Second Grade Exam First Paper Model Paper-14

आरपीएससी सेकंड ग्रेड परीक्षा- मॉडल पेपर-14

नमस्कार साथियों आज हम लेकर आए हैं द्वितीय व तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान की अति महत्वपूर्ण घोषणा RPSC SECOND GRADE EXAM- Model PAPER-14 ये प्रतियोगिता प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रामबाण सिद्ध करेंगे, जिससे आप एक बार अनिवार्य रूप से भाग लेंगे | और अपने मित्रों के साथ शेयर करें | सामान्य ज्ञान परीक्षण का लिंक नीचे दिया गया है। आप इस लिंक पर क्लिक करके इस टेस्ट को दे सकते हैं।



 

आरपीएससी सेकंड ग्रेड परीक्षा- मॉडल पेपर-14

  • इस टेस्ट में कुल 25 प्रश्न है | सभी ग्रेड ग्रेड सेकंड के पाठ्यक्रम पर आधारित बने रहें।
  • सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंकन का है।
  • इस परीक्षण में नकारात्मक अंकन नहीं है।
  • टेस्ट को पूरा हल करने के बाद SUBMIT पर क्लिक करें।



0%
0 votes, 0 avg
2

                          www.gkrajasthan.in


Created on

RPSC Second Grade Exam 2022

Second grade model paper -14

कुल प्रश्न 25

1 / 25

Category: Second grade exam

 राजस्थान एकीकरण के चतुर्थ चरण में वृहत् राजस्थान में बनाए गए दो वरिष्ठ उप राजप्रमुखों में शामिल थे 1. कोटा महाराव भीम सिंह  2. बूंदी के बहादूर सिंह 3. डूंगरपुर के लक्ष्मण सिंह 4. जोधपुर के हनवंत सिंह 

2 / 25

Category: Second grade exam

 निम्न में से कौनसा मंदिर राजस्थान में पंचायतन शैली का प्रथम उदाहरण है

3 / 25

Category: Second grade exam

 राजस्थान के प्रमुख मेलों के संदर्भ में निम्न में से असुमेलित युग्म है

4 / 25

Category: Second grade exam

सन् 1920-21 में मारवाड़ रियासत के तोल आंदोलन का कारण था ?

5 / 25

Category: Second grade exam

 निम्न में से तसीमो काण्ड के संदर्भ में असत्य कथन है 

6 / 25

Category: Second grade exam

 निम्न में से कौनसी रचना अर्जुन लाल सेठी की नहीं है? 

7 / 25

Category: Second grade exam

 'देबारी समझौते' के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए  (1) यह समझौता 1708 ई. में हुआ (2) यह मेवाड़ महाराणा अमर सिंह द्वितीय, आमेर के राजा सवाई जयसिंह व मारवाड़ राजा अजीतसिंह के मध्य हुआ(3) यह समझौता मुगल बादशाह जहाँदार शाह के खिलाफ था उपर्युक्त में से असत्य कथन है

8 / 25

Category: Second grade exam

 निम्न में से किस प्रजामण्डल के संस्थापक ( गठनकर्ता) उस प्रजामण्डल के संस्थापक अध्यक्ष नहीं रहे

9 / 25

Category: Second grade exam

 राजस्थान के एकीकरण के समय जयपुर का शासक था ? 

10 / 25

Category: Second grade exam

किसी राज्य का राज्यपाल निम्नलिखित में से किन प्रतिवेदनों को राज्य की विधानसभा के समक्ष प्रस्तुत करता है (1) राज्य वित्त आयोग के प्रतिवेदन (2) राज्य लोक सेवा आयोग के प्रतिवेदन (3) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए

11 / 25

Category: Second grade exam

राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा के प्रभाव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए (1) राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद को भंग कर देता है (2) राष्ट्रपति राज्य विधान मंडल को निलंबित या विघटित कर सकता है (3) राष्ट्रपति संबंधित उच्च न्यायालय की स्थिति, स्तर, शक्तियां एवं कार्यों में कमी कर सकता है उपर्युक्त में से कौनसा / से कथन सही है ?

