REET Mains Exam Science Mcq Part-3 Important Questions For REET Mains Exam 2022

REET Mains Exam Science Mcq Part-3

REET Mains Exam Science Mcq Part-3 के महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यह टेस्ट सीरिज REET Mains Exam को ध्यान में रखकर REET Mains Exam Science Mcq Part-3  के  महत्वपुर्ण प्रश्न बनाये गए हैं   मुख्य परीक्षा में  में से 20 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे इसलिए आप सभी इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े

REET Mains Exam Science Mcq Part-3

Please Read Full Instruction

Total Questions  20
Total Number  20
Negetive Marking 0.5

1/19 निम्नलिखित में से कौन खंडन द्वारा पुनः उत्पन्न हो सकते हैं?(a) प्लेनेरिया(b) स्पाइरोगायरा(c) खमीर(d) हाइड्रा2/19 एक नर के वृषण में पाई जाने वाली कोशिका नहीं है-(a) शुक्राणुजन(b) सर्टोली कोशिका(c) लेंडिग कोशिका(d) अल्फा कोशिका3/19 विर्यसेचन की क्रिया किसमें होती हैं?(a) डिम्बवाहिनी नली में(b) योनी में(c) गर्भाशय में(d) अंडाशय में


4/19 अण्डाशय द्वारा स्रावित हॉर्मोन नहीं है-(a) एस्ट्रोजन(b) प्रोजेस्टेरॉन(c) रिलैक्सिन(d) एण्ड्रोजन5/19 स्त्रियों में यौवनारंभ से शुरू हो जाता हैं।(a) दुग्ध का उत्पादन(b) मासिक धर्म(c) रजोनिवृत्तिउपर्युक्त सभी6/19 जीवाणुओं में आनुवंशिक पदार्थ के रूप में होता है-(a) DNA(b) RNA(c) DNA & RNA(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


7/19 बैक्टीरिया और बीमारियों के बीच संबंध किसने स्थापित किया?(a) जोसेफ लिस्टर(b) ल्यूवेनहॉक(c) लुईस पाश्चर(d) रोबर्ट कोच8/19 निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीवों का समूह बहुकोशकीय यूकैरियोट हैं?(a) जीवाणु(b) प्रोटोजोआ(c) कवक(d) विषाणु9/19 डेयरी उद्योग में दूध को 15 सेकंड तक 71°C तक गर्म करके तेजी से ठंडा करना क्या कहलाता हैं?(a) अपघटन(b) किण्वन(c) पाश्चरीकरण(d) आसवन


10/19 निम्नलिखित में से कौन मनुष्यों में एक कवक जनित रोग नहीं हैं?(a) दाद(b) एस्पर्जिलोसिस(c) एथलीट फूट(d) क्षय रोग11/19 निम्नलिखित में से कौन-सा एक मशरूम हैं?(a) राइजोपस(b) पैरामिशियम(c) एगेरिकस(d) पेनिसिलियम12/19 कवक नहीं हो सकते हैं।(a) परजीवी(b) सहजीवी(c) मृतोपीवी(d) स्वपोषी


13/19 विषाणु के संबंध में कौन-सा कथन गलत हैं?(a) सभी परजीवी होते है।(b) आनुवंशिक पदार्थ संक्रामक नहीं होता है।(c) प्रतिजैविक का कोई प्रभाव नहीं पड़ता(d) सभी अकोशकीय है।14/19 निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रोटोजोआ जनित बीमारी नहीं हैं?(a) अमीबिक पेचिस(b) कालाजार(c) निद्रा रोग(d) हिमोफिलिया15/19 निम्नलिखित में से कौन सा रोग संक्रामक प्रवित्ति का नहीं हैं?(a) हैजा(b) कैंसर(c) क्षय रोग(d) चिकन पॉक्स


16/19 निम्नलिखित में से कौन-सा RNA विषाणु का समूह नहीं हैं?(a) एडिनो वायरस(b) रेट्रोवायरस(c) रियो वायरस(d) टोगा वायरस17/19 त्रिसंलयन के फलस्वरूप बनता है-(a) पेरीस्पर्म(b) प्राथमिक एंडोस्पर्म केन्द्रक(c) युग्मनज(d) भ्रूण18/19 MMR का टीका के लिए है-(a) मम्प्स, खसरा, चेचक(b) चेचक, खसरा, रूबेला(c) मम्पस, खसरा, रूबेला(d) मम्पस, फ्लू, रूबेला


19/19 पुष्प में निषेचन के बाद होता है।(a) युग्मनज बनता है।(b) बीजांड से बीज बनता है।(c) अण्डाशय परिपक्व होकर फल बनती है।(d) उपर्युक्त सभी Result:

Our Test Series- 

Join Us With Our Telegram Group

Leave a Comment