RPSC Second Grade Exam Psychology Questions Part-7

RPSC Second Grade Exam Psychology Questions Part-7 




सेकंड ग्रेड एग्जाम 2022 के लिए मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यह टेस्ट सीरिज RPSC के द्वारा पूर्व में आयोजित हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए मनोविज्ञान के पर्श्नो का संकलन करके बनाया हुआ है Psychology Questions Part-7 में मनोविज्ञान के सेक्शन में से 20 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे इसलिए आप सभी इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े

Second Grade Exam Psychology Questions Part-7

 





0%
2 votes, 2 avg
2

                          www.gkrajasthan.in


Created on

RPSC Second Grade Exam 2022

1 / 23

Category: Psychology

 शंकु का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करना सीखने के बाद, एक बालक शंकु आकार तम्बु बनाने के लिए आवश्यक कपड़े का मापन ज्ञात करने में समर्थ होता है। उसके अधिगम की प्रक्रिया किसका दृष्ठांत है?

2 / 23

Category: Psychology

 Ved और K:M कारक दिए है- 

3 / 23

Category: Psychology

 रोर्शा व्यक्तित्व (परीक्षण में कितने कार्डों पर भिन्न- भिन्न रंग है?

4 / 23

Category: Psychology

 मॉस्लो के अभिप्रेरणा सिद्धान्त में कितने प्रेरक हैं?

5 / 23

Category: Psychology

 किशोरावस्था में बालक अच्छे से तैयार होते हैं, दर्पण में अपने चेहरे को निरन्तर देखते हैं तथा केवल अपने आप से प्यार करते हैं । फ्रायड ने किशोरावस्था की इस विशेषता को क्या कहा ? 

6 / 23

Category: Psychology

 एक बालक, (जो अधिकांशतः विद्यालय देर से आता है, पूर्णतया सत्याभासी बहाना प्रस्तुत करता है। उसके द्वारा प्रयुक्त रक्षा युक्ति है- 

7 / 23

Category: Psychology

 भाटिया बुद्धि परीक्षण का प्रयोग किस आयु वर्ग के बालक पर करते हैं? 

8 / 23

Category: Psychology

 गिलफर्ड ने मानसिक योग्यताएँ दी है -

9 / 23

Category: Psychology

 जर्मनी के विलियम वुण्ट जाने जाते हैं- 

10 / 23

Category: Psychology

 निम्न में से कौनसी सृजनशील बालक की विशेषता नहीं है?

11 / 23

Category: Psychology

 निम्न में से कौनसी बुद्धि गार्डनर के बहु-बुद्धि सिद्धान्त को प्रदर्शित नहीं करती है?

12 / 23

Category: Psychology

  निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प सुमेलित है? 

13 / 23

Category: Psychology

किस स्थान पर प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला स्थापित की गई थी? 

14 / 23

Category: Psychology

 व्यक्तित्व को शारीरिक संरचना के आधार पर किसने वर्गीकृत किया है? 

15 / 23

Category: Psychology

 निम्नलिखित में से कौनसा एक सृजनात्मकता का सिद्धान्त नहीं है?

16 / 23

Category: Psychology

 निम्न में से कौनसी ग्रन्थि व्यक्तित्व विकास को प्रभावित नहीं करती है? 

17 / 23

Category: Psychology

 गिलफर्ड के बुद्धि संरचना प्रतिरूप में प्राप्त योग्यताओं का निम्न में से किस क्रम में नामकरण किया गया है?

18 / 23

Category: Psychology

 किसके अनुसार 'प्रेरणा सीखने के लिए राजमार्ग' है?

19 / 23

Category: Psychology Unitwise Test REET 2021

निम्नलिखित में से कौन सी किशोरावस्था की विशेषता नहीं है?

20 / 23

Category: Psychology Unitwise Test REET 2021

बालक का निम्नलिखित में से कौन सा विकास विद्यालय और शिक्षक द्वारा सबसे कम प्रभावित होता है?

21 / 23

Category: Psychology Unitwise Test REET 2021

आत्मसम्मान की भावना का लक्षण कौनसी अवस्था प्रकट करती है?

22 / 23

Category: Psychology Unitwise Test REET 2021

विकास के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?

23 / 23

Category: Psychology Unitwise Test REET 2021

मानव विकास के संदर्भ में कौन सा कथन गलत है?

  नीचे दिए गए नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दें 

ताकि आने वाले टेस्ट की आपको सुचना प्राप्त हो जाये

आपका रिजल्ट चेक किया जा रहा है कृप्या बेल आइकन को चालू कर ले ताकि नए टेस्ट की जानकारी आपको प्राप्त हो सके

Your score is

0%

Download Answer key

       कृप्या बताये की आपको प्रश्न कैसे लगे?

