REET Mains Exam Important Questions 7 Dec. 20222, RPSC First Grade Exam 2022, FREE Test Series Second Grade Paper, Rajasthan first Grade Exam 2022
REET Mains Exam Important Questions 7 Dec. 2022 आरपीएससी द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिसम्बर माह में किया जायेगा, REET Mains Exam Important Questions 7 Dec. 2022 के लिए हम आपके लिए निशुल्क टेस्ट सीरिज लेकर आये है जिसमे REET Mains Exam Important Questions 7 Dec. 2022में First Paper में पूछे जीने वाले उपयोगी प्रश्नो का समावेश किया गया है. यह टेस्ट आपके लिए पाठ्यक्रम पर आधारित बनाया गया है. इसमें राजस्थान कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, राजनीती विज्ञान के प्रश्नों का चयन किया गया है. REET Mains Exam Important Questions 7 Dec. 2022
REET Mains Exam Important Questions 7 Dec. 2022
1/25 अगस्त 2022 में राजस्थान उच्च न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायमूर्ति किसे नियुक्त किया गया है?(a) न्यायमूर्ति शिंदे संभाजी शिवाजी(b) न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव(c) न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां(d) न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद2/25 राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना, 2022 में संशोधन के तहत वरिष्ठ नागरिक द्वारा ‘सहायक ले जाने के लिए उम्र 65 के स्थान ________ पर पढ़ी जानी चाहिए।(a) 70(b) 60(c) 65(d) 67
3/25 जुलाई 2022 में, राजस्थान सरकार ने किस देश की 11 कंपनियों के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे 1338 करोड़ रुपए का निवेश होगा?(a) अमेरिका(b) फ्रांस(c) उत्तरी कोरिया(d) जापान4/25 ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का संबंध है(a) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को गाय के महत्त्व के बारे में बताना(b) गाय पालकों को प्रोत्साहन देना(c) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को हफ्ते में दो बार दूध उपलब्ध करवाना(d) डेयरी उद्योग में युवाओं को प्रोत्साहित करना
5/25 जून 2022 में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किन जिलों के 1-1 राजकीय विद्यालय का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है?(a) जयपुर व जोधपुर(b) जोधपुर व डूंगरपुर(c) बूंदी व टोंक(d) जयपुर व जैसलमेर6/25 मार्च 2022 में, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों को संस्कृति मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड करने के मामले में राजस्थान का स्थान है(a) सातवां(b) चौथा(c) तीसरा(d) पांचवां
7/25 मई 2022 में) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REVP नीति को मंजूरी दे दी है। REVP में E का अर्थ है(a) एमिशन(b) एंप्लॉयमेंट(c) इलेक्ट्रिक(d) एंपावरमेंट8/25 हाल ही में राजस्थान के किस स्थान पर भारत सरकार की गोबर-धन योजना के तहत एच.पी.सी.एल. ने गोबर से संपीडित बायोगैस परियोजना की शुरुआत की है?(a) सांचौर, जालौर(b) हिण्डोली, बूंदी(c) खेपुरा, उदयपुर(d) मथानिया, जोधपुर
9/25 आर.टी.आई. पोर्टल 2.0 किस आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है?(a) राज्य महिला एवं बाल विकास आयोग(b) राजस्थान लोक सेवा आयोग(c) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग(d) राज्य सूचना आयोग10/25 राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक परिवर्तन सलाहकार परिषद् का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ा दिया है?(a) नवंबर 2022(b) दिसंबर 2023(c) सितंबर 2023(d) जून 2023
11/25 कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए
1. महाधिवक्ता को राज्य की विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है।
2. उसे राज्य की विधानसभा में वोट देने का अधिकार है।
निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?(a) केवल कथन 1 सही है(b) केवल कथन 2 सही है(c) 1 व 2 दोनों कथन सही है(d) 1 व 2 दोनों कथन गलत है12/25 निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में प्रथम विपक्ष के नेता थे?(a) जसवंत सिंह(b) लक्ष्मण सिंह(c) परसराम मदेरणा(d) रामनारायण चौधरी
13/25 निम्नलिखित में से कौन-सा ग्राम सभा का कार्य नहीं है?(a) जनजाति कल्याण(b) ग्रामीण स्वास्थ्य(c) जल योजना(d) जनगणना14/25 राजस्थान के मुख्यमंत्री जिनका जन्म अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ था(a) मोहनलाल सुखाड़िया(b) वसुंधरा राजे(c) जगन्नाथ पहाड़िया(d) अशोक गहलोत
15/25 राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक विधानसभा सीटें है?(a) जयपुर(b) अलवर(c) जोधपुर(d) उदयपुर16/25 उदयपूर राज्य का राजस्थान में विलय हुआ था(a) 18 मार्च, 1948 को(b) 18 अप्रैल, 1948 को(c) 30 मार्च, 1949 को(d) 30 अप्रैल, 1949 को
17/25 चावण्ड, महाराणा प्रताप की कितने वर्षों तक राजधानी रही?(a) 15(b) 20(c)12(d) 1618/25 निमाड़ी उप-बोली है(a) शेखावटी की(b) मेवाड़ी की(c) बागड़ी की(d) मालवी की19/25 निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?(a) कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति(b) जगन्नाथ राय प्रशस्ति(c) राज प्रशस्ति(d) राय सिंह प्रशस्ति
20/25 निम्नलिखित में से सत्य कथन है/हैं
I. लूनी नदी के किनारे स्थित स्थल बागोर से पशुपालन के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
II. आहड़ स्थल का संबंध नवपाषाण काल से है।
III. कालीबंगा में, दुर्ग तथा निचला नगर दोनों प्राचीर युक्त मिले हैं।(a) केवल III(b) केवल II(c) I और II(d) I और III21/25 गलत युग्म चुनिए(छतरी-स्थल)
(1) 84 खंभों की छतरी- कोटा
(2) ब्राह्मण देवता की छतरी – मण्डोर
(3) मामा भांजा की छतरी – जयपुर
(4) कुंवर पृथ्वीराज की छतरी – कुंभलगढ़(a) 1 और 2(b) 1 और 3(c) 1 और 4(d) केवल 122/25 सुदर्शनगढ़ का किला निम्नलिखित में से किस दुर्ग का अन्य नाम है?(a) तारागढ़ दुर्ग (बूंदी)(b) जालौर दुर्ग(c) नाहरगढ़ दुर्ग (जयपुर)(d) जयगढ़ दुर्ग (जयपुर)
23/25 ‘भारतीय प्राचीन लिपिमाला के प्रसिद्ध लेखक हैं?(a) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा(b) रामकरण आसोपा(c) मुनि जिन विजय(d) विश्वेश्वरनाथ रेऊ24/25 चारचौमा का शिव मंदिर राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?(a) कोटा(b) बारां(c) बूंदी(d) झालावाड़25/25 अधोलिखित युद्धों का सही कालानुक्रम है
i. तराईन का प्रथम युद्ध
ii. हल्दीघाटी का युद्ध
iii. दिवेर का युद्ध
iv. गिर-सुमेल का युद्ध(a) (iii), (i), (ii), (iv)(b) (i), (iv), (ii), (iii)(c) (i), (iii), (iv), (ii)(d) (iii), (ii), (iv), (i) Result:
RPSC Second Grade First Paper Practice Set-2 के बारे में आपके सुझाव देवे और कमेंट जरुर करे
- REET Mains Exam Science Practice Set-1
- REET Mains Exam 2023 Hindi Test Seires-14
- REET Mains Exam 2023 राजस्थान के प्रमुख संग्रहालय
- Second Grade Exam Psychology Test Series