सिंचाई परियोजना के महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए

 
 

सिंचाई परियोजना के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

सिंचाई परियोजना सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से सिंचाई परियोजना  महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में   बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “सिंचाई परियोजना” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। 

सिंचाई परियोजना के प्रश्न टेस्ट-1, Rajasthan GK, Rajasthan Geography, Rajasthan sinchai Priyojna For Rajasthan All Exam,  एलडीसी, सेकंड ग्रेड के लिए. 

 

1/25 राजस्थान में पुराने हो चुके बांधों के पुनरुद्धार एवं सुधार हेतु विश्व बैंक की सहायता से चलाई जा रही परियोजना कौन सी है?राजस्थान सिंचाई पुनरुद्धार योजनाबांध पुनरुद्धार एवं सुधार परियोजनानेशनल हाइड्रोलॉजी परियोजनाराजस्थान जल क्षेत्र पुन: संरचना परियोजनाExplanation: विश्व बैंक की सहायता से परियोजना का द्वितीय एवं तृतीय चरण 10 वर्ष के लिए 1 अप्रैल 2020 से प्रारंभ किया गया है2/25 राजस्थान में सतही जल एवं भूजल के दोहन को रोकने एवं उसके संरक्षण हेतु राजस्थान सरकार कौन सा कानून लागू करेगी?राजस्थान वाटर रिसोर्ट रेगुलेशन एक्टराजस्थान इरिगेशन एवं ड्रेनेज एक्टराजस्थान रिवर बेसिन एंड वाटर रिसोर्सेजराजस्थान वाटर कंजर्वेशन प्रोजेक्ट एंड रेगुलेशन एक्ट


3/25 जल शक्ति अभियान कब प्रारंभ हुआ?1 जुलाई 20192 अगस्त 20192 जनवरी 202017 अक्टूबर 2019Explanation: इस अभियान में राजस्थान के 29 जिलों ने भाग लिया4/25 राजीव गांधी जल संचय योजना राज्य में किस तिथि को शुरू की गई?1 नवंबर 201914 अगस्त 201920 अगस्त 201911 दिसंबर 2019Explanation: राज्य में जल की कमी की समस्या के निदान हेतु वर्षा जल के संरक्षण के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है


5/25 राजीव गांधी जल संचय योजना में केंद्र सरकार की सहायता का कितना प्रतिशत है?40% से80%50%कुछ भी नहींExplanation: यह योजना राज्य सरकार की योजना जिसमें राज्य में चल रही विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य की योजनाओं में उपलब्ध राशि का प्रभावी विभागों में बटवारा निजी संस्थाओं आदि की सहायता से कार्य किए जाएंगे6/25 धौलपुर लिफ्ट सिंचाई व पेयजल परियोजना किस नदी पर प्रस्तावित है?कालीसिलगंभीरचंबलपार्वतीExplanation: यह योजना चंबल नदी सागवाड़ा गांव धौलपुर में प्रस्तावित है


7/25 पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना द्वारा किन नदियों के वर्षा जल को बनारस, गंभीरी, मोरेल बांध गंगा पार्वती तथा कालीसिल नदियों में डाला जाएगा?कूल व कुन्नुपार्वती तथा मेजकालीसिंध एवं चाकणउपरोक्त सभी8/25 केंद्रीय सरकार द्वारा प्रारंभ जल जीवन मिशन का लक्ष्य है?वर्ष 2022 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करानावर्ष 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करानावर्षा जल के अधिक से अधिक संग्रह एवं भूजल के स्तर में वृद्धि करनाउपरोक्त सभीExplanation: यह कार्यक्रम 2019-20 में प्रारंभ किया गया है इसमें केंद्र तथा राज्य की वित्तीय भागीदारी 50-50% है9/25 पन्नालाल बारूपाल कैनाल के जल का स्तोत्र है?जवाई बांधहरिके बैराज बांधराणा प्रताप बांधपिचियाक बांध10/25 ल्हासी सिंचाई परियोजना किस जिले में बनाई जा रही है?झालावाड़बूंदीकोटाबाराExplanation: यह बारा जिले के खजूरिया गांव में ल्हासी नदी पर निर्मित की जा रही है जो शीघ्र पूरी होने वाली है


