REET 2022: SST Test 1 NCERT की पुस्तकों पर आधारित उपयोगी प्रश्न

REET 2022: SST Test-1 NCERT पर आधारित टेस्ट रीट 2022 के लिए उपयोगी सिलेक्शन वाले प्रश्न

REET 2022: SST Test-1

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (REET)  एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं NCERT  की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए NCERT की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।

यह REET 2022: SST Test-1 NCERT की पुस्तकों से बनाए गए प्रश्न हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।

  1. REET 2022: SST Test-1 इस टेस्ट में  1 अंक का  नकारात्मक अंकन है 
  2. सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे 
  3. यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए

REET 2022: SST Test-1
1/30 मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था-(1) गेंहू(2) चावल(3) जौ(4) बाजरा2/30 सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानने का मूल स्त्रोत है, वहां पाई गईमोहरेंबर्तर, जेवर, हथियार तथा औजारमंदिरलिपि3/30 बुद्ध का जन्म हुआ थावैशालीकपिलवस्तुलुंबिनीपाटलिपुत्र


4/30 तीर्थंकर शब्द संबंधित हैं-बौद्धहिंदूईसाईजैन5/30 जिसके ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन है । हैं, वह हैभासशूद्रकविशाखदत्तअश्वघोष6/30 प्राचीन भारत में निम्न में से किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए?सातवाहनशककुषाणपार्थियन


7/30 निम्नलिखित में से किस शासन को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता हैंकुजुल कडफिसेसविम कडफिसेसकनिष्क प्रथमहुविष्क8/30 किस राजवंश ने भारत को प्रसिद्ध खुजराहों के मंदिर दिए?परमारमौर्यचंदेलहोल्कर9/30 निम्नलिखित में से किस वंश द्वारा प्रायः महिलाओं को प्रशासन में उच्च पद प्रदान किए जाते थेचोलचालुक्यपालसेन


10/30 सभी व्यक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंनेअपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा जिसे उनके भक्त समझते थेपुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारास्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित कियामूर्तिपूजा को प्रोत्साहित किया11/30 पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था-उसकी घुड़सवार सेनाउसकी सैन्य कुशलतातुलगमा प्रथाअफगानों की आपसी फूट12/30 निम्न कथनों में से कौन सा नहीं हैजन प्रशासन की नींव हेस्टिंग्ज द्वारा मजबूती से रखी गई जिस पर ऊपरी संरचना कार्नवालिस ने कीईस्ट इंडिया कंपनी की असैनिक और सैनिक सुधार करने का श्रेय क्लाइव को थालॉर्ड विलियम बेंटिक सबसे बड़े ब्रिटिश शासकों में से एक था, क्योंकि उससे भारत में ब्रिटिश साम्राज्य को संग्रहित कियालॉर्ड डलहौजी ने घ्युति के सिद्धांत के आधार पर ब्रिटिश साम्राज्य में समृद्ध क्षेत्र जोड़े


13/30 रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना करना पड़ाह्यूरोजगफनीलहैवलॉक14/30 निम्नलिखित में कौन आत्मीय सभा के संस्थापक थे-राजा राममोहन रायस्वामी दयानंद सरस्वतीस्वामी विवेकानंदअरबिंद घोष15/30 निम्नलिखित में से किस देश का अलिखित संविधान हैयू.एस.ए.यू.के.पाकिस्तानभारत


16/30 संविधान की किस धारा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, मूलभूत अधिकारों के हनन का मामला सीधे उच्चतम न्यायालय में उठा सकता हैं?धारा 32धारा 28धारा 29धारा 3117/30 किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संपत्ति का अधिकार मूल अधिकार नहीं रहा?44 वां42 वां43 वां45 वां18/30 भारतीय संविधान के किस भाग में भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करने की बात कही गई हैं?संविधान की प्रस्तावनामौलिक अधिकार (संविधान का भाग III)राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत (संविधान का भाग IV)भारतीय संविधान की अनुसूची IV


19/30 राज्य सभा के सदस्य का निर्वाचन कितनी अवधि के लिए होता है ?दो वर्षचार वर्षपांच वर्षछः वर्ष20/30 संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया, जाता हैलोक सभा के अध्यक्ष द्वाराभारत के प्रधानमंत्री द्वाराभारत के राष्ट्रपति द्वाराराज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा21/30 निम्न में से कौन-सी रिट ऐसी हैं, जो केवल किसी सरकारी पदाधिकारी के विरूद्ध लागू की जा सकती हैं?बंदी उपस्थापनपरमादेशनिषेधउत्प्रेषण


22/30 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)  की नियुक्ति की अवधि कितनी हैं?6 वर्ष65 वर्ष की आयु तक6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो64 वर्ष की आयु तक23/30 किस संवैधानिक संशोधन ने पंचायती राज संस्था को स्थापित किया?72 वां संशोधन अधिनियम71 वां संशोधन अधिनियम73 वां संशोधन अधिनियम 199378 वां संशोधन अधिनियम24/30 पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लम्बाई है लगभग-6,400 किमी12,800 किमी40,000 किमी5,000 किमी


25/30 अलास्का निमनलिखित में से किस देश का हिस्सा हैंग्रीनलैण्डसंयुक्त राज्य अमेरिकाकनाडारूस26/30 दुनिया में सबसे बड़ा (ग्रीनलैण्ड के बाद) द्वीप है।बोर्नियोमालागासीसुमात्रान्यू-गिनी27/30 निम्नलिखित में से किस सागर में लवणता सबसे अधिककैस्पियन सागरभूमध्य सागरलाल सागरमृत सागर


28/30 निम्नलिखित अक्षांशों उत्तरी अथवा दक्षिणी में से किसे आप हॉर्स अक्षांश से सम्बद्ध करेंगे30°45°60°23-1/229/30 सूक्ष्म सिंचाई की पद्धति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनकौन-से कथन सही हैं/हैं? 1. मृदा से उर्वरक/पोषक हानि कम की जा सकती है 2. यह वर्षाधीन खेती की सिंचाई का एकमात्र साधन है 3. इससे कुछ कृषि क्षेत्रों में भौम जलस्तर को कम होने से रोका जा सकता है-केवल 1केवल 2 और 3केवल 1 और 31, 2 और 3


30/30 निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता हैं-महाराष्ट्रमध्य प्रदेशकर्नाटकओडिशा Result:

REET 2022: SST Test-1 के  माध्यम से  REET SST के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment