भक्ति एवं सूफी आन्दोलन के उपयोगी प्रश्न


भक्ति एवं सूफी आन्दोलन महत्वपूर्ण प्रश्न सभी परीक्षाओ के लिए

भक्ति एवं सूफी आन्दोलन Bhakti Evam Sufi Andloan Free Test For REET 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।यह प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों से बनाए गए हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।

  1. भक्ति एवं सूफी आन्दोलन प्रश्न रीट के लिए विशेष  TEST  प्रारंभ करने  के नीचे दिए गए स्टार्ट बटन क्लिक करें 
  2. इस टेस्ट में कोई भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं है
  3. सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे 
  4. यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए



0%
0

                          www.gkrajasthan.in


Created on

Indian GK Questions

भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

भक्ति एवं सूफी आन्दोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न  सभी परीक्षाओ के लिए 

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

निमंलिखित में से कौन, भक्ति आन्दोलन का प्रस्तावक नहीं था? 

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

भक्त तुकाराम कौन से मुग़ल सम्राट के समकालीन थे? 

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

 वरकरी सम्प्रदाय की मुख्य पीठ अवस्थित है- 

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

'ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछताः आगामी दुनिया में कोई जाति नहीं होगी। यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है?

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानक्रम है?

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

 निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

मध्ययुगीन भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में सूफी संत निम्नलिखित में से किस तरह के आचरण का  निर्वाह करते थे? सही उत्तर चुनिए  1. ध्यानसाधना और श्वास-नियमन 2. एकांत में कठोर यौगिक व्यायाम 3. श्रोताओं में आध्यात्मिक हर्षोन्माद उत्पन्न करने के लिए पवित्र गीतों का गायन        

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था-

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

सूफी मत के अनुसार 'खानकाहों से अभिप्राय है।

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

दक्षिण भारत से उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन किसने चलाया?

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

'हैजियोग्राफी' सम्बन्धित है

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

'मणीग्रामय' और 'नानदेसी' निम्नलिखित में से क्या थे ?

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

सूफी-सन्तों के मकबरे को कहा जाता है 

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

 'खालसा' की स्थापना करने वाले निम्न में से कौन थे? 

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

बीदरी क्या था ?

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

'सतनाम पन्थ' के संस्थापक थे।

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

 भक्ति आन्दोलन में किसका योगदान नहीं था ?

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

 निम्नलिखित में कौन-सा भक्ति सन्त कृष्ण का उपासक नहीं था?

Category: भक्ति एवं सूफी आन्दोलन

सन्त दादू की मृत्यु किस स्थान पर हुई ? 

  नीचे दिए गए नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दें 

ताकि आने वाले टेस्ट की आपको सुचना प्राप्त हो जाये

Your score is

0%

Download Answer key

       कृप्या बताये की आपको प्रश्न कैसे लगे?

                       रेटिंग और कमेंट अवश्य करे 



भक्ति एवं सूफी आन्दोलन Bhakti Evam Sufi Andloan Test For REET 2022 के माध्यम से Rajasthan Board Books के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.


गुप्तकाल टेस्ट-1 के लिए क्लिक करे


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare

Psychology Tests




RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

There are no results yet.

Leave a Comment