11/25 भूजल बोर्ड की 2013 की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में डार्क जोन कितने हैं?4412016416812/25 केंद्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट 2011 के अनुसार राजस्थान में सुरक्षित जल भंडार वाले विकास खंडों की संख्या कितनी है?25303544Explanation: 2011 के रिपोर्ट के अनुसार 25 थी 2013 की रिपोर्ट में इनकी संख्या बढ़कर 44 हो गई है13/25 नागौर जिले को इंदिरा गांधी नहर से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नागौर लिफ्ट पेयजल परियोजना के द्वितीय हेतु किससे ऋण सहायता प्राप्त होगी?विश्व बैंककनाडाKFW, जर्मनीJICA, जापान14/25 नदियों को आपस में जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने किस नदी को बनास नदी से जोड़ने का निर्णय लिया है?बेड़च नदीगंभीरी नदीपश्चिमी बनासब्राह्मणी नदीExplanation: चितौड़गढ़ जिले की बेगू तहसील में ब्राह्मणी नदी पर बांध का निर्माण किया जाएगा

15/25 राजस्थान में कुओ द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है?पूर्वी क्षेत्र मेंदक्षिण क्षेत्र मेंदक्षिण पूर्वी क्षेत्र मेंउत्तरी क्षेत्र में16/25 राजस्थान में “राजस्थान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट” की स्थापना हेतु किसके साथ एमओयू किया गया है?दक्षिणी ऑस्ट्रेलियाफ्रांसजर्मनीजापानExplanation: यह एमओयू 9 अगस्त 2016 को किया गया है पश्चिम बंगाल के साथ राजस्थान देश का दूसरा प्रदेश है जहां इसकी स्थापना की गई है17/25 भुंगरू पद्धति किससे संबंधित है?पानी को संग्रहित करने सेपशुपालन सेपर्यटन सेखनन से

18/25 राज्य में पहली बार किस ऊर्जा पर आधारित नलकूपों की स्थापना की जाएगी?पवन ऊर्जासौर ऊर्जाताप ऊर्जाआणविक ऊर्जा19/25 भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर स्थित है?सतलजरावीघग्घरनर्मदाExplanation: यह परियोजना सिंधु नदी की प्रमुख सहायक नदी सतलुज पर पंजाब में निर्मित की गई है

20/25 राजस्थान के हनुमानगढ़ एवं गंगानगर जिले में सिंचाई एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने वाली भाखड़ा नहर किस बांध से निकाली गई है?नांगल बांधहरिके बैराजभाखड़ा बांधपोंग बांध21/25 राज्यों में फसलों में सर्वाधिक सिंचित क्षेत्र किस फसल का है?राई तथा सरसोंकपासगेहूंचना

22/25 कृषि भूमि की लवणता को समाप्त कर उसे पुन: उपजाऊ बनाने हेतु किसका प्रयोग किया जाना चाहिए?रॉक फास्फेटवृक्षारोपणचूनायूरिया खाद23/25 राजस्थान के प्रथम प्रमुख सिंचाई योजना कौन सी है?इंदिरा गांधी नहरगुड़गांव नहरभरतपुर नहरगंग नहर24/25 निम्नलिखित में से किस योजना का परिवर्तित नाम चौधरी कुंभाराम योजना है?सहावा योजनाफलोदी योजनाबांगड़सर योजनाकोलायत योजना

25/25 पीपलदा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का संबंध किस जिले से है?जयपुरभीलवाड़ासवाई माधोपुरचित्तौड़ Result:

सिंचाई परियोजना यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Rajasthan GK Test-35


Rajasthan Gk Test-34


Rajasthan GK Test-33


Rajasthan GK Test -32


गुहिल वंश


महाजनपद काल


Test-31



2 thoughts on “सिंचाई परियोजना के महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए”

Leave a Comment