REET तीसरी कक्षा राजस्थान भूगोल अभ्यास सेट-4 रीट तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न अभ्यास सेट-4 मुख्य परीक्षा में राजस्थान भूगोल से पूछे जाने वाले महत्वपूर्णपुर्ण प्रश्न
जैसा कि आप जानते हैं कि रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जो कि जोकि फरवरी माह में आयोजित की जाएगी ऐसे में अब 3 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आप अपने चयन के लिए मेहनत करते हैं। हमारे द्वारा आपके लिए REET तीसरी कक्षा राजस्थान भूगोल अभ्यास सेट-4 राजस्थान की सभ्यता के महत्वपूर्ण प्रश्न मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज शुरू की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकते हैं यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज़ भी ज़रूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी तरह से कर सकें
आरईईटी तीसरी कक्षा राजस्थान भूगोल अभ्यास सेट -4
Wrong shortcode initialized
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें यहां क्लिक करें
अन्य टेस्ट सीरीज
- आरपीएससी सेकेंड ग्रेड फर्स्ट पेपर प्रैक्टिस सेट-5
- आरपीएससी द्वितीय श्रेणी परीक्षा जीन पियाजे से संबंधित प्रश्न
- REET 3rd ग्रेड मुख्य परीक्षाराजस्थान सामान्य ज्ञान(राज स्थान के प्रमुख अनुसंधान केंद्र)
- द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा 2022 पंचायती राज (स्थानीय स्वशासन) के उपयोगी प्रश्न
- आरपीएससी सेकेंड ग्रेड फर्स्ट पेपर प्रैक्टिस सेट-11
- REET प्रमाणपत्र नवीनतम समाचार 2022 रीट प्रमाण पत्रों का वितरण कब होगा?
आपका रैंक
There are no results yet.
आरईईटी तीसरी कक्षा राजस्थान भूगोल अभ्यास सेट -4
राजस्थान में अधिकांश वर्षा किन्हीं पवनों से होती है-
(अ) पछुआ पवनें
(ब) पश्चिमी विक्षोभ
(स) दक्षिण-पश्चिमी मानदण्ड
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-3
राजस्थान में 60 से 80 सेमी. वार्षिक औसत वर्षा वाला वृष्टि प्रदेश कौनसा है-
(अ) अति चित्रण प्रदेश
(बी) उप विज्ञापन प्रदेश
(स) चित्रण प्रदेश
(द) शुष्क शुष्क प्रदेश
उत्तर-3
राजस्थान का कौनसा क्षेत्र अर्द्धशुष्क अथवा स्टेपी जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत आता है-
(अ) जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर, सीकर, झन्झुनूं
(ब) प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां
(स) गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू
(द) उदयपुर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा
Answer-1
पश्चिमी राजस्थान में उच्च तापान्तर हेतु उत्तरदायी कारण है-
(अ) वर्षा भर उच्च शुष्क दशाएँ
(ब) वर्षा की कमी
(स) रेत/बालु मिट्टी का होना
(द) उपर्युक्त सभी
Answer-1
राजस्थान का कौनसा जिला आर्द्र दक्षिण-पूर्वी मैदान में कृषि जलवायु प्रदेश में सम्मिलित नहीं है-
(अ) बूंदी
(ब) बारां
(स) कोटा
(द) उदयपुर
Answer-4
राजस्थान के अर्द्ध शुष्क जलवायु प्रदेश में किस प्रकार की वनस्पति पाई जाती है-
(अ) मरुद्धिद वनस्पति
(ब) पतझड़ वनस्पति
(स) सवाना तुल्य वनस्पति
(द) स्टेपी तुल्य वनस्पति
Answer-3
सीकर, झुन्झुनूं एवं नागौर जिले राजस्थान की कौनसी कृषि- जलवायु पेटी के अन्तर्गत आते हैं-
(अ) शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र
(ब) अंतःस्थली अपवाह के अन्तर्वांती मैदानी क्षेत्र
(स) अर्द्धशुष्क पूर्वी मैदानी क्षेत्र
(द) बाढ़-संभाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र
उत्तर-2
जून माह में राजस्थान के उत्तर-पश्चिम भाग में नया – वायुदाब रहता है-
(अ) राज्य से कर्क रेखा के अपरिवर्तनीय कारण
(ब) वायुदाब पेटियों के कारण
(स) कम तापमान के कारण
(द) सूर्यतप की अधिक धारणा एवं समुद्र तट से दूरी के कारण
उत्तर – 4
राजस्थान में शीतकाल में होने वाला वर्षा (मावठ) किन कारणों से होता है-
(ए) दक्षिण-पश्चिमी मानकों की हवा के कारण
(बी) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
(स) हिमालय से टकराकर वापस लौटते हुए सपनों के कारण
(द) पछुआ हवा के कारण
उत्तर-2
REET थर्ड ग्रेड राजस्थान भूगोल प्रैक्टिस सेट-4 के बारे में कमेंट जरूर करें की आपको यह प्रश्न कैसे लगे और कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं यदि आपको कोई विशेष क्विज शुरू करवानी है तो भी आप कमेंट कर सकते हैं।