Second Grade Exam Rajasthan GK 1000 Questions Practice Set-1

Second Grade Exam 1000 Importnat Questions Practice Set-1 

Second Grade Exam 1000 Importnat Questions Practice Set-1 में आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान के कुल 1000 प्रश्न उपलब्ध करवाए जायेंगे जिसमे की सभी प्रकार के प्रश्न शामिल किये गये हैं



Second Grade Exam 1000 Importnat Questions Practice Set-1 1/25 निम्नलिखित में से किस जिले में वन का क्षेत्रफल सबसे अधिक है?(a) अलवर(b) सिरोही(c) उदयपुर(d) प्रतापगढ़2/25 ढाटी, मारवाड़ी की एक उप-बोली राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है-(a) बूंदी(b) सीकर(c) बाड़मेर(d) प्रतापगढ़3/25 निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नही है -(a) अजयराज चौहान(b) रायसिंह – राठौड़(c) खेतड़ी सिंह – सिसोदिया(d) सांगा- गुहिल


4/25 1857 की क्रांति के दौरान (देशी रियासत – पॉलिटिकल एजेंट) का कौनसा युग्म, असंगत है(a) जोधपुर- मैक मेसन(b) बीकनेर – कैण्टन जे. डी. हॉल(c) उदयपुर – बी. एल. शावर्स(d) जयपुर- कर्नल ईडन5/25 निम्नलिखित में से कौन-सा जल दुर्ग नही है ?(a) भैंसरोडगढ़(b) गागरोण दुर्ग(c) भटनेर दुर्ग(d) कोषवर्धन दुर्ग6/25 भारत का संविधान लिखा गया था?A) 2 वर्षों मेंB) 2 वर्षों से अधिक किंतु 3 वर्षों सेC) 3 वर्षों मेंD) 3 वर्षों से अधिक अवधि


7/25 गलत युग्म चुनिए-(a) द्वारकानाथ भट्ट – राग चंद्रिका(b) दलपत खुमाण रासो(c) विजयदान देथा – आशाघर(d) कुंभा – संगीतराज8/25 निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?(a) दक्षिणी-पूर्वी पठारी गोंडवाना का विस्तार है।(b) अरावली सबसे पुरानी श्रृंखला है(c) पश्चिमी रेतीला मैदान टेथिस महासागर का अवशेष है।(d) सिंधु नदी द्वारा उत्तरी-पूर्वी मैदान का निर्माण किया गया है।9/25 चिल्का झील, उड़ीसा राज्य में स्थित भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील ……… के दक्षिणी ओर स्थित हैA) मैदानी डेल्टाB) ब्राह्मणी डेल्टाC) बुधबलंगा डेल्टाD) महानदी डेल्टा


10/25 निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नही है ?(a) जाखम – छोटी सादड़ी-(b) बनास खमनौर की पहाड़ी(c) सोम- बलवाड़ा पहाड़िया(d) सागी – जसवंतपुरा पहाड़िया11/25 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद क्षमता यानी कानून के सामने समानता से संबंधित हैA) 14B) 13C) 17D) 2612/25 निम्नलिखित में से जिलों का कौनसा युग्म कत्था का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है-(a) उदयपुर – चित्तौड़गढ़(b) बाँसवाड़ा – बारां(c) चुरू – बीकनेर(d) भरतपुर- अलवर


13/25 भारत में, कृषि और संबंधित कार्यकलापों को निम्नलिखित किसके द्वारा सबसे अधिक उधार प्रदान किया गया हैA) सहकारी बैंकB) वाणिज्यिक बैंकC) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकD) सूक्ष्म वित्तीय संस्थाएं14/25 नदियों की लंबाई के संबंध में कौनसा कथन गलत है.(a) माही, 467 किमी.(b) बनास, 512 किमी.(c) चंबल, 1050 किमी.(d) लूनी, 49515/25 …………….विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है-(a) भीलवाड़ा(b) उदयपुर(c) चित्तौड़गढ़(d) बाँसवाड़ा.


16/25 निम्नलिखित में से कौन – सा (गौवंश की नस्ल – राजस्थान में क्षेत्र) सही सुमेलित नही है -(a) राठी – उत्तर पश्चिमी(b) गिर – मध्यवर्ती और दक्षिणी पूर्वी(c) कांकरेज -दक्षिणी पूर्वी(d) थारपारकर- पश्चिम17/25 वन्य जीव सप्ताह कब मनाया जाता हैA) 12-19 जनवरीB) 2-8 अक्टूबरC) 21-29 मार्चD) 7-15 नवंबर18/25 मौर्य अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से आधारित-A) कृषि अर्थव्यवस्थाB) व्यापार आधारित अर्थव्यवस्था(C) उद्योग आधारित पर निर्भर थीD) युद्ध आधारित वस्था


19/25 देवनाम्प्रिया नाम किसे दिया गया था(A) हर्षB) अशोकC) कनिष्कD) चंद्रगुप्त मौर्य20/25 मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए संविधान ने किसे विशेष उत्तरदायित्व सौंपा हैA) उच्चतम न्यायालयB) संसदC) राष्ट्रपतिD) राज्य विधानमंडल21/25 राजस्थान में कौन-सा ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नही है -(a) सौर ऊर्जा(b) परमाणु ऊर्जा(c) जल विधुत ऊर्जा(d) तापीय ऊर्जा


22/25 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता हैA) 8 मार्चB) 8 अगस्तC) 5 सितंबरD) 9 नवंबर23/25 निम्नलिखित किन सम्राटों के शासनकाल में भारत का पहला मुद्रा रुपया मुद्रित हुआA) अकबरB) हुमायूंC) शेर शाह सुरीD) समुद्रगुप्त24/25 1857 के प्रथम स्वतंत्रता विद्रोह में भाग लेने वाली प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थी(A) कस्तूरबा गांधी(B) भीकाजी कामाC) सरोजिनी नायडूD) बेगम हजरत महल


25/25 निम्न में से कौन राजस्थान से संविधान सभा के सदस्य नही थे -(a) जे. बी. कृपलानी(b) हीरालाल शास्त्री(c) जयनारायण व्यास(d) वी. टी. कृष्णामाचारी Result:

Second Grade Exam 1000 Importnat Questions Practice Set-1 के प्रश्नों के बारे में आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं की आपको यह प्रश्न कैसे लगे और अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो भी कमेंट कर सकते हैं

https://t.me/examwaleexam अन्य टेस्ट सीरिज 

REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-6

REET Mains Exam Science Mcq Part-5 Important Questions For REET Mains Exam 2022

RPSC Second Grade First Paper Practice Set-15

Second Grade Exam 2022 Rajasthan Current Affairs Practice Set-1

Join Our Telegram Group Click Here

Second Grade Exam 1000 Importnat Questions Practice Set-1

Leave a Comment