REET Mains Exam Science Mcq Part-6
REET Mains Exam Science Mcq Part-6 के महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यह टेस्ट सीरिज REET Mains Exam को ध्यान में रखकर REET Mains Exam Science Mcq के महत्वपुर्ण प्रश्न बनाये गए हैं मुख्य परीक्षा में में से 20 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे इसलिए आप सभी इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े
REET Mains Exam Science Mcq Part-6
REET Mains Exam Science Mcq Part-6
Total Questions | 20 |
Total Number | 20 |
Negetive Marking | 0.5 |
REET Mains Exam Science Mcq Part-6
1/16 समुद्री जहाजों पर जंग जल्दी लगता है, क्योंकि-(1) उनमें प्रयुक्त लोहा अच्छी गुणवत्ता का नहीं होता(2) वे हर समय पानी में डूबे रहते हैं(3) समुद्री जल लवणीय होता है जिससे जंग जल्दी लगता है(4) उपरोक्त सभी2/16 बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है?(a) सोडियम कार्बोनेट{b} सोडियम बाइकार्बोनेट(c) सोडियम क्लोराइड(d) सोडियम नाइट्रेट3/16 घोल है?{a } जल में घोला गया ठोस{ b} दो द्रवों का मिश्रण{c} दो या अधिक पदार्थों का सामांगी मिश्रण{d} द्रव में घोला गया ठोस
4/16 निम्नलिखित में से कौन-सी धातु नाम से जाना जाता है?{a} कॉपर{b} सिल्वर{c} सोना(d) उपरोक्त सभी5/16 निम्न में से किसका प्रयोग पुराने तेल चित्रों के रंगों के पुनर्स्थापन में किया जाता है?{a} ओजोन{b} हाइड्रोजन परॉक्साइड{c} बेरियम परॉक्साइड(d) कोषवर्धन दुर्ग6/16 मिश्रणों और यौगिकों के गुणों के सन्दर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?(a) मिश्रण अपने अवयवों के गुणों को दर्शाता है लेकिन किसी यौगिक के गुण उसके अवयवों से बिल्कुल भिन्न होते है।(b) मिश्रण समांगी और विषमांगी हो सकता है लेकिन यौगिक समांगी पदार्थ है।(c) मिश्रण के अवयवों को भौतिक विधियों द्वारा पृथक किया जा सकता है लेकिन यौगिके अवयवों को नहीं(d) किसी मिश्रण के बनने के दौरान ऊर्जा या तो अवशोषित होती है या निर्मुक्त लेकिन यौगिक के बनने में ऐसा नहीं होती है।
7/16 वह अधातु जो विद्युत की सुचालक है।{a} कोयला{b} ग्रेफाइट{c} गन्धक{d} नाइट्रोजन8/16 विद्युत् तापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए, जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कोनसा है{a} जर्मन सिल्वर{ b} सोल्डर{c} मिश्रधातु इस्पात{d} नाईक्रोम9/16 में रखी गई लोहे की चादर पर जंग लगने नम वायु का कारण है.{a} एक तत्व{ b} एक यौगिक{c} लोहे और धूल का मिश्रण{d} लोहे, ऑक्सीजन और जल का मिश्रण
10/16 कास्टिक सोडा है?{a} NaOH{b} NaHCO3{c} Na2CO3{d} Na2SO411/16 फिटकरी किस लिए प्रयुक्त होती है?(a) जल के शोधन में(b) चमड़ा पकाने में(c) कागज के चित्रण{d} उपर्युक्त सभी में12/16 लोहे में जंग लगने के लिए किसकी आवश्यकता है?{a } ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड{ b} ऑक्सीजन तथा जल{c} मात्र कार्बन डाइऑक्साइड(d) मात्र ऑक्सीजन
13/16 सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाला तत्व क्या है?{a} नाइट्रोजन{b} ऑक्सीजन{c} सिलिकॉन{d} कैल्शियम14/16 आमाशय की अम्लता का उपचार करने के लिए प्रयुक्त प्रति अम्ल है.{a} कॉस्टिक सोडा{b} कॉस्टिक पोटैश{c} मिल्क ऑफ मैग्नीशिया{d} लूनर कॉस्टिक15/16 टंगस्टन तत्व का संकेताक्षर है{a} W{b} TI{c} Te{d} Tm
16/16 शुष्क बर्फ किसका ठोस रूप है?{a} अमोनिया{b} कार्बन डाइ आक्सॉइड{c} नाइट्रोजन{d} ऑक्सीजन Result:
Our Test Series-
- REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-2
- REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान इतिहास Pratice Set-1
- RPSC Second Grade First Paper Practice Set-12
- REET Mains Exam – Science Reproduction In Organisms (जीवों में जनन)
- REET 3rd Grade Main Exam RTE ACT – 2011 प्रैक्टिस सेट-2