REET 2022: SST Test 11 REET LEVEL-2 के लिए उपयोगी सामजिक अध्ययन के उपयोगी प्रश्न

REET 2022: SST Test-11 NCERT पर आधारित टेस्ट रीट 2022 के लिए उपयोगी सिलेक्शन वाले प्रश्न1

REET 2022: SST Test-11

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (REET)  एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं NCERT  की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए NCERT की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।

यह REET 2022: SST Test-11 NCERT की पुस्तकों से बनाए गए प्रश्न हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे । 
SST Test-11
1/40 1. साथू गांव में किस लोक देवता का विशाल मंदिर है जहाँ प्रतिवर्ष भादवा सुदी नवमी को मेला लगता है?(a) वीर कल्ला जी(b) हड़बू जी(c) बिग्गा जी(d) फत्ता जी2/40 2. सन्त पाबूजी के शिष्य मुख्यतः है(a) रेबारी(b) जाट(c) छीपा(d) गुर्जर3/40 3. कामड़िया पंथ के प्रवर्तक देव कौनसे है?(a) रामदेवजी(b) तेजाजी(c) गोगाजी(d) देवनारायणजी


4/40 4. रावी नदी का प्राचीन नाम था(a) सुवास्तु(b) कुभा(c) परुष्णी(d) द्वषद्वती5/40 5. उत्तर वैदिक काल में आर्य संस्कृति का केन्द्रीय स्थल था?(a) सप्त सैन्धव प्रदेश(b) गंगा-यमुना दोआब(c) मगध(d) दक्कन6/40 6. बौद्ध धर्म की प्रथम महिला अनुयायी थी?(a) यशोधरा(b) आम्रपाली(c) माया(d) प्रजापति गौत्तमी7/40 7. निम्न में से किस सैन्धव स्थल से ‘अग्नि कुण्ड’ के साक्ष्य मिले हैं?(a) हड़प्पा(b) मोहनजोदड़ो(c) लोथल(d) कालीबंगा


8/40 8. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अस्पृश्यता को समाप्त किया गया है?(a) अनुच्छेद 16(b) अनुच्छेद 17(c) अनुच्छेद 18(d) अनुच्छेद 199/40 9. भारत के संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्यों को सन्निहित किया गया है?(a) भाग-5(b) भाग-2(c) भाग-4 (क)(d) भाग-6


10/40 10. किस समिति की सिफारिशों को आधार मानकर भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य जोड़े गये?(a) सरदार स्वर्ण सिंह समिति(b) अशोक मेहता समिति(c) सादिक अली समिति(d) हेगड़े समिति11/40 11. ओजोन परत पायी जाती है?(a) प्रकाशमण्डल में(b) क्षोभमण्डल में(c) क्षोभ सीमा में(d) समताप मण्डल में12/40 12. राजस्थान का कौन-सा नृत्य 2010 में यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में सम्मिलित किया गया है?(a) गींदड़(b) कालबेलिया(c) भवाई(d) कच्छी घोड़ी


13/40 3. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य गुर्जर समुदाय से संबंधित है?(a) आग नृत्य (अग्नी नृत्य)(b) तेरह ताली नृत्य(c) गेर नृत्य(4) चरी नृत्य14/40 14. तेरहताली नृत्य किस लोकदेवता को समर्पित है-(a) गोगाजी(b) रामदेवजी(c) पाबूजी(d) देवनारायणजी15/40 15. वालर नृत्य किसके द्वारा किया जाता है?(a) भवाई(b) बंजारा(c) कालबेलिया(d) गरासिया


16/40 16. राजस्थान में मानसून को आकर्षित करता है?(a) अरावली(b) मैदानी भाग(c) थार का मरुस्थल(d) उपरोक्त सभी17/40 17. किस मिट्टी को कपासी मृदा भी कहते हैं।(a) पीली मिट्टी(b) लाल मिट्टी(c) दोमट मिट्टी(d) काली मिट्टी18/40 18. सफेद मक्खी नामक रोग किस फसल में लगता है?(a) गन्ना(b) गेहूं(c) बाजरा(d) जौ


19/40 19. राजस्थान की केवल अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित जिलों की संख्या है?218232520/40 20. सिंधु-गंगा के मैदान में, जहाँ से आंतरिक प्रवात पुनः प्रकट है, स्थानीय रूप से जानी जाती है?(a) तराई प्रदेश(b) भाबर प्रदेश(c) बांगर प्रदेश(d) चो21/40 21. भारत का कौन-सा प्रदेश प्राचीन गोंडवाना भू-भाग से संबंधित है?(a) हिमालय(b) गंगा का मैदान(C) थार मरुस्थल(d) दक्षिण का पठार


