Second Grade Exam Psychology Test Series

Second Grade Exam Personality Importnat Questions

यहां पर आपको Second Grade Exam 2022 के मनोविज्ञान के  टॉपिक वाइज टेस्ट निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकेंगे तथा REET 2023 के लिए निशुल्क अभ्यास के माध्यम से अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे, यहां पर हम आपको Personality (व्यक्तित्व)  से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं जो कि पाठ्यक्रम पर आधारित हैं तथा पाठ्य पुस्तकों से ही लिए गए हैं यदि आपको इन प्रश्नों में किसी भी प्रकार की कमी नजर आती है तो आप हमें कमेंट कर इनके बारे में बता सकते हैं तथा आपके सुझाव दे सकते हैं कि किस प्रकार से इन प्रश्नों को और अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है



1/15 Question- अंतर्मुखी व्यक्तित्व की विशेषताएँ हैं।(अ) संदेही शंकालु स्वभाव तथा एकांतप्रिय(ब) दूसरों के साथ हँसी मजाक में भाग लेना पंसद नहीं करते(स) कम बोलने वाले लज्जाशील(द) उपर्युक्त सभी2/15 अन्तर्मुखी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति रूचि रखते हैं(अ) अन्य व्यक्तियों में(ब) स्वयं अपने में(स) सामाजिक कार्यों में(द) शारीरिक कार्यों में


3/15 व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों में से कौनसा नहीं है(अ) शारीरिक एवं मानसिक आयाम(ब) सामाजिक आयाम(स) संवेगात्मक आयाम(द) भौतिक आयाम4/15 खेलकूद व शारीरिक कार्यों में कुशल होते हैं(अ) मूर्त बुद्धि वाले(ब) अमूर्त बुद्धि वाले(स) सामाजिक बुद्धि वाले(द) कोई नहीं


5/15 वांछित व्यक्तित्व होता है(अ) अंतर्मुखी(ब) बहिर्मुखी(स) संवेगीय स्थिर(द) मनस्तापी6/15 वस्तुनिष्ठ पद्धतियों में शामिल है(अ) निरीक्षण पद्धति(ब) प्रश्नावली पद्धति(स) प्रयोगात्मक पद्धति(द) उपयुक्त सभी


7/15 फ्रायड के अनुसार व्यक्ति की अतृप्त इच्छा कौनसी हैं?(अ) काम वासनाएँ(ब) धन की इच्छा(स) संतान की इच्छा(द) सुख की इच्छा8/15 रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण के प्रतिपादक हरमन रोर्शा का सम्बन्ध जिस देश से है?(अ) जर्मनी(ब) जापान(स) अमेरिका(द) स्विट्जरलैण्ड


9/15 जुंग ने व्यक्तित्व का विभाजन जिस पुस्तक में किया वह हैं(अ) Psychological Type(ब) Bchaviourism(स) Types of me(द) कोई नहीं10/15 निम्न में से व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपण विधि नहीं है(अ) समाजमिति(ब) स्याही धब्बा परीक्षण(स) टी.ए.टी.(द) सी.ए.टी.


11/15 व्यक्तित्व को उसके सामाजिक व्यवहार के आधार पर अंतर्मुखी(अ) कैटल(ब) युंग(स) आलपोर्ट(द) ब्रूनर12/15 रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण व्यक्तित्व परीक्षण का कौनसा प्रकार है ?(अ) व्यक्तिगत(ब) प्रक्षेपी.(स) अप्रक्षेपी(द) अर्द्धप्रक्षेपी


13/15 क्रेचमर जो कि जर्मन विद्वान है उन्होंने व्यक्तित्व का वर्गीकरण जिस आधार पर किया है, वह हैं(अ) शारीरिक संरचना के आधार पर(ब) मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर(स) मानसिक शक्तियों के आधार पर(द) उपर्युक्त सभी14/15 अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है -(अ) मनोविश्लेषण विधियों द्वारा(ब) अवलोकन द्वारा(स) साक्षात्कार द्वारा(द) आत्मकथा द्वारा15/15 व्यक्तित्व माप्तन के लिए व्यक्ति की सम्पूर्ण सूचनाएँ प्राप्त करने की विधि है?(अ) अवलोकन विधि(स) व्यक्ति इतिहास विधि(ब) निर्धारण विधि(द) साक्षात्कार विधि Result:


Telegram Group

Personality Importnat Questions टेस्ट सीरिज के बारे में अपनी राय और सुझाव जरुर देवे की आपको हमारे द्वारा चलायी गयी यह टेस्ट सीरिज कैसी लगी

1 thought on “Second Grade Exam Psychology Test Series”

Leave a Comment