिअभिक्षमता15/24 राजू अपने दोस्तों के साथ चिड़ियाघर घूमने जाता है और वापस आने पर अपने दोस्तों के साथ वहां पर देखे गए पशु पक्षियों के बारे में चर्चा करता है, यह संकेत करता है कि-सीखने का आकलनसीखने के लिए आकलनआकलन के लिए सीखनाआकलन का सीखना
16/24 भाषा विकास के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र पियाजे के द्वारा कम कर आंका गया है?अनुवांशिकतासामाजिक अंत: क्रियाअहम केंद्रित भाषाविद्यार्थी द्वारा संक्रियात्मक रचना17/24 प्रतिभाशाली शिक्षार्थी……………. है-अभिसारी चिंतकअपसारी चिंतकबहिर्मुखीबहुत परिश्रमी
18/24 निम्नलिखित में से कौन-सी मानसिक मंदता की विशेषता नहीं है?बुद्धि लब्धि का 25 से 70 के मध्य होनाधीमी गति से सीखना एवं दैनिक जीवन की क्रियाओं को नहीं कर पानावातावरण के साथ अनुकूलन में कठिनाईअंत:व्यक्तिगत संबंधों का कमजोर होना19/24 संवेग जो सामान्यत: सुख देता है?करुणाएकाकीपनभूखआत्म स्वाभिमानExplanation: आत्म स्वाभिमान20/24 व्यवहार का “करना” पक्ष है-सीखने का भावात्मक क्षेत्रसीखने का क्रियात्मक क्षेत्रसीखने का मनोवैज्ञानिक क्षेत्रसीखने का ज्ञानात्मक क्षेत्र
21/24 किशोरावस्था के मुख्य विशेषता निम्नलिखित में से कौन सी है?आत्म गौरवरचनात्मकतासामाजिक प्रवृत्तिआत्मचेतना22/24 एक विशिष्ट अधिगम अनुभव प्रदान करने के पश्चात अधिगम किस स्तर तक हुआ है, यह मापने हेतु निम्न में से कौन सा परीक्षण उपयुक्त है?उपलब्धि परीक्षणनिदानात्मक परीक्षणअभिवृत्ति परीक्षणपरीक्षण एवं पुन: परीक्षण23/24 मौखिक संवाद जो बच्चे अपने आप से करते हैं, उन्हें वाइगोत्सकी क्या कहते हैं?व्यक्तिगत वार्ताभ्रान्ता वार्ताअहम् केंद्रित वार्तासमस्यात्मक वार्ता
24/24 भाषा के अर्जन तथा विकास के लिए सर्वाधिक संवेदनशील अवधि कौन सी है?जन्म पूर्व अवधिप्रारंभिक बाल्यावस्थामध्य बाल्यावस्थाकिशोरावस्था Result:
Psychology Test-52 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
Psychology Tests
Telegram group join karne ke liye click kare
मनोविज्ञान टेस्ट 38
मनोविज्ञान टेस्ट 37
मनोविज्ञान टेस्ट 36
मनोविज्ञान टेस्ट 35
मनोविज्ञान टेस्ट 34
मनोविज्ञान टेस्ट 33
मनोविज्ञान टेस्ट 41
मनोविज्ञान टेस्ट 40
मनोविज्ञान टेस्ट 39
मनोविज्ञान टेस्ट 42
मनोविज्ञान टेस्ट 43
मनोविज्ञान टेस्ट 44
नोट- यह DHEER SINGH SIR / VANDANA JADON MAM की अधिकारिक WEBSITE नहीं है, यह पर जो टेस्ट उपलब्ध करवाये जाते है वह मैडम के नोट्स और विडियो से बनाये गए है
मैडम का कोर्स लेने के लिए क्लिक करे-
DHEER SIGH SIR KA COURSE LENE KE LIYE AVNI EDUCATION APP DOWNLOAD KARE
THANKYOU
RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE
Sir aapki question bahut nice ha thank you very much
Thanks for uploading tests for reet
Best questions for ever
धन्यवाद