सौरमण्डल, पृथ्वी की गतियाँ से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए उपयोगी विषय

सौरमण्डल एवं पृथ्वी की गतियाँ से सम्बंधित महत्वपुर्ण प्रश्न Important Topic of REET 2022

सौरमण्डल एवं पृथ्वी की गतियाँ से सम्बंधित महत्वपुर्ण प्रश्न

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे । यह प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों से बनाए गए हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade  अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए सौरमण्डल एवं पृथ्वी की गतियाँ के यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।

  1. सौरमण्डल एवं पृथ्वी की गतियाँ से सम्बंधित महत्वपुर्ण प्रश्न प्रारंभ करने  के नीचे दिए गए स्टार्ट बटन क्लिक करें 
  2. इस टेस्ट में कोई भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं है
  3. सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे 
  4. यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए

1/22 निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमंडल का भाग नहीं है।(a) क्षुद्र ग्रह(b) धूमकेतु(c) ग्रह(d) निहारिका2/22 सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है(a) आयनन द्वारा(b) नाभिकीय संलयन द्वारा(c) नाभिकीय विखंडन द्वारा(d) ऑक्सीकरण द्वारा3/22 ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है(a) मंगल(b) बुध(c) नेप्च्यून(d) प्लूटो


4/22 पृथ्वी तक पहुँचने के लिये सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग(a) 2 मिनट(b) 4 मिनट(c) 8 मिनट(d) 16 मिनट5/22 पृथ्वी का निकटतम ग्रह कौन-सा है?(a) शुक्र(b) बुध(c) मंगल(d) बृहस्पति6/22 सौरमंडल में सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?(a) बृहस्पति(b) वरूण(c) शुक्र(d) शनि


7/22 टाइटन सबसे बड़ा चंद्रमा या उपग्रह है(a) मंगल का(b) शुक्र का(c) वृहस्पति का(d) शनि का8/22 इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन द्वारा सन् 2006 में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नही है।(a) यूरेनस(b) नेप्च्यू न(c) प्लूटो(d) जुपिटर9/22 सौरमण्डल के आधार के रूप में कौनसा खगोलीय पिण्ड कार्य करता है।(a) पृथ्वी(b) सूर्य(c) चंद्रमा(d) बृहस्पति


10/22 सौरमण्डल के सबसे बड़े तथा सबसे छोटे ग्रहो का सही युग्म है?(a) बुध, शनि(b) बृहस्पति, पृथ्वी(c) बुध, वरुण(d) बृहस्पति, बुध11/22 सूर्य के सबसे निकट तथा सबसे दूर स्थित ग्रहों का सही युग्म है?(a) बुध, शुक्र(b) बुध, शनि(c) बुध, अरुण(d) बुध, वरुण12/22 सौरमण्डल का सबसे गर्म व ठण्डा ग्रह क्रमशः कौनसा है?(a) शुक्र, पृथ्वी(b) पृथ्वी, बुध(c) मंगल, शुक्र(d) शुक्र, वरुण


13/22 निम्नलिखित में से कौनसे ग्रह पृथ्वी के विपरित घूर्णन करते हैं।(a) शुक्र, अरुण(b) शुक्र, वरुण(c) शुक्र, पृथ्वी(d) शुक्र, शनि14/22 14. किन खगोलीय पिंडो को ‘ग्रह’ कहा जाता है?(a) जो आकार में बहुत बड़े हों।(b) जिनके पास अपनी ऊष्मा तथा प्रकाश होता है।(c) जिनके पास अपनी ऊष्मा एवं प्रकाश नहीं होता एवं जो तारों के प्रकाश से प्रकाशित होते हैं।(d) जिनका अपना गुरुत्वाकर्षण बल होता है।15/22 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:1. पृथ्वी एक ग्रह है तथा यह अपना संपूर्ण प्रकाश एवं ऊष्मा सूर्य से प्राप्त करती है। 2. पृथ्वी सूर्य से दूरी के हिसाब से चौथा ग्रह तथा आकार में तीसरा बड़ा ग्रह है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?(a) केवल 1(b) केवल 2(c) 1 और 2 दोनों(d) न तो 1 और न ही 2


16/22 पृथ्वी के परिभ्रमण के परिणामस्वरूप बनते हैं(a) वर्ष(b) ऋतुएँ(c) महिने(d) दिन-रात17/22 नीचे दिये गए कथनों पर विचार कीजिये: 1. पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना ‘घूर्णन’ कहलाता है 2. पृथ्वी की सूर्य के चारों ओर एक स्थिर कक्षा में गति को परिक्रमण’ कहते हैं। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?(a) केवल 1(b) केवल 2(c) 1 और 2 दोनों(d) न तो 1 और न ही 218/22 निम्नलिखित में से कौनसा ऋतुओं में परिवर्तन का कारण है?(a) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की स्थिति में परिवर्तन(b) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल(c) चंद्रमा का पृथ्वी के चारों और स्थिर कक्षा में परिक्रमण(d) उपर्युक्त सभी


19/22 21 जून को पृथ्वी का उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य की तरफ झुका होता है। सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर सीधी पड़ती हैं। इसके परिणामस्वरूप अधिक ऊष्मा प्राप्त होती है। इन क्षेत्रों में सबसे लंबा दिन तथा सबसे छोटी रातें होती हैं। पृथ्वी की इस अवस्था को क्या कहते हैं?(a) उत्तर अयनांत(b) दक्षिण अयनांत(c) विषुव(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं20/22 विषुव के संदर्भ में नीचे दिये गए कथनों में से कौन-से सत्य हैं? 1. इस अवस्था में सूर्य की किरणें विषुवत् वृत्त पर सीधी पड़ती है। 2. पूरी पृथ्वी पर दिन और रात बराबर होते हैं। 3. कोई भी ध्रुव सूर्य की ओर नहीं झुका होता है।(a) केवल 1(b) केवल 3(c) 1 और 3 दोनों(d) उपर्युक्त सभी21/22 सूर्य व पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी कहलाती है-(a) उपसौर(b) उपभू(c) अपसौर(d) अपभू


22/22 पृथ्वी व सूर्य की निकटतम दूरी वाली स्थिति को कहते हैं -(a) उपसौर(b) अपसौर(c) उपभू(d) अपभू


Result:


सौरमण्डल एवं पृथ्वी की गतियाँ से सम्बंधित प्रश्न आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2




Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment