REET Mains Exam Science Mcq Part-8

REET Mains Exam Science Mcq Part-8

REET Mains Exam Science Mcq Part-8 के महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यह टेस्ट सीरिज REET Mains Exam को ध्यान में रखकर REET Mains Exam Science Mcq  के  महत्वपुर्ण प्रश्न बनाये गए हैं   मुख्य परीक्षा में  में से 20 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे इसलिए आप सभी इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े

REET Mains Exam Science Mcq Part-8

REET Mains Exam Science Mcq Part-8

Total Questions 20
Total Number 20
Negetive Marking 0.5

REET Mains Exam Science Mcq Part-8
1/20 निम्नलिखित में से कौन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का सदस्य नहीं है?(a) थियामिन(b) रिबोफ्लेविन(c) फोलिक एसिड(d) एस्कॉर्बिक एसिड2/20 डीएनए की डबल- कुंडली संरचना किसके द्वारा दी गई थी?(a) जैकब और मोनोड(b) वॉटसन और क्रिक(c) एच जी खोराना(d) उपरोक्त में से कोई नहीं3/20 निम्नलिखित विद्युत चुंबकीय विकिरणों में से किसमें अधिकतम ऊर्जा होती है?(a) दृश्यमान प्रकाश(b) इन्फ्रारेड किरणें(c) पराबैंगनी किरणें(d) एक्स-रे


4/20 निम्नलिखित में से कौन विटामिन सी का सबसे बड़ा स्रोत है?(a) ऑरेंज(b) एप्पल(c) गाजर(d) आंवला5/20 पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का उदाहरण है-(a) हीरा का चमकना(b) रेगिस्तान में मरीचिका (डपतंहम)(c) काँच में दरार का चमकना(d) उपरोक्त सभी6/20 निम्नलिखित में से ‘पायरिया’ रोग का कारण है।(a) एन्टीअमीबा हिस्टोलिटिका(b) लीशमैनिया डोनावानी(c) एन्टी अमीबा जिन्जिवेलिस(d) एलाज्मोडियम


7/20 समुद्र का खारापन मापा जाता है ?(a) आइसोहेलाइन से(b) आइसोसीस्मल से(c) सेलीनो नेक्टर से(d) इनमें से कोई नहीं8/20 भारत द्वारा पहला परमाणु विस्फोट परीक्षण कब किया गया था?(a) 1976(b) 1974(c) 1977(d) 19759/20 SAAW क्या है?A. चीन द्वारा बनाया गया एक हथियारB. DRDO द्वारा निर्मित एयरफील्ड हथियार.C. DRDO द्वारा निर्मित बाइक एम्बुलेंस.D. इसरो द्वारा निर्मित अंतरिक्ष इंजन


10/20 शिगेला शरीर के किस भाग को संक्रमित करता है?(a) रक्त(b) अग्न्याशय(c) आंत(d) जिगर11/20 निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दांत हिलने लगता है?(a) विटामिन – A(b) विटामिन – B(c) विटामिन-C(d) विटामिन-D12/20 निम्न में से कौन सा वायुमंडल के स्थायी गैसों का सही अवरोही क्रम (% संरचना) है?(a) आर्गन > कार्बन डाइऑक्साइड > नियॉन > हीलियम नियॉन(b) कार्बन डाइऑक्साइड > आर्गन > नियॉन > हीलियम नियॉन(c) कार्बन डाइऑक्साइड > आर्गन > हीलियम हीलियम(d) आर्गन > कार्बन डाइऑक्साइड >हीलियम > नियॉन


13/20 विटामिन ‘ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम वर्ष 1911 में किसने किया था |(a) सी. फंक(b) मैकुलम(c) होल्कट(d) इनमें से कोई नहीं14/20 निम्नलिखित विटामिनों में से किस में कोबाल्ट होता है?(a) विटामिन B2(b) विटामिन B6(c) विटामिन K(d) विटामिन B1215/20 15. मानव शरीर में विटामिन-ए कहां भंडारित होता है?(a) त्वचा में(b) फुफ्फुस में(c) यकृत में(d) वृक्क में


16/20 विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है?(a) राइबोफ्लेविन(b) पायरीडॉक्सिन(c) रेटिनॉल(d) टोकोफेरॉल17/20 निम्नलिखित में से कौन एक सदिश मात्रा नहीं है? Which of the followig is not a vector quantity?(a) गति / speed(b) वेग / velocity(c) टोक़(d) विस्थापन / displacement


18/20 द्रव्यमान का मानक मात्रक क्या है? What is the stadard unit of the mass?(a) कुन्तल / Quintal(b) किग्रा / Kg(c) ग्राम / Gram(d) न्यूटन / Newton19/20 WBC का पूरा नाम क्या है ?A. लाल रक्त कणिकाएं या एरिथ्रोसाइट्सB. सफेद रक्त कणिकाएं या ल्यूकोसाइट्सC. रक्त प्लेटलेट्स या थ्रोम्बोसाइट्सD. इन में से कोई नहीं20/20 लाल रक्त कणिकाओ का जीवन काल कितना होता है ?A. 20-120 दिनB. 30-120 दिनC.40-120 दिनD. 60-120 दिन


Result:

Our Test Series- 

Join Us With Our Telegram Group

REET Mains Exam Science Mcq Part-8 के बारे में कमेंट जरुर करे की आपको यह टेस्ट के प्रश्न कैसे लगे और कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं

Leave a Comment