चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए उपयोगी विषय

 

चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात के महत्वपुर्ण प्रश्न Important Topic of REET 2022

चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात के महत्वपुर्ण प्रश्न

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे । यह प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों से बनाए गए हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade  अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात के यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।


  1. चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात के महत्वपुर्ण प्रश्न प्रारंभ करने  के नीचे दिए गए स्टार्ट बटन क्लिक करें 
  2. इस टेस्ट में कोई भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं है
  3. सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे 
  4. यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए

1/18 व्यापारिक पवनें किन अक्षांशों से किन अक्षांशों की ओर बहती हैं?(a) विषुवत रेखा से उष्ण कटिबन्ध कीओर(b) उष्ण कटिबन्ध से ध्रुवीय क्षेत्रों की ओर(c) अश्व अक्षांशों से विषुवत रेखा की ओर(d) उपर्युक्त सभी2/18 उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य रेखा की ओर चलने वाली पवनें होती है-(a) पछुआ पवनें(b) व्यापारिक पवनें(c) मानसून पवनें(d) समुद्री पवनें


3/18 पूरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवनें क्या कहलाती हैं?(a) स्थानीय पवन(b) सनातनी पवन(c) सामाजिक पवन(d) ध्रुवीय पवन4/18 ‘गरजती चालीसा’, ‘प्रचंड पचासा’ एवं ‘चीखता साठा’ क्या है?(a) समुद्री तूफान(b) दक्षिणी गोलार्द्ध की पश्चिमी पवनें(c) उत्तरी गोलार्द्ध की पश्चिमी पवनें(d) प्रशांत महासागरीय धाराएँ


5/18 मानसून शब्द का तात्पर्य है-(a) हवाओं का सदैव एक ओर ही बहना(b) हवाओं का बहुत तेजी से बहना(c) हवाओं का बहुत धीमी गति से बहना(d) हवाओं के रूख का बदलना6/18 संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य मैदानों पर चिनूक हवाओं का क्या प्रभाव पड़ता है?(a) शीतकाल का तापमान बढ़ जाता है(b) ग्रीष्मकाल का तापमान कम हो जाता(c) समान तापमान रहता है(d) तापमान पर कोई असर नहीं पड़ता है


7/18 आल्प्स पर्वत के उत्तरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क स्थानीय हवाओं को क्या कहा जाता है?(a) चिनूक(b) फॉन(c) खमसिन(d) सिरोंको8/18 अर्जेण्टीना के पम्पास क्षेत्र में उरूग्वे की ओर से प्रचण्ड वेग से चलने वाली ठंडी हवाओं को क्या कहा जाता है?(a) टपीरो(b) पैम्पीरा(c) हरमट्ठन(d) काराबुरान


9/18 न्यूजीलैंड में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से उतरने वाली गर्म शुष्क एवं धूल भरी स्थानीय पवन निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?(a) ब्रिक फील्डर(b) नारवेस्टर(c) ट्रेमोण्टेन(d) साण्टाअना10/18 यूरोप में जूरा पर्वत से जेनेवा झील की तरफ रात्रि में चलने वाली शीतल एवं शुष्क पवन को किस नाम से जाना जाता है?(a) तालविण्ड(b) सोलेनी(c) मिस्ट्रल(d) जोरान


11/18 सुमेलित कीजिए – स्थानयी हवा और उनकी दिशाएं  A. चिनूक B. सिरॉको C. ब्रिक फील्डर D. मिस्टल 1. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका 2. ऑस्ट्रेलिया 3. फ्रांस 4. इटलीA-1 B-4 C-2 D-3A-1 B-4 C-3 D-2A-4 B-1 C-2 D-3A-4 B-1 C-3 D-212/18 निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन इटली में रक्त की वर्षा लाती है?(a) सिमूक(b) सामून(c) सिरॉको(d) शामल13/18 निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन को’डाक्टर वायु’ भी कहा जाता है?(a) फॉन(b) चिनूक(c) हरमट्टन(d) सिरॉको


14/18 निम्नलिखित में से कौन-सी गर्म स्थानीय पवन कैलिफोर्निया में फल के बगीचों को काफी नुकसान पहुंचाती है?(a) जोण्डा(b) सान्ताजना(c) नार्दर(d) चिनूक15/18 समुद्री समीर बहती है-(a) दिन के समय(b) रात के समय(c) दोनों समय(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


16/18 स्थल समीर बहती है-(a) दिन के समय(b) रात के समय(c) दोनों समय(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं17/18 निम्नलिखित में से कौन-सी एक स्थानीय पवन है, जो साइबेरिया से बाहर की ओर प्रवाहित होती है?(a) बोरा(b) पूर्गा(c) मिस्टल(d) लिजार्ड


18/18 डोलड्रम क्या है?(a) उष्णकटिबंधीय पवन पट्टी(b) उष्णकटिबंधीय पवन विक्षेपण पट्टी(c) उपोष्ण कटिबंधीय पवन पट्टी(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Result:

चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात जैसे विषय के महत्वपुर्ण  प्रश्न आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment