Second Grade Exam 2022- Rajasthan GK Practice Set-20
Second Grade Exam 2022- Rajasthan GK Practice Set-20
1. | कुल सवाल | 25 |
2. | कुल मार्क | 25 |
3. | कुल समय | बीस मिनट। |
4. | नकारात्मक मरकिंग | 0 |
5. | स्टार्ट के टेस्ट के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें |
टेली ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
Second Grade Exam 2022- Rajasthan GK Practice Set-20 टेस्ट सीरीज के बारे में अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं यदि कोई प्रश्न का उत्तर गलत हो तो अभी आप कमेंट बॉक्स में हमें इसके बारे में अवगत करवा सकते हैं
धन्यवाद
द्वितीय श्रेणी अभ्यास सेट-7 | टेस्ट के लिए यहां क्लिक करें |
मनोविज्ञान प्रश्न | टेस्ट के लिए यहां क्लिक करें |
रीट राजस्थान जीके प्रैक्टिस सेट | टेस्ट के लिए यहां क्लिक करें |
भारतीय जीके प्रश्न | टेस्ट के लिए यहां क्लिक करें |
जीन पियाजे के उपयोगी प्रश्न | टेस्ट के लिए यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े | टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें |
आरपीएससी टेस्ट -12 | यहां क्लिक करें |
आरपीएससी टेस्ट -11 | यहां क्लिक करें |
आरपीएससी टेस्ट -10 | यहां क्लिक करें |
आरपीएससी टेस्ट -9 | यहां क्लिक करें |
सुभाष सर कोर्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें | यहां क्लिक करें |
आप यहां अपना रैंक पता कर सकते हैं
There are no results yet.
Second Grade Model Paper Practice Set-20 के बारे में कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह टेस्ट सीरिज कैसी लगी और आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.
Follow Us On Facebook Page- Click Here
“तलवार बंधाई ” क्या थी ?
(1) नये जागीरदार की गद्दीनसीनी के समय उत्तराधिकार के रूप में राज्य द्वारा लिया जाने वाला उत्तराधिकार शुल्क
(2) युद्ध पर जाने से पूर्व सैनिक की कुशलता के लिए किए जाने वाले विधान
(3) विजय के समय सेनापति को दिया जाने वाला सम्मान
(4) नवनियुक्त सैनिक को अस्त्र-शस्त्र दिया जाना
Answer-1
बखना जी, संतदास जी, जगन्नाथ दास माधोदास नामक संतों का संबंध निम्न में से किस संप्रदाय के साथ था?
(1) दादूपंथ संप्रदाय
(2) लालदासी संप्रदाय
(3) जसनाथी संप्रदाय
(4) रामस्नेही संप्रदाय
Answer-1
हम्मीर रासो किस भाषा का ग्रंथ है ?
(1) डिंगल
(2) पिंगल
(3) हिन्दी
(4) संस्कृत
Answer-3
कौनसी बोली मेवाड़ी, ढूंढाड़ी एवं हाड़ौती का मिश्रण है ?
(1) रांगड़ी
(2) खैराड़ी
(3) गोड़वाड़ी
(4) मालवी
Answer-2
‘हिचकी गीत’ राजस्थान के निम्न में से किस क्षेत्र में प्रसिद्ध
(1) जोधपुर – मारवाड़
(2) सीकर – शेखावाटी
(3) अलवर – मेवात
(4) उदयपुर – मेवाड़
Answer-3
राजस्थान का सबसे प्राचीन लोकनाट्य निम्न में से किसे माना गया है ?
(1) रम्मत
(2) स्वांग
(3) गवरी
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
Answer-3
राजस्थान में ‘भरत’, ‘सूफ’, ‘हुरम जी’, ‘आरी’ निम्न में से किससे संबंधित है ?
(1) मीनाकारी
(2) कढ़ाई व पेचवर्क
(3) ब्लू पॉटरी
(4) पीतल नक्काशी
Answer-2
‘मेवाड़ पुकार’ 21 सूत्री माँग पत्र का संबंध किससे था ?
(1) विजय सिंह पथिक
(2) मोतीलाल तेजावत
(3) साधु सीताराम दास
(4) माणिक्यलाल वर्मा
Answer-2
गुर्जर प्रतिहारों से संबंधित निम्नलिखित प्रश्नों पर विचार कीजिए ? A. राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिशचन्द्र की राजधानी मण्डोर थी । B. संस्कृत कवि राजशेखर महेन्द्रपाल – 1 के दरबार में था उपर्युक्त में से कौनसा कथन गलत है ?
(1) केवल A
(3) केवल B
(2) दोनों
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer-3
निम्न में से किस राजस्थानी ग्रंथ में अलाउद्दीन खिलजी की जालोर विजय का वर्णन मिलता है।
(1) कान्हड़ दे प्रबंध
(2) अचलदास खीची री वचनिका
(3) पृथ्वीराज रासो
(4) खुमान रासो
Answer-1
चौहान वंश से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए A. अजमेर का संस्थापक अजयराज था। B. ब्रिग्रहराज चतुर्थ ने 12वीं शताब्दी में बीसलपुर की स्थापना की थी।C. विग्रहराज चतुर्थ के पुत्र ने हरिकेली नामक नाटक लिखा उपर्युक्त में से कौनसे कथन सत्य है ?
(1) केवल B
(3) A एवं B
(2) A, B, C
(4) A एवं C
Answer-3