भारतीय संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न ये प्रश्न आपको जरूर आने चाहिए

 
 

भारतीय संविधान से जुड़े महत्वपुर्ण प्रश्न ये प्रश्न आपको जरूर आने चाहिए

 भारतीय संविधान से जुड़े महत्वपुर्ण प्रश्न, भारत के संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट रूप में, Indian Constitution Quiz, Free Test Indian Geography.  For REET and Second Grade Exam, Indian  Political Questions, 

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।यह प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों से बनाए गए हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।  
 

  1. भारतीय संविधान से जुड़े महत्वपुर्ण प्रश्न प्रारंभ करने  के नीचे दिए गए स्टार्ट बटन क्लिक करें 
  2. इस टेस्ट में कोई भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं है
  3. सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे 
  4. यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए

1/22 भारत की संविधान सभा के अस्थाई सभापति कौन थे?डॉ. राजेन्द्र प्रसादडॉ. सच्चिदानन्द सिन्हाडॉ. भीम राव अम्बेडकरमहात्मा गांधी2/22 11 दिसंबर, 1946 को किसे संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष चुना गया था?जवाहरलाल नेहरूडॉ भीम राव अम्बेडकरडॉ. राजेंद्र प्रसादके. एम. मुंशी


3/22 भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?डॉ. राजेन्द्र प्रसादजवाहरलाल नेहरूडॉ. बी. आर. अम्बेडकरपुरुषोत्तम दास टंडन4/22 भारतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था?26 जनवरी, 1950 को26 नवम्बर, 1949 को26 नवंबर, 1950 को26 नवंबर, 1941 को5/22 निम्नलिखित में से किस तिथि को भारतीय संविधान लागु किया गया था?26 जनवरी, 195026 जनवरी, 194926 नवंबर, 194931 दिसम्बर, 19496/22 भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था?डॉ. राजेन्द्र प्रसादडॉ. बी. आर. अम्बेडकरसर. बी. एन. रावश्री के. एम. मुंशी


7/22 संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है?परिसंघमहासंघपरिसंघ, प्रबल एकात्मक आधार के साथराज्यों का संघ8/22 विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है?ब्रिटेनभारतकनाडादक्षिण अफ्रीका


9/22 लिखित संविधान की अवधारणा सबसे पहले किस देश ने पेश की थी?संयुक्त राज्य अमेरिकाफ्रांसब्रिटेनस्विट्जरलैंड10/22 – भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धांत किसके संविधान से लिया गया है?कनाडाआस्ट्रेलियाआयरलैंडअमेरिका11/22 भारतीय संविधान कैसा है?कठोरलचीलान ही कठोर, न ही लचीलाअंशतः कठोर और अंशत: लचीला


12/22 स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री कौन थे?जवाहरलाल नेहरूवल्लभभाई पटेलमौलाना अबुल कलाम आजादडॉ. बी. आर. अम्बेडकर13/22 ‘जन-गण-मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में किस वर्ष स्वीकृत किया गया था?1947 में1949 में1950 में1951 में14/22 निम्नलिखित में से किस अधिकार को डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने ‘संविधान का हृदय और आत्मा’ कहा था?धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकारसंपति का अधिकारसमानता का अधिकारसंवैधानिक उपचार का अधिकार


15/22 निम्न में कौन-सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान’ माना जाता है?7वां संविधान संशोधन अधिनियम, 195624वां संविधान संशोधन अधिनियम, 197142वां संविधान संशोधन अधिनियम, 197644वां संविधान संशोधन अधिनियम, 197816/22 – निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?समानता का अधिकारसंपति का अधिकारशोषण के विरुद्ध अधिकरधार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार17/22 हमारे संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial Review) की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गयी है?इंग्लैंडयू. एस. ए.कनाडाआस्ट्रेलिया


18/22 भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार (Fudamental Rights) किस संविधान से लिए गए थे?”अमेरिकीयू. के.सोवियत संघआयरलैंड19/22 किस संविधान संशोधन के अंतर्गत मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया है?7वां संशोधन, 195642वां संशोधन, 197644वां संशोधन, 197852वां संशोधन, 1985


20/22 अस्पृश्यता (Utouchability) का अंत संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?172419 Aइनमें से कोई नहीं21/22 ‘चतुर्थ स्तंभ’ (Fourth Estate) शब्द का प्रयोग निम्न में से किसे इंगित करने के लिए होता है?संसदन्यायपालिकाकार्यपालिकाप्रेस तथा समाचार-पत्र22/22 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है?अनुच्छेद 32अनुच्छेद 40अनुच्छेद 48अनुच्छेद 78


Result:

 भारतीय संविधान से जुड़े महत्वपुर्ण प्रश्न के माध्यम से संविधान (constitution) के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे. 


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment