REET 3rd Grade Main Exam RTE ACT- 2011 MCQ Part-3 (शैक्षिक नवाचार)

REET 3rd Grade Main Exam RTE ACT- 2011 MCQ Part-3 (शैक्षिक नवाचार)

REET 3rd Grade Main Exam RTE ACT- 2011 के प्रश्न जो की पूछे जा सकते हैं

REET 3rd Grade Main Exam RTE ACT – 2011 MCQ Part-3
1/16 वर्तमान में डाइस डाटा फिडिंग विद्यालयों द्वारा यू-डाइस पोर्टल पर की जायेगी-(1) ऑनलाईन(2) ऑफलाईन(3) उपरोक्त दोनों(4) इनमें से कोई नहीं2/16 शैक्षिक प्रबंध सूचना प्रणाली किसके द्वारा प्रवर्तित है-(1) SIERT(2) NCERT(3) NUEPA(4) CBSE


3/16 सर्वशिक्षा अभियान के तहत राजस्थान के कितने जिलों MIS सेल कार्यरत है-303132334/16 वार्षिक प्रक्रिया के लिए शैक्षिक सूचना प्रणाली प्रबंधन का सही चक्र है-(1) आँकड़ों का एकत्रीकरण-आँकड़ों की प्रक्रिया आँकड़ों का लेखन- आँकड़ों की प्रक्रिया(2) आँकड़ों का लेखन- आँकड़ों की प्रक्रिया आँकड़ों का एकत्रीकरण- आँकड़ों का विश्लेषण(3) आँकड़ों की प्रक्रिया आँकड़ों का विश्लेषण- आँकड़ों का लेखन- आँकड़ों का एकत्रीकरण(4) आँकड़ों का एकत्रीकरण – आँकड़ों की प्रक्रिया- आँकड़ों का विश्लेषण- आँकड़ों का लेखन


5/16 डी.आई.एस.ई. का पूर्ण रूप है-(1) डेटाबेस इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑफ एज्यूकेशन(2) डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सपोर्ट फॉर एज्यूकेशन(3) डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एज्यूकेशन(4) डाटा इन्टरफेस सिस्टम ऑफ एज्यूकेशन6/16 डी.आई.एस.ई. नामक सॉफ्टवेयर के डाटा बेस का प्रथम संस्करण 1995 के मध्य में कौनसी संस्था द्वारा जारी किया गया-(1) एन.सी.ई.आर.टी(2) एन.सी.टी.ई.(3) ए.आई.सी.टी.यू.(4) एन.आई.ई.पी.ए.


7/16 राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा में किये जा रहे नवाचारों एवं आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने में सहयोग राशि निम्न में से किस पोर्टल द्वारा प्रदान की जा सकती है-(1) ज्ञान संकल्प पोर्टल(2) शाला दर्पण(3) शाला दर्शन(4) इनमें से कोई नहीं8/16 पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शाला सम्बल एप का शुभारम्भ कब किया-(1) 29 सितम्बर, 2021(2) 15 सितम्बर, 2021(3) 26 अगस्त, 2021(4) 4 दिसम्बर, 2020


9/16 कॉलेज विद्यार्थियों को डिजिटल सामग्री की सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक एप को प्रारम्भ किया है। इस एप का नाम क्या है-(1) माई कोचिंग लो एप(2) माई बुक लो एप(3) माइ क्लास लो एप(4) माई एज्यूकेशन लो एप10/16 21 सितम्बर 2021 को गठित राष्ट्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष कौन है-(1) डॉ. के. कस्तूरीरंगन(2) डॉ. आकाश भाटी(3) डॉ. दिनेश शर्मा(4) डॉ. यशपाल


11/16 29 सितम्बर, 2011 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाने हेतु किस योजना को प्रारम्भ किया है-(1) बाबा जीमण योजना(2) मिड डे मील योजना(3) प्रधानमंत्री पोषण योजना(4) अक्षय पात्र योजना12/16 पीएम- दक्ष पोर्टल और पीएम- दक्ष मोबाइल एप को केन्द्र सरकार ने कब लॉन्च किया-(1) 7 अगस्त, 2021(2) 6 जुलाई, 2020(3) 15 सितम्बर, 2021(4) 10 अगस्त, 2021


13/16 महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष में उनके ट्रस्टीशिप सिद्धान्त से प्रेरित होकर सत्र 2020-21 में सभी राजकीय विद्यालयों में कौनसा पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया गया है-(1) वैदिक संस्कार पाठ्यक्रम(2) गांधी पाठ्यक्रम(3) स्माइल पाठ्यक्रम(4) आनंदमय पाठ्यक्रम14/16 भारत का प्रथम राज्य जहाँ प्रत्येक शनिवार को नो बैग डेप्रारम्भ किया गया है-(1) उत्तरप्रदेश(2) मध्यप्रदेश(3) राजस्थान(4) पंजाब


15/16 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना बाल कल्याण योजना को लागू करने की घोषणा की कब की-(1) 12 सितम्बर, 2021(2) 12 जून, 2021(3) 1 जनवरी, 2021(4) 10 अगस्त, 202016/16 जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का प्रारम्भ कहाँ से किया गया-(1) बनीपार्क (बनीपार्क)(2) नोहर (हनुमानगढ़)(3) रवानपुरा-मेवात (अलवर)(4) बिलासपुरा (जयपुर)


Result:

REET 3rd Grade Main Exam RTE ACT – 2011 MCQ Part-3 शैक्षिक नवाचार के प्रश्न आपको कैसे लगे इसके बारे में कमेंट जरुर करे

हमारे अन्य टेस्ट

REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-7

SSC GD Exam 2023 Free Online MCQ Test-2

Second Grade Exam संवैधानिक इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

REET Mains Exam Science Mcq Part-5 Important Questions For REET Mains Exam 2022


Join Our Telegram Group Click

Leave a Comment