SSC GD Exam 2023 सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न परीक्षा के लिए उपयोगी

SSC GD Exam 2023 सामान्य हिंदी के प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

SSC GD Exam 2023 का आयोजन जनवरी एवं फरवरी माह में किया जाएगा इसलिए हम आपके लिए SSC GD Exam के लिए हिंदी के प्रश्नों की सीरिज लेकर आये हैं जो की आपके लिए उपयोगी होंगे


1/15 कृत्रिम शब्द का विलोम चुनें।1. प्राकृतिक2. कृति3. बनावटी4. कृमि2/15 दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें। ग्रह1. घर2. आग्रह3. कर्म4. नक्षत्र3/15 दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये । जिसकी आयु कम हो1. शतायु2. दीर्घायु3. चिरंजीवी4. अल्पायु

4/15 रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। वह चला गया था_______रास्ते से लौट आया।1. परंतु2. यदि3. वह4. तो5/15 रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। बोतल में पानी_____भरा है।1. के बारे में2. के बदले3. आधा4. को साथ6/15 निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘लोहे के चने चबाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।1. अच्छा कार्य करना2. सरल कार्य करना3. बहुत कठिन कार्य करना4. लोहे से निर्मित चने खाना

7/15 दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये जो करने योग्य हो(a) करणीय(b) अकर्मठ(c) अकरणीय(d) कर्मठ8/15 रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। पेड़ पर______खिल रहे हैं।(a) फल(b) पत्ते(c) फूल(d) टहनी9/15 दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। दोपहर के बाद का समय(a) पूर्वाहन(b) रात्रि(c) अपराह्न(d) मध्याह्न

10/15 रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। पुलिस विभाग को चाहिए कि वह…………… जनता को परेशान करें।(a) निर्दय(b) दोषी(c) निर्दोष(d) अपराधी11/15 दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। देश के सामने शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी अनेकों समस्याएँ हैं।अनेकोंशिक्षा और स्वास्थ्य संबंधीदेश के सामनेसमस्याएँ हैं।12/15 रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। ईमानदारी से मेहनत करो, चाहे लाभ हो………हानि।ताकियाबल्किइसलिए

13/15 सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।(a) विणापाणि(b) वीणापानी(c) विणापनि(d) वीणापाणि14/15 निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘सिर पर पाँव रखकर भागना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।धीरे-धीरे चलनापाँव सिर के ऊपर रखकर भागनाबहुत तेज कूदनाबहुत तेज भागना

15/15 हास्य- शब्द का विलोम चुनें।रुदनविनोदमनोरममनोरंजन Result:

 हमारे अन्य टेस्ट-

Second Grade Exam 2022- राजस्थान भूगोल के प्रश्न जो की पहले पूछे जा चुके हैं

Common Eligibility Test Rajasthan GK Test Series-1

Second Grade Exam Psychology Golden Test Series-2

Second Grade Model Paper Practice Set-20


Telegram Group

SSC GD Exam 2023 सामान्य हिंदी के प्रश्न के बारे में कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह टेस्ट सीरिज कैसी लगी

Leave a Comment