REET Mains Exam Science Mcq Part-2 Important Questions For REET Mains Exam 2022

REET Mains Exam Science Mcq Part-2

REET Mains Exam Science Mcq Part-2 के महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यह टेस्ट सीरिज REET Mains Exam को ध्यान में रखकर REET Mains Exam Science Mcq Part-2  के  महत्वपुर्ण प्रश्न बनाये गए हैं   मुख्य परीक्षा में  में से 20 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे इसलिए आप सभी इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़े

REET Mains Exam Science Mcq Part-2

1. REET Mains Exam Science Mcq Part-2 में कुल प्रश्न 20 हैं

2. REET Mains Exam Science Mcq Part-2 सभी प्रश्न करने जरुरी हैं

3. सभी प्रश्न आपके लिए उपयोगी है

4. प्रश्न 2 अंक के हैं एवं negetive marking 0.5 हैं

REET Mains Exam Science Mcq Part-2
1/20 निम्नलिखित में से विटामिन C के संदर्भ में असत्य हैं-(a) इसकी कमी से स्कर्वी नामक रोग होता है।(b) इसका रासायनिक नाम एस्कोर्बिक अम्ल है।(c) यह वसा में घुलनशील है।(d) यह जल में घुलनशील है।2/20 निम्नलिखित में से कौन-सा दूध में नहीं पाया जाता है?(a) लैक्टोज शर्करा(b) केसीन प्रोटीन(c) विटामिन-C(d) कैल्सियम


3/20 फ्रक्टोज पाया जाता है-(a) शहद में(b) मीठे फल में(c) वीर्य में(d) उपर्युक्त सभी4/20 निम्नलिखित में से किसने फुफ्फुसीय और क्युटेनियस दोनों प्रकार के श्वसन संभव हैं?(a) केचुएं(b) मानव(c) मेंढक(d) मछली


5/20 निम्नलिखित में से अधिकतम कार्बन- डाइऑक्साइड का परिवहन किस रूप में होता हैं?(a) कार्बोनिक अम्ल के रूप में(b) बाईकार्बोनेट्स के रूप में(c) कार्बिनो – हिमोग्लोबिन रूप में(d) उपर्युक्त सभी6/20 निम्नलिखित में से लोहा तत्त्व का मुख्य कार्य है-(a) मांसपेशी संकुचन(b) रक्त का थक्का बनाना(c) ऑक्सीजन का परिवहन(d) थाइरोक्सिन के निर्माण में मदद करना7/20 ……………..आवेग को केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र से ऐच्छिक मांसपेशियों तक ले कर जाता हैं।(a) कायिक तंत्रिका तंत्र(b) स्वायत तंत्रिका तंत्र(c) हॉर्मोन(d) रुधिर


8/20 नियामक उद्दीपनों या सूचनाओं को केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र से संवेदी अंग तक ले जाने वाली तंत्रिकाओं को क्या कहते हैं?(a) प्रेरक तंत्रिका(b) अपवाही तंत्रिका(c) a और b दोनों(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं9/20 ‘कार्पस कैलासम’ जोड़ता हैं-(a) प्रमस्तिष्क गोलाद्ध को(b) अग्र मस्तिष्क और मध्य मस्तिष्क को(c) मध्य मस्तिष्क और पश्च मस्तिष्क को(d) अग्र मस्तिष्क और पश्च मस्तिष्क को10/20 निम्नलिखित में से पीयूष ग्रंथि का हॉर्मोन है/हैं-(a) सोमेटोट्रोपिक या वृद्धि हॉर्मोन(b) थाइरॉइड प्रेरक हॉर्मोन(c) एड्रीनोकोर्टिकोट्रोपिक हॉर्मोन(d) उपर्युक्त सभी


11/20 निम्नलिखित में से में से कौन-सा हॉर्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है?(a) मिनरलोकोक्कायड्स(b) ग्लुकोकोक्कायड्स(c) लिंगकोक्कायड्स(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं12/20 निम्नलिखित में से कौन-सा एक थाइमोसिन हॉर्मोन या थाइमस ग्रंथि का कार्य नहीं हैं?(a) यह अपरिपक्व T – लिम्फोसाइट को परिपक्व करती है।(b) यह हमारे प्रतिरक्षा तंत्र का विकास करती हैं।(c) यह लिम्फोसाइट को जीवाणुओं और एंटीजन को नष्ट करने के लिए प्रेरित करती है।(d) यह हमारे त्वचा को रंग प्रदान करता है।13/20 मनुष्य में रुधिर छनता हैं-(a) फेफड़े में(b) बोमेन सम्पुट में(c) कुंडलित नलिका में(d) मूत्रवाहिनी में


14/20 निम्नलिखित में से कौन-सा एक हमारे मूत्र निर्माण की प्रक्रिया नहीं हैं?(a) प्रभाजी आसवन(b) निस्यन्दन(c) पुन: अवशोषण(d) नलिकाकार स्रवण15/20 हमारे शरीर की सबसे बड़ी पेशी कौन-सी हैं?(a) स्टेपेडियस(b) सर्टोरियस(c) ग्लूटियस मैक्सिमस(d) मासेटर16/20 निम्नलिखित में से कौन-सा गलत हैं?(a) यूरिक अम्ल पक्षी(b) यूरिया उत्सर्जी कीट(c) अमोनिया उत्सर्जी टेडपोल(d) यूरिया उत्सर्जी – हाथी


17/20 एक व्यस्क व्यक्ति के दाँतों के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं हैं?(a) अस्थायी दाँत होते हैं।(b) स्थायी दाँत होते हैं।(c) संख्या में 32 हो सकती है।(d) हेट्रोडोंट होते हैं।18/20 जठर रस में उपस्थित हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का मुख्य कार्य क्या हैं?(a) एंजाइम को सक्रीय करता है।(b) भोजन के साथ आने वाले कीटाणुओं को नष्ट करता है।(c) यह भोजन को मुलायम बनाता है।(d) उपर्युक्त सभी


19/20 मेंडीबल या निचले जबड़े की अस्थि के संदर्भ में सही कथन हैं-(a) चेहरे की सबसे मजबूत अस्थि(b) चेहरे की सबसे बड़ी अस्थि(c) खोपड़ी की एकमात्र गतिशील अस्थि(d) उपर्युक्त सभी20/20 कोशिका में ऊर्जा उत्पादन का सक्रिय स्थान है :नाभिकगुणसूत्रमाईट्रोकोंड्रीयाOption 4 Result:

Our Test Series- 

Join With with Our Telegram Group

2 thoughts on “REET Mains Exam Science Mcq Part-2 Important Questions For REET Mains Exam 2022”

Leave a Comment