RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-1 (First Paper)
RPSC First Grade Exam 2022 Practice Set-1
RPSC ने प्रथम श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा अक्तूबर- नवम्बर माह में आयोजित करवाने के लिए notification जारी कर दिया है, First Grade Exam 2022 (First Paper) में राजस्थान सामान्य ज्ञान और भारत के इतिहास के साथ तार्किक योग्यता, गणित, अंग्रेजी एवं हिंदी विषय के प्रश्न पूछे जायेंगे. हमारे द्वारा आपको प्रथम प्रश्न पत्र में आने वाले संभावित प्रश्नों के practice सेट उपलब्ध करवाए जा रहे है जिनके माध्यम से आप RPS First Grade Exam 2022 के लिए अच्छी तरह से तैयारी कर सकेंगे. प्रथम श्रेणी परीक्षा आयोजित होने में अब अधिक समय नहीं बचा है इसलिए आप अधिक से अधिक अभ्यास प्रश्न पत्रों को हल करे और अपना स्थान निश्चित करे
1/20 राजस्थान में किस आदिवासी जाति के लोग मेलों में अपना साथी चुनते हैं ?- डामोर- सहरिया- भील- गरासिया2/20 गिरी सुमेल का युद्ध किन-किन के बीच हुआ था- बाबर और राणा सांगा- अकबर और महाराणा प्रताप- शेरशाह सूरी और मालदेव- शेरशाह सूरी और राणा सांगा3/20 जेन्टलमेन एग्रीमेन्ट से किसका सम्बन्ध रहा है -1) हीरालाल शास्त्री2) जयनारायण व्यास3) जवाहरलाल नेहरू4) रघुवीर सिंह
4/20 मांडव ऋषि की तपोस्थली माण्डकला के 16 प्राचीन मंदिर स्थित हैं:1) बीकानेर में2) लालपुर में3) जोधपुर में4) टोंक में5/20 यदि ‘+’ का अर्थ ‘भाग देना’ है, ‘–’ का अर्थ ‘में जोडऩा’ है, ‘×’ का अर्थ ‘से घटाना’ है और ‘÷’ का अर्थ ‘से गुणा करना’ है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा? [{(12 × 8) – (2 ÷ 3)} + (3 – 2)] ÷ 2451236/20 यदि x – y = -7 और x + y = 13, तो x² – y² का मान क्या है?9130-30-91
7/20 राज्यसभा में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कुल सदस्यों की संख्या कितनी होती है?2182282382488/20 Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from error, select ‘No Error’. He was going to (1)/ like the clothes she (2)/ bought of the trip. (3)/No Error (4)12349/20 राष्ट्रीय वन नीति को कब शुरू किया गया था?1988198719661935
10/20 समश्रुत भिन्नार्थक शब्द की दृष्टि से असंगत युग्म चुनिए-(अ) ऊमक – उभक = वेग, रीछ(ब) क्षमा – क्ष्मा = माफी, पृथ्वी(द) पायस – पायसा = वर्षा, शत्रु(स) कृतिका – कृत्यका = एक नक्षत्र, भयंकर कार्य11/20 मिरजाई, दुतई और डगला किसके प्रकार हैं?अंगरखी केपगड़ी केधोती केलहरिया के12/20 हाल ही राजस्थान सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना निगम यानी ईआरसीपी कॉर्पोरेशन का गठन किया है। ईआरसीपी परियोजना से कितने जिलों को लाभ होगा?1081316
13/20 ,-5) और (0,7) बिंदुओं को जोडऩे वाले रेखाखंड के दविभाजक अभिलम्ब के समीकरण का पता लगाएं।(अ) x – 6y = 5(ब) x + 6y = -5(स) x – 6y = -5(द) x + 6y = 514/20 वर्षा मापने के यंत्र को कहा जाता है?(अ) ल्युसीमीटर(ब) गैलेक्टोमीटर(स) हायेटोमीटर(द) हायग्रोमीटर15/20 English Language Question 962. In the following question, four words are given out of which one word is correctly spelt. Select the correctly spelt word.(A) Scemitars -(B) Scimitars -(C) Scimetars -(D) Scemetars
16/20 ‘ऑपरेशन फ्लड’ का सम्बन्ध है– (अ) नीली क्रांति से- (ब) स्वर्ण क्रांति से- (स) सफेद क्रांति से- (द) पीली क्रांति से17/20 मराठों व पिण्डारियों के आक्रमण से परेशान होकर सन् 1818 ई में ईस्ट इंडिया कंपनी से जयपुर के किस शासक ने संधि की थी?(अ) रामसिंह द्वितीय(ब) सवाई जगतसिंह -(स) सवाई ईश्वरी सिंह- (द) मानसिंह द्वितीय18/20 ‘उन्मेख’ किस प्रकार का शब्द है?(अ) तत्सम(ब) तद्भव(स) आगत(द) देशज
19/20 कमला और इलाइची किस चित्रकला शैली की अग्रगण्य महिला चित्रकार हैं?- (अ) जोधपुर- (ब) नाथद्वारा- (स) किशनगढ़- (द) बूंदी20/20 हाल ही आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़े किस खिलाड़ी की आत्मकथा ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ रिलीज हुई?- (अ) शेन वार्न- (ब) रॉस टेलर- (स) जोस बटलर- (द) कुमार संगकारा Result:
अगर आपको यह टेस्ट सिरीज पसंद आई है तो अआप कमेंट बॉक्स में कमेट करके जरुर बताये और शेयर जरुर करे
Test Series REET Mains Exam-2022
1- REET Mains 2022: Rajasthan History Practice Set-5
2.राजस्थान भूगोल के उपयोगी टेस्ट-1 रीट एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए
Bhut Achi shires he