Second Grade Exam First Paper Model Paper-1

Second Grade Exam First Paper Model Paper-1

नमस्कार साथियों आज हम लेकर आयें है द्वितीय व तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Second Grade Exam First Paper Model Paper-1 ये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रामबाण सिद्ध होगी अतः इस प्रश्नोत्तरी को आप एक बार अवश्य अटेन्ड करे | और अपने मित्रों के साथ share करें | सामान्य ज्ञान टेस्ट की लिंक नीचे दी गई है। आप इस लिंक पर क्लिक करके इस टेस्ट को दे सकते है।

Features of SECOND GRADE GK ONLINE TEST-1

  • टेस्ट नि: शुल्क है ।
  • प्रत्येक टेस्ट का निर्माण परीक्षा के वर्तमान पैटर्न को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
  • टेस्ट की उत्तरकुंजी व रैंक लिस्ट जारी की जाएगी
  • रैंक लिस्ट से अभ्यर्थी अपनी तैयारी का वास्तविक आंकलन कर सकते है ।
  • प्रतिदिन होने वाले इस टेस्ट का लिंक Telegram पर शेयर कर दिया जाता है ।

SECOND GRADE GK ONLINE TEST

  • इस टेस्ट में कुल 50 प्रश्न है | सभी प्रश्न सेकंड ग्रेड के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्नों पर बनाये गए हैं.
  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य है ।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
  • नकारात्मक अंक इस टेस्ट में नहीं है ।
  • टेस्ट को पूरा हल करने के बाद SUBMIT पर क्लिक करें।

आपको Sign In करने के लिए अपनी gmail id से लॉग इन करना होगा 

0%
0 votes, 0 avg
3

                          www.gkrajasthan.in


Created on

RPSC Second Grade Exam 2022

Second Grade Exam Model Paper-1 

Total Questions 50

1 / 50

Category: Second Grade model paper-1

‘मन्दितमना' बालकों की शिक्षा हेतु कौन-सा उपागम उपयुक्त कहा जा सकता है ?

2 / 50

Category: Second Grade model paper-1

सृजनशील बालक के बारे में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

3 / 50

Category: Second Grade model paper-1

पियाजे मॉडल की ऐसी अवस्था जिसमें किशोरों का चिंतन अधिक लचीला हो जाता है और किसी समस्या का समाधान काल्पनिक रूप से सोचकर एवं चिंतन द्वारा किया जाता है?

4 / 50

Category: Second Grade model paper-1

अनुवांशिकता की भूमिका, किसी व्यक्ति के जीवन में..........के समय से शुरू होती है।

5 / 50

Category: Second Grade model paper-1

प्रोक्सीमोडिस्टल का अर्थ है-

6 / 50

Category: Second Grade model paper-1

निम्नलिखित में से कौन-सा व्यवहार पैटर्न पूर्व बाल्यावस्था के दौरान सामाजिक परिस्थितियों में असामाजिक व्यवहार पैटर्न के रूप में माना जाता सकता है ?

7 / 50

Category: Second Grade model paper-1

gf-ge मॉडल किसके द्वारा दिया गया है ?

8 / 50

Category: Second Grade model paper-1

स्टर्नबर्ग ने संज्ञानात्मक प्रक्रिया के कितने घटक बतायें ?

9 / 50

Category: Second Grade model paper-1

व्यक्तिगत विभिन्नता के आधार पर शिक्षा देने हेतु निम्न में से कौनसा विकल्प उपर्युक्त है-

10 / 50

Category: Second Grade model paper-1

युंग के अनुसार स्वप्न किसका प्रतिरूप है ? 

11 / 50

Category: Second Grade model paper-1

विकल्प को न चुन पाने की अक्षमता जो एक साथ कई लक्ष्यों, इच्छाओं और आवश्यकताओं की उपस्थिति होने के कारण पैदा होता है, यह स्थिति है

12 / 50

Category: Second Grade model paper-1

एक औसत बुद्धि वाला बच्चा यदि भाषा को पढ़ने एवं समझने में कठिनाई प्रदर्शित करता है, तो यह संकेत देता है कि बच्चा....... का लक्षण प्रदर्शित कर रहा है। 

13 / 50

Category: Second Grade model paper-1

समान आयु वर्ग से सम्बद्ध अन्य सहपाठियों से जब किसी छात्र की तुलना की जाती है तो उसमें एक स्पष्ट शैक्षिक कमी (त्रुटि) दृष्टिगोचर होती है। ऐसे बच्चे को कहते हैं?

14 / 50

Category: Second Grade model paper-1

एक अध्यापक ने अपने विद्यार्थियों को केट का बहुवचन केट्स, हाउस का बहुवचन हाउसेज, उसी क्रम में विद्यार्थी से पूछे जाने पर उसने माउस का बहुवचन माउसेज बताया, यह किस प्रकार का अधिगम स्थानांतरण है ?

15 / 50

Category: Second Grade model paper-1

मनोविज्ञान “शिक्षक को अनेक धारणाएँ और सिद्धांत प्रदान करके उसकी उन्नति में योग देता है" यह कथन किसका है?

16 / 50

Category: Second Grade model paper-1

2. राजस्थान राज्य में न्यूनतम ग्रीष्मकालीन तापमान आलेखित किया जाने वाला भाग है 

17 / 50

Category: Second Grade model paper-1

3. वर्ष 2001-2011 अवधि में राजस्थान के निम्नांकित जिलों में से किसमें उच्चतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर पायी गयी?

18 / 50

Category: Second Grade model paper-1

4. गेप सागर झील किस जिले में स्थित है?

19 / 50

Category: Second Grade model paper-1

5. राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (RCDF) का मुख्यालय कहाँ है? 

20 / 50

Category: Second Grade model paper-1

6. भेड़ों की 'खेरी' नस्ल पाई जाती है? 

21 / 50

Category: Second Grade model paper-1

7. राजस्थान के राज्य पुष्प रोहिड़ा का वैज्ञानिक नाम क्या है—

22 / 50

Category: Second Grade model paper-1

9. सोयाबीन की खेती राजस्थान के किस कृषि जलवायु खण्ड में प्रमुखता से की जाती है?

23 / 50

Category: Second Grade model paper-1

10. राजस्थान में सर्वाधिक संख्या किस जनजाति की है?

24 / 50

Category: Second Grade model paper-1

12. 'बनास संस्कृति' निम्न में से किस स्थल से सम्बन्धित है—

25 / 50

Category: Second Grade model paper-1

13. निम्न में से किस विद्वान ने नागभट्ट प्रथम की राजधानी जालौर को माना है

26 / 50

Category: Second Grade model paper-1

14. सीकर के 'हर्षनाथ का मंदिर का निर्माण करवाया था

27 / 50

Category: Second Grade model paper-1

15. अलाउद्दीन खिलजी ने 1311 ई. में राजस्थान के किस राज्य को विजित किया था

28 / 50

Category: Second Grade model paper-1

16. किस दुर्ग को बचाने के लिए जैता देवड़ा, जैता उलीचा, कन्धाई व लूणकरण अर्जुन आदि सामन्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी 

29 / 50

Category: Second Grade model paper-1

17. निम्न में से कौनसी रचना रायसिंह द्वारा रचित है

30 / 50

Category: Second Grade model paper-1

19. निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिये 

31 / 50

Category: Second Grade model paper-1

20. सर्वहितकारिणी सभा, चूरू की स्थापना किसने की— 

32 / 50

Category: Second Grade model paper-1

21. निम्नांकित में से राजस्थान के एकीकरण से संबंधित कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है-

33 / 50

Category: Second Grade model paper-1

25. राजस्थान का वह कौनसा सन्त है जिसने फतेहपुर सीकरी में अकबर से भेंट की थी?