                       रेटिंग और कमेंट अवश्य करे 

 





 

Q- शिक्षा मनोविज्ञान सम्बन्धित है। 

(1) अधिगमकर्ता से

(2) अधिगम प्रक्रिया से 

(3) अधिगम संस्थितियों से

(4) दिए गए सभी विकल्प  

Answer- 4

Q- निम्न में से कौनसा कथन गलत है? 

(1) अधिगम समायोजन है।

(2) अधिगम सार्वभौमिक है।

(3) अधिगम हमेशा प्रेक्षणीय/अवलोकनीय होता है।

(4) अधिगम का परिणाम व्यवहार परिवर्तन होता है।

Answer-3

Q- एक अध्यापक ने विद्यार्थियों का टी. ए. टी. परीक्षण किया ताकि उनमें निम्न की पहचान की जा सके

(1) उपलब्धि की

(2) अभिज्ञता की

(3) व्यक्तित्व की

(4) अभिवृत्ति की

Answer-3

Q- “जिन प्रतिक्रियाओं को सीखने के उपरांत संतुष्टि प्राप्त होती है, उन्हें सीख लिया जाता है, ” कहलाता है।

(1) कल्पना का नियम

(2) प्रभाव का नियम

(3) तत्परता का नियम

(4) सापेक्षता का नियम

Answer-2




Second Grade Exam Psychology Questions Part-6

Q- ‘बेसल आयु’ किसके मापन से सम्बन्धित है?

(1) व्यक्तित्व 

(2) अभिवृत्ति

(3) बुद्धि

(4) अभिक्षमता

Answer-3

Q- बुद्धि-लब्धि (आई क्यू) के परिकलन का सूत्र है

(1) सीए / एमए x 100 

(2) एमए / सीए x 100

(3) सीए / 100 x एमए

(4) 100/ एमए x सीए

Answer-2

Q- रॉर्शा इंक ब्लॉट परीक्षण में शामिल है 

(1) पाँच काले तथा पाँच रंगीन कार्ड 

(2) दस काले तथा दस सफेद कार्ड

(3) पाँच काले व सफेद तथा पाँच बहुरंगी कार्ड

(4) दस बहुरंगी कार्ड

Answer-3

Q- प्रेरणा प्रबलन ह्रास सिद्धांत के प्रदाता है

(1) हल 

(2) फ्रॉयड

(3) मैसलो

(4) केपसन

Answer-1




Q-  25 वर्षीय लड़का जिसकी मानसिक आयु 16 है, का आईक्यू होगा 

(1) 64

(2) 75

(3) 80

(4) 100

Answer-1

REET Certificate Latest News 2022 रीट प्रमाण पत्रों का वितरण कब होगा ?

Q-  मनोविज्ञान व्यवहार का विज्ञान है और इसका घनिष्ठ सम्बन्ध शिक्षा से इसलिए है, क्योंकि शिक्षा बालक के में परिवर्तन लाना चाहती है। 

(1) चेतना

(2) आत्मा

(3) मस्तिष्क

(4) व्यवहार

Answer-4

Q- अभिरुचि, अभिवृत्ति, उपलब्धि तथा लिंग कौनसी विभिन्नताओं के क्षेत्र है?

(1) व्यक्ति की आंतरिक विभिन्नताएँ 

(2) सामाजिक विभिन्नताएँ

(3) वैयक्तिक विभिन्नताएँ  

(4) चारित्रिक विभिन्नताएँ

Answer-3

Q-  निम्न में से गलत युग्म कौन सा है? 

(1) अधिगम का साइन सिद्धांत – टोलमन 

(2) अधिगम का क्षेत्रीय सिद्धांत – लेविन 

(3) सामाजिक अधिगम सिद्धांत – ब्रूनर 

(4) प्रयत्न – त्रुटि अधिगम सिद्धांत – थॉर्नडाइक

Answer-4




Q- बालक की शारीरिक वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करते हैं 

(1) वंशानुक्रम

(2) वातावरण

(3) केवल वंशानुक्रम

(4) वंशानुक्रम एवं वातावरण दोनों 

Answer-4

Q-  निम्नांकित में थॉर्नडाइक के अनुसार अधिगम का प्राथमिक नियम है ?

(1) सादृश्य का नियम

(2) अभ्यास का नियम

(3) आत्मीकरण का नियम 

(4) मनोवृत्ति का नियम

Answer-2

Q-  समायोजन के सन्दर्भ में निम्न में से कौनसा गलत है? 

(1) यह संतुलन प्रदान करता है।

(2) यह समस्या का समाधान करता है।

(3) यह निरंतर चलने वाली प्रक्रियाँ नहीं है।

(4)समायोजन की अनुपस्थिति में व्यक्ति तनाव, संघर्ष तथा चिंताओं से घिरा रहता है।

Answer-3

Q- सृजनात्मकता की विशेषता होती है। 

(1) मौलिक

(2) प्रवाहशीलता

(3) लचीलापन

(4) दिए गए सभी विकल्प 

Answer-4

Q- एक शिक्षक के लिए शिक्षा मनोविज्ञान की उपादेयता है 

(1) स्वयं के ज्ञान एवं तैयारी के बारे में जानकारी के लिए। 

(2) बालकों की आवश्यकता की जानकारी के लिए। 

(3) (1) तथा (2) दोनों सही हैं।

(4) (1) तथा (2) दोनों गलत हैं।

Answer-3




Q- अधिगम बाधित / असमर्थ बच्चे अधिकतम होते हैं

(1) आक्रामक

(2) संगठित

(3) संगत

(4) निम्न उपलब्धि वाले

Answer-4 

Q- मनोविज्ञान ने शिक्षा को बना दिया है 

(1) पाठ्यचर्या केन्द्रित 

(2) शिक्षक केन्द्रित

(3) बाल केन्द्रित 

(4) विषय केन्द्रित

Answer-3

Q-  गिलफोर्ड द्वारा प्रतिपादित बौद्धिक संरचना के मॉडल में प्रारम्भ में कितने तत्वों को सम्मिलित किया गया हैं?

(1) 100

(2) 120

(3) 200

(4) 150

Answer-2

Q- सम्मान और प्रतिष्ठा व्यक्ति के लिए अभिप्रेरणा की तरह कार्य करते हैं। ये प्रेरक निम्नलिखित में से किस श्रेणी से सम्बन्धित है। 

(1) व्यक्तिगत

(2) सामाजिक

(3) शरीर कार्यिकी 

(4) राजनैतिक

Answer-2




Q-  व्यक्ति के व्यक्तित्व का अध्ययन करने की वह प्रविधि जिसके द्वारा उसकी जीवन शैली, व्यवहार, तौर-तरीकों, विचारों और भावनाओं का अवलोकन किया जा सकता है, कहलाती है

(1) प्रश्नावली

(2) वैयक्तिक अध्ययन

(3) निर्धारण मापनी

(4) प्रक्षेपण

Answer-2

Q-  निम्नलिखित में से कौनसी मुख्य प्रक्रिया बण्डूरा के सामाजिक संज्ञानात्मक सिद्धांत (अवलोकन अधिगम) में सम्मिलित नहीं है?

(1) अनुभवात्मक

(2) अवधानात्मक

(3) धारणात्मक

(4) अभिप्रेरणात्मक

Answer-1

Q-  निम्नलिखित में से कौनसा उच्च बुद्धि का संकेत है? 

(1) एक बुद्धि लब्धि परीक्षण में 105 अंक प्राप्त करना 

(2) याद करके पता बताना

(3) समान गलतियों को किसी कार्य के पश्चात पृष्ठपोषण का अवसर मिलने पर दोबारा नहीं करना  

(4) उच्च श्रेणी प्राप्तांक प्राप्त करना

Answer-3




Q-  बालक जो अपने विद्यालय में अच्छा कार्य नहीं करते है प्राय: अपने अध्यापकों की आलोचना करते है। समायोजन की यह यान्त्रिकी कहलाती है

(1) क्षतिपूर्ति

(2) शोधन

(3) औचित्य स्थापन 

(4) प्रक्षेपण

Answer- 4

 

Second Grade Exam Psychology Questions Part-7 के बारे में जरुर बताये की आपको यह प्रश्न कैसे लगे अगर आप इसके बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं और नियमित टेस्ट सीरिज से जुड़ने के लिए Notification Bell को चालू कर लेवे 




RPSC Second Grade First Paper Practice Set-7

रीट मुख्य परीक्षा राजस्थान के खनिज

Rajasthan Board 10th Class Model Paper 2023 राजस्थान बोर्ड 10th क्लास के मॉडल पेपर जारी, यहां से करें डाउनलोड

रीट मुख्य परीक्षा के लिए राजस्थान के भूगोल के महत्वपुर्ण प्रश्न

RPSC Second Grade First Paper Practice Set-7

Join Our Telegram Group  Click Here




Leave a Comment