12 / 25

Category: Second grade exam

निम्नांकित में से किन आधारों पर राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य तथा अध्यक्षों को हटाया जा सकता है?

13 / 25

Category: Second grade exam

 राज्य का राज्य निर्वाचन अधिकारी कौन होता है 

14 / 25

Category: Second grade exam

 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए (1) पंचायत के समय पूर्व विघटन की तारीख से छः माह के अन्दर चुनाव करा लेना आवश्यक है । (2) पंचायत के समय पूर्व विघटित होने के पश्चात् पुनर्गठित पंचायत पूरे पांच वर्ष के लिए कार्य करेगी। उपयुक्त में से कौनसा कथन सत्य है ?

15 / 25

Category: Second grade exam

 निम्नांकित में से राज्य निर्वाचन आयोग के कार्य है ? 

16 / 25

Category: Second grade exam

 निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?

17 / 25

Category: Second grade exam

 पंचायती राज से संबंधित एल. एम. सिंघवी समिति ने निम्नांकित में से कौन-2 सी सिफारिशें दी?

18 / 25

Category: Second grade exam

 'कानून के समक्ष समता' का सिद्धान्त भारतीय संविधान में कहाँ से लिया गया है ?

19 / 25

Category: Second grade exam

 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यसभा संसद को 'अखिल भारतीय' सेवाओं का सृजन करने का प्राधिकार दे सकती है?

20 / 25

Category: Second grade exam

किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने आच्छादन का सिद्धान्त दिया

21 / 25

Category: Second grade exam

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यसभा को यह अधिकार प्राप्त है कि वह राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने का अधिकार दे सकती है?

22 / 25

Category: Second grade exam

किन मामलों मे मूल अधिकार निजी व्यक्ति के खिलाफ भी प्राप्त होते हैं?

23 / 25

Category: Second grade exam

निम्न में से कौन-कौन से प्रावधान भारतीय संघात्मक व्यवस्था को एकात्मकता की ओर ले जाते हैं?

24 / 25

Category: Second grade exam

निम्नांकित में से किस आधार पर मूल अधिकार मूलभूत (fundamental) हैं?

25 / 25

Category: Second grade exam

निम्नांकित में से कौनसी भारतीय संघीय व्यवस्था में है?

  नीचे दिए गए नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दें 

ताकि आने वाले टेस्ट की आपको सुचना प्राप्त हो जाये

आपका रिजल्ट चेक किया जा रहा है कृप्या बेल आइकन को चालू कर ले ताकि नए टेस्ट की जानकारी आपको प्राप्त हो सके

Your score is

0%

Download Answer key

       कृप्या बताएं के आपको प्रश्न कैसे लगे?

                       रेटिंग और कमेंट करें 


 

 

 

सामान्य प्रश्न

टेस्ट का रिजल्ट कहां पर देख सकते हैं?  

टेस्ट का रिजल्ट आप टेस्ट पूरा होने के बाद आपने जिस लिंक से टेस्ट दिया है वहां वहां देख सकते हैं

टेस्ट का रैंक कहां पर पता करें?

टेस्ट देने के बाद आप अपना रिजल्ट और रैंक आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर देख सकते हैं।

हमारे अन्य टेस्ट जो आप फ्री अनटेंड कर सकते हैं 

समाजशास्त्रीय महत्वपुर्ण प्रश्न  टेस्ट के लिए क्लिक करें 
राजस्थान जीके टेस्ट  टेस्ट के लिए क्लिक करें 
राजस्थान भुगोल प्रश्न  टेस्ट के लिए क्लिक करें 
भारत का सामान्य ज्ञान  टेस्ट के लिए क्लिक करें 
टेलीग्राम समूह यहां क्लिक करें



Leave a Comment