34 / 50

Category: Second Grade model paper-1

29. 'निमाड़ी एवं रागड़ी' किस बोली की विशेषता है-

35 / 50

Category: Second Grade model paper-1

34. राज्यपाल की अध्यादेश शक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद बताई गई है

36 / 50

Category: Second Grade model paper-1

36. मुख्य सचिव के कार्यों के संबंध में निम्नांकित कथनों को सावधानी से पढ़िए (I) वह मुख्यमंत्री का प्रमुख सलाहकार होता है। (II) वह राज्य लोक सेवाओं का प्रमुख होता है। (III) वह राज्य के राज्यपाल का प्रमुख सलाहकार होता है। नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए

37 / 50

Category: Second Grade model paper-1

37. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है।

38 / 50

Category: Second Grade model paper-1

38. राजस्थान मानव अधिकार आयोग अस्तित्व में आया

39 / 50

Category: Second Grade model paper-1

39. सरपंच और उप सरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?

40 / 50

Category: Second Grade model paper-1

40. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद, राज्य की विधायिका के कार्यकाल से संबंधित है

41 / 50

Category: Second Grade model paper-1

41. राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिवर्ष किस दिन 'फेस्टिवल ऑफ इनोवेशंस एंड टेक्नोलॉजीज ऑफ राजस्थान' आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है

42 / 50

Category: Second Grade model paper-1

42. राजस्थान में 'सरस सामूहिक आरोग्य बीमा योजना के अन्तर्गत दिसम्बर 2021 तक कितने दुग्ध उत्पादकों का बीमा किया गया

43 / 50

Category: Second Grade model paper-1

43. राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन किस शहर में किया गया -

44 / 50

Category: Second Grade model paper-1

44. अप्रैल 2022 में DRDO ने टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण कहाँ किया है

45 / 50

Category: Second Grade model paper-1

45. 'एलरूट सर्वर' प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य बना

46 / 50

Category: Second Grade model paper-1

46. सकल राज्य मूल्य वर्धन स्थिर (2011-12) बुनियादी मूल्यों पर वर्ष 2021-22 में उद्योग क्षेत्र का योगदान कितना प्रतिशत है

47 / 50

Category: Second Grade model paper-1

47. राजस्थान राज्य डीबीटी सलाहकार बोर्ड का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

48 / 50

Category: Second Grade model paper-1

48. वर्ष 2019 में जारी राजस्थान सौर ऊर्जा नीति के अनुसार 2024 - 25 तक सौर ऊर्जा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

49 / 50

Category: Second Grade model paper-1

49. राजस्थान में राज्य पर्यटन सलाहकार मण्डल' की स्थापना कब की गई -

50 / 50

Category: Second Grade model paper-1

50. राजस्थान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कितने जिलों मे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 'वीडियो सखी' रिसोर्स पर्सन के रूप में चिह्नित कर वीडियो प्रॉडक्शन का प्रशिक्षण दिया जाएगा

  नीचे दिए गए नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दें 

ताकि आने वाले टेस्ट की आपको सुचना प्राप्त हो जाये

आपका रिजल्ट चेक किया जा रहा है कृप्या बेल आइकन को चालू कर ले ताकि नए टेस्ट की जानकारी आपको प्राप्त हो सके

Your score is

0%

Download Answer key

       कृप्या बताये की आपको प्रश्न कैसे लगे?

                       रेटिंग और कमेंट अवश्य करे 

FAQ

टेस्ट का रिजल्ट कहाँ पर देख सकते हैं?  

टेस्ट का रिजल्ट आप test पूरा होने के बाद आपने जिस लिंक से टेस्ट दिया है वहां पर देख सकते हिं

टेस्ट का रैंक कहाँ पर पता करे?

टेस्ट देने के बाद आपको आपका रिजल्ट और रैंक आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर देख सकते हैं.

हमारे अन्य टेस्ट जो की आप  निशुल्क अटेंड कर सकते हैं 

मनोविज्ञान महत्वपुर्ण प्रश्न  टेस्ट के लिए क्लिक करें 
राजस्थान जीके टेस्ट  टेस्ट के लिए क्लिक करें 
राजस्थान भुगोल प्रश्न  टेस्ट के लिए क्लिक करें 
भारत का सामान्य ज्ञान  टेस्ट के लिए क्लिक करें 
Telegram Group CLICK HERE

Leave a Comment