22/40 22. सबसे बड़ा नदी द्वीप है(a) मिनिकोय(b) लक्षद्वीप(c) मूर(d) माजुली23/40 23. “बाबू महाराज” का मेला किस जिले में आयोजित होता है?(a) करौली(b) धौलपुर(C) सवाईमाधोपुर(d) भरतपुर24/40 24. आदिवासियों का कुम्भ कहा जानेवाला बेणेश्वर मेला/ किस जिले में लगता है?(a) बांसवाड़ा(b) झालावाड़(c) बारां(d) डूंगरपुर


25/40 25. धारी संस्कार राजस्थान की किस जनजाति में प्रचलित है?(a) गरासिया(b) मीणा(c) सहरिया(d) भील26/40 26. किस दुर्ग में मीठे शाह की दरगाह स्थित है?(a) सिवाना दुर्ग(b) जालौर दुर्ग(c) गागरोन दुर्ग(d) रणथम्भौर दुर्ग27/40 27. गागरोण का किला किस श्रेणी में आता है?(a) पारिख दुर्ग(b) धन्व दुर्ग(c) जल दुर्ग(d) वन दुर्ग


28/40 28. वह किला जिसकी आजादी व अस्मिता की रक्षा के लिए वहाँ के ठाकुरों ने गोला-बारूद खत्म होने पर दुश्मनो पर चांदी के गोले दागे, है?(a) चूरू का किला, चूरू(b) केसरोली का किला, केसरोली(c) लोहागढ़ किला, भरतपुर(d) जूनागढ़ किला, बीकानेर29/40 29. राजस्थान में ऐसे कितने जिले है जिनका जनसँख्या घनत्व 500 से अधिक है-6425


30/40 30. ब्लू-पॉटरी से संबंधित किस व्यक्ति को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है?(a) कृपाल सिंह रावत(b) कृपाल सिंह कुमावत(C) कृपाल सिंह शेखावत(d) किशन सिह शेखावत31/40 31. किस चौहान शासक ने अजमेर को सबसे पहले अपनी राजधानी बनाया?(a) पृथ्वीराज प्रथम(b) अजयराज(c) पृथ्वीराज द्वितीय(d) विग्रहराज32/40 32. राजपूतों के नगरों और प्रासादों का निर्माण पहाड़ियों में हुआ, क्योंकि(a) वहाँ शत्रुओं के विरुद्ध प्राकृतिक सुरक्षा के साधन थे(b) वह प्रकृति प्रेमी थे(c) वह नगर जीवन से घृणा करते थे(d) वह बर्बर थे


33/40 33. ईजारा जाना जाता है(a) भूमि मूल्यांकन के लिए(b) मुद्रा परिवर्तन के लिए(c) राजस्व की ठेका प्रणाली के लिए(d) स्वर्ण की खरीद के लिए34/40 34. ‘कटिबन्धु’ के नाम से निम्नलिखित में कौन-सा राजा प्रसिद्ध था?(a) धारावर्ष(b) विग्रहराज चतुर्थ(C) कुम्भा(d) सांगा35/40 35. राजस्थान का बहरूपिया कला विश्व के अनेक राष्ट्रों, में प्रदर्शित करने वाले थे-(a) जानकीलाल(b) देवीलाल सामर(c) उदयशंकर(d) पुरूषोत्तम


36/40 36. “झामट्या पात्र लोकभाषा में कविता बालता है और खट्कडया उसको दोहराता है और बीच-बीच मे जोकर का काम करता है।” पात्र झामट्या एवं खटकडया संबंधित है?(a) गवरी नृत्य से(b) हैला ख्याल से(d) गेर नृत्य से(c) कुचामणी ख्याल से37/40 37. रम्मत है-(a) एक लोक नृत्य(b) एक लोक संगीत(C) एक लोक नाट्य(d) वाद्य यंत्र38/40 38. ‘वस्त्र निर्यातक नगर’ का दर्जा किस शहर को दिया गया है?(a) भीलवाड़ा(b) ब्यावर(c) कोटा(d) जोधपुर39/40 39. राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग  है-(a) सीमेन्ट उद्योग(b) चीनी उद्योग(c) सूती वस्त्र उद्योग(d) वनस्पति घी उद्योग40/40 40. राजस्थान में किस शहर में सीमेन्ट का उत्पादन सर्वाधिक होता है(a) चित्तौड़गढ़(b) जयपुर(c) भरतपुर(d) दौसा Result:

  1. REET 2022: SST Test-11 के बारे में जरूर बताये यह टेस्ट सीरीज आपको कैसी लगी 
  2. यदि आप सभी टेस्ट का सबसे पहले जानकारी चाहते है तो bell icon को चालू कर लेवे 
  3. कृपया इस टेस्ट को अपने साथियो के साथ भि शेयर करे 


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment