REET 2022: Psychology Model Paper-16 मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न REET दोनों लेवल के लिए
REET 2022: Psychology Model Paper-16 मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न REET दोनों लेवल के लिए उपयोगी प्रश्न जरूर टेस्ट देवें रीट एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022 के लिए निशुल्क टेस्ट , मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, PSYCHOLOGY IMPORTNAT QUESTIONS, REET 2022 PSYCHOLOGY QUIZ, REET 2022 MANOVIGYAN KE PRASHN, REET FREE PSYCHOLOGY TEST SERIES, Psychology Free Test Modal Paper-1 For REET 2022,
REET 2022: Psychology Model Paper-16 यह मोडल टेस्ट पेपर रीट 2022 को ध्यान में रखकर बनाया गया है इससे आपको रीट 2022 में मनोविज्ञान के किस प्रकार के प्रश्न आयेंगे इनकी जानकारी प्राप्त होती एवं REET 2022: Psychology Model Paper-16 के माध्यम से रीट लेवल 1 एवं 2 की बेहतर तैयारी आप कर सकेंग
- REET 2022: Psychology Model Paper-16 में कुल 50 प्रश्न दिए गए है
- सभी प्रश्न समान अंक के है.
- कुल 60 अंको का प्रश्न प्रत्र है
- गलत प्रश्न के लिए आपके 1 अंक कटा जायेगा एवं सही प्रश्न के आपको 2 अंक प्रदान किये जायेंगे
psychology model paper-16
1/30 बालक अपने व्यवहार की सामाजिक स्वीकृति जिस अवस्था में चाहता है, वह अवस्था है(a) किशोरावस्था(b) बाल्यावस्था(c) शैशवावस्था(d) प्रौढ़ावस्था2/30 त्रिचापीय सिद्धांत में आलोचनात्मक और विश्लेषणात्मक दृष्टि से सोचने की योग्यता कहलाती है(a) घटकीय बुद्धि(b) सृजनात्मक बुद्धि(c) व्यावहारिक बुद्धि(d) आनुभविक बुद्धि3/30 निम्नलिखित में से कौन आरंभिक बचपन की विशिष्टता नहीं है?(a) प्री-गैंग अवस्था(b) अनुकरणशील अवस्था(c) पूछताछ वाली अवस्था(d) अमूर्त चिंतन
4/30 सीमा हर पाठ को बहुत जल्दी सीख लेती है, जबकि लीना उसे सीखने में ज्यादा समय लेती है। यह विकास के ……… सिद्धांत को दर्शाता है।(a) निरंतरता(b) सामान्य से विशिष्ट की ओर(c) वैयक्तिक भिन्नता(d) अंत: सम्बन्ध5/30 कोह का ब्लॉक डिजाइन परीक्षण उदाहरण है(a) शाब्दिक परीक्षण का(b) सृजनात्मकता परीक्षण का(c) निष्पादन परीक्षण का(d) व्यक्तित्व परीक्षण का6/30 आर्मी बीटा परीक्षण उदाहरण है(a) वैयक्तिक मौखिक बुद्धि परीक्षण(b) समूह अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण(c) समूह शाब्दिक बुद्धि परीक्षण(d) निष्पादन परीक्षण
7/30 जब परिपक्वता व अनुभव के कारण मनुष्य में क्रमिक और प्रगतिशील परिवर्तन होते हैं, वह है(a) विकास(b) अकेले ऊँचाई में वृद्धि(c) भावनात्मक असामान्यता(d) अकेले भार में वृद्धि8/30 चित्रों, वस्तु एवं संकेतों के माध्यम से जब एक व्यक्ति की बुद्धि का परीक्षण किया जाता है तो वह बुद्धि परीक्षण कहलाता है(a) अशाब्दिक व्यक्तिगत परीक्षण(b) शाब्दिक व्यक्तिगत परीक्षण(c) अशाब्दिक सामूहिक परीक्षण(d) शाब्दिक सामूहिक परीक्षण9/30 निम्नलिखित में से कौन-सा किशोरावस्था में सामाजिक विकास का एक लक्षण नहीं है?(a) अपने वय: समूह का एक सक्रिय सदस्य(b) विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण(c) मैत्री संबंधों में भारी कमी(d) विशिष्ट रुचियों में विस्तार
10/30 पियाजे द्वारा ‘संज्ञानात्मक संरचना’ को उल्लेखित करने वाली शब्दावली है -(a) स्कीमा(b) प्रतीकात्मक(c) अनुप्रतीकात्मक(d) अहम् केन्द्रित11/30 बुद्धि के समूह कारक सिद्धांत के प्रतिपादक हैं(a) थॉर्नडाइक(b) थर्स्टन(c) स्पीयर मैन(d) थॉम्पसन12/30 तरल व ठोस बुद्धि सिद्धांत के प्रतिपादक हैं(a) थर्स्टन व कैली(b) R.B. कैटल(c) बी.एस. ब्लूम(d) थॉम्पसन
13/30 कोहलबर्ग के अनुसार “नैतिक विकास की एक ऐसी अवस्था, जिसमें कोई व्यक्ति अपनी नैतिकता को वर्तमान में प्रचलित सामाजिक मानदंडों अथवा नियमों के अनुरूप आँकता है” को जाना जाता है(a) नैतिकता का पूर्व परम्परागत स्तर(b) नैतिकता का परम्परागत स्तर(c) नैतिकता का पश्च परम्परागत स्तर(d) नैतिकता का गैर-परम्परागत स्तर14/30 निम्नलिखित में से कौन-सी विकास की एक विशेषता नहीं है?(a) सभी विकास एक क्रम का पालन करते हैं।(b) विकास के सभी क्षेत्र महत्त्वपूर्ण हैं।(c) विकास वंशानुक्रम व वातावरण की अन्त:क्रिया का परिणाम है।(d) सभी विकास एक समान गति से आगे बढ़ते15/30 कैटल का संस्कृति मुक्त परीक्षण बुद्धि का एक प्रकार का परीक्षण है(a) व्यक्तिगत शाब्दिक परीक्षण(b) सामूहिक शाब्दिक परीक्षण(c) अशाब्दिक परीक्षण(d) शाब्दिक और अशाब्दिक दोनों परीक्षण
16/30 सर्वप्रथम मानसिक आयु का विचार किसने दिया?(a) कैटल- 1890 में(b) स्टर्न- 1914 में(c) एल्फ्रेड बिने- 1908 में(d) टर्मन- 1916 में17/30 कैटल का संस्कृति मुक्त परीक्षण बुद्धि का एक प्रकार का परीक्षण है(a) व्यक्तिगत शाब्दिक परीक्षण(b) सामूहिक शाब्दिक परीक्षण(c) अशाब्दिक परीक्षण(d) शाब्दिक और अशाब्दिक दोनों परीक्षण18/30 ‘अहम्’ निर्देशित होता है(a) सुख के सिद्धांत द्वारा(b) वास्तविकता के सिद्धांत द्वारा(c) आदर्शवादी के सिद्धांत द्वारा(d) सामान्य सिद्धांत द्वारा
19/30 व्यक्तिगत भेद में पाई जाती है/हैं(a) केवल विचलनशीलता(b) केवल सामान्यता(c) (a) व (b) दोनों(d) ना तो (a) ना ही (b)20/30 बहुबुद्धि सिद्धांत के अनुसार सभी प्रकार के खनिजों, पेड़-पौधों, वनस्पति आदि को पहचानने और वर्गीकृत करने की योग्यता ……… कहलाती है।(a) गणितीय बुद्धि(b) प्राकृतिक बुद्धि(c) स्थानिक बुद्धि(d) भाषायी बुद्धि21/30 वैयक्तिक विभिन्नताओं के मापन के लिए सबसे अच्छी मापनी है(a) नामिक या वर्गीकृत मापनी(b) क्रमिक मापनी(c) अन्तराल मापनी(d) अनुपात मापनी
22/30 व्यक्तिगत विभिन्नता के आधार पर शिक्षा देने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प उपयुक्त है?(a) बुद्धि के स्तर के आधार पर बालकों की कक्षा का विभाजन(b) लिंग के आधार पर बालकों का कक्षा विभाजन(c) लिंग के आधार पर गृह कार्य में विभिन्नता(d) बालक केंद्रित शिक्षण विधियों का प्रयोग23/30 कौन-सा सिद्धांत व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकांशत: छिपी रहती है एवं उसमें चेतन के तीन स्तर हैं?(a) गुण सिद्धांत(b) प्रकार सिद्धांत(c) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत(d) शीलगुण सिद्धांत24/30 बुद्धि मापन के भाटिया बैटरी परीक्षण में हैं-(a) 5 उप परीक्षण(b) 8 उप परीक्षण(c ) 4 उप परीक्षण(d) 7 उप परीक्षण
25/30 व्यक्तित्व के संदर्भ में कौन-सा कथन असत्य है?(a) व्यक्तित्व अपूर्व और विशिष्ट होता है(b) व्यक्तित्व वंशानुक्रम और वातावरण की संयुक्त उपज है(c) व्यक्तित्व व्यक्ति के अर्द्धचेतन और अचेतन व्यवहार तक फैला रहता है।(d) व्यक्तित्व व्यक्ति के केवल बाहरी रूप तक सीमित होता है26/30 सर्वप्रथम व्यक्तित्व का प्रकारात्मक वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया?(a) हिप्पोक्रेटस(b) स्प्रेगर(c) सिगमण्ड फ्रायड(d) कार्ल युंग27/30 व्यक्तित्व को अंतर्मुखी एवं बहुमुखी वर्गों में वर्गीकरण किसने किया?(a) हिप्पोक्रेटस(b) शेल्डन(c) युंग(d) स्प्रेगर
28/30 निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता व्यक्तित्व को सीधे प्रभावित करती है?
(A) शारीरिक गठन एवं सामाजिक व्यवहार
(B) मानसिक एवं आध्यात्मिक योग्यता
(C) संवेगात्मक आयाम
(D) अनुभव सही उत्तर चुनिए(a) केवल (A)(b) (A) एवं (D)(c) (B) एवं (C)d) उपर्युक्त सभी29/30 निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्षेपीय परीक्षण नहीं है?(a) शब्द साहचर्य परीक्षण(b) वाक्य पूर्ति परीक्षण(c) वुडवर्थ परसनल डाटाशीट(d) ड्रा-ए-परसन परीक्षण
30/30 वाँछित व्यक्तित्व होता है-(a) अंतर्मुखी(b) संवेगीय स्थिर(c) बहिर्मुखी(d) मनस्तापी Result:
Telegram Group Join karne ke liye click kare
Psychology modal Paper-1
Psychology modal Paper-2
Psychology modal Paper-3
नोट- यह DHEER SINGH SIR / VANDANA JADON MAM की अधिकारिक WEBSITE नहीं है, यह पर जो टेस्ट उपलब्ध करवाये जाते है वह मैडम के नोट्स और विडियो से बनाये गए है
मैडम का कोर्स लेने के लिए क्लिक करे-
DHEER SIGH SIR KA COURSE LENE KE LIYE AVNI EDUCATION APP DOWNLOAD KARE
THANKYOU