REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-9 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न

 

REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-9 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-9 | मनोविज्ञान टेस्ट-9 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 

 

REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-9|  मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न   रीट 2022 के लिए उपयोगी प्रश्नों का निशुल्क टेस्ट  राजस्थान सरकार ने शिक्षक भर्ती की  62000 पदों पर शीघ्र ही भर्ती परीक्षा आयोजित करने के बारे में घोषणा कर दी है,  इसी के संधर्भ में हमारे द्वारा आपके लिए मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों की सीरीज प्रारंभ की रही है  यहाँ पर आपको मनोविज्ञान के कुछ संकलित प्रश्न उत्तर उपलब्ध करवाए जा रह है जिनके माध्यम से आप आने वाली शिक्षक भर्तीप्रतियोगिता परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कर सकेंगे.



1/13 अंत: स्त्रावी ग्रंथिया है?एड्रिनल ग्रंथिपीयूष ग्रंथिथायराईड ग्रंथिउक्त सभी

2/13 शारीरिक विकास का मूल्यांकन किसके माध्यम से किया जाता है ?अधिगमकार्य क्षमतासमायोजनबुद्धि

3/13 छोटे बच्चे के पैर के तलवों को छुआ जाता है तो बालक अपने हाथ पैर की अंगुलियों को मोड़ना शुरू कर देता है उसे कहा जाता है?रूटिंगबोबिन्स्कीमोरोउक्त सभी

4/13 निम्नलिखित में से कौन-सी वृद्धि एवं विकास का प्रथम चरण है?शारीरिक विकासमानसिक विकाससामाजिक विकासनैतिक विकास5/13 किस अवस्था में शरीर में हड्डियों की संख्या कम हो जाती है?गर्भावस्थाशैशवावस्थाकिशोरावस्थाबाल्यावस्था

6/13 अस्थाई दांतो की संख्या होती है?20353015

7/13 किशोरावस्था में 16 वर्ष की आयु में मांसपेशियों का वजन शरीर के कुल वजन का लगभग कितना प्रतिशत हो जाता है?23%44 %27%33%8/13 गामक विकास से हमारा तात्पर्य मांसपेशियों के विकास से तथा पैरों के उचित प्रयोग से-शक्ति और गतिअधिगम और शिक्षणप्रशिक्षण और अधिगममस्तिष्क और आत्मा

9/13 इस का मानना है कि बच्चे संसार में लैंग्वेज एक्विजिशन डिवाइस के साथ जन्म लेते हैं?चोमस्कीजीन पियाजेवाइगोत्सकीब्रूनर

10/13 एक बालक अधिक सीखता है यदि उसे-क्रिया विधि से पढ़ाया जाएकंप्यूटर से पढ़ाया जाएपाठ्य पुस्तक से पढ़ाया जाएव्याख्यान विधि से पढ़ाया जाए

11/13 निम्नलिखित में से कौन सा चिंतन की प्रक्रिया में सबसे कम महत्वपूर्ण है?मांसपेशी क्रियाएप्रतीक एवं चिन्हभाषाचित्र12/13 प्रतिभाशाली विद्यार्थी-शिक्षकों से स्वतंत्र होते हैंअपने निर्णय में आत्मनिर्भर होते हैंअपनी आवश्यकताओं को निष्ठा पूर्वक नहीं कह पातेस्वभाव के अंतर्मुखी होते हैं

13/13 प्रतिभाशाली शिक्षार्थी है-अभिसारी चिन्तकअपसारी चिंतकबहिर्मुखीबहुत परिश्रमी

Result:

REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-9 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है.




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

1 thought on “REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-9 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न”

Leave a Comment