REET 2022: मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य के उपयोगी प्रश्न

 
 

REET 2022: मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य के उपयोगी प्रश्न

REET 2022: मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य के उपयोगी प्रश्न, भारत के संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट रूप में, Bhartiya Sansad, Free Test Political Science.  For REET and Second Grade Exam, Indian  Political Questions, 

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।यह प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों से बनाए गए हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे । 

  1. इस टेस्ट में कोई भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं है
  2. सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे 
  3. यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए

REET 2022: मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य के उपयोगी प्रश्न
1/20 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार किसमें शामिल है -स्वतंत्रता का अधिकारसंस्कृति व शिक्षा संबंधि अधिकारसमता का अधिकारशोषण के विरूद्ध अधिकार2/20 भारतीय संविधान में मूल अधिकार किस देश की प्रेरणा से ग्रहण किये हैं?ग्रेट ब्रिटेनसंयुक्त राज्य अमेरिकाकनाडाजर्मनी


3/20 असंगत युग्म छाँटिएसमता का अधिकार- अनु. 14 से 18स्वतंत्रता का अधिकार- अनु. 19 से 22धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार – अनु. 23 व 24संस्कृति व शिक्षा संबंधी अधिकार – अनु. 29 व 304/20 मानव जीवन की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने का मूल अधिकार से संबंधित अनुच्छेद हैअनु. 20अनु. 21अनु. 22अनु. 23


5/20 मौलिक अधिकारों के संरक्षण हेतु न्यायालय को कितनी प्रकार की रिट जारी करने का अधिकार है?040506076/20 संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति किसको दी गई है?भारत के समस्त न्यायालय कोसंसद कोराष्ट्रपति कोसर्वोच्च व उच्च न्यायालय को


7/20 ‘राज्य ऐसा कोई कानून नहीं बनायेगा जो मौलिक अधिकारों को न्यून करता हो। संबंधित अनुच्छेद हैअनु. 32अनु. 13अनु. 14अनु. 2268/20 किस प्रकार की समानता मौलिक अधिकारों में सम्मिलित नहीं है?विधि के समक्ष समतासामाजिक समताअवसर की समताआर्थिक समता9/20 शिक्षा का अधिकार संविधान में संशोधन द्वारा कब जोड़ा गया?2002 ई.2009 ई.2010 ई.2012 ई.


10/20 मूल कर्त्तव्य भारतीय संविधान के किस भाग में हैं?भाग IVभाग IV (क)भाग IIIभाग II11/20 भारत के प्रत्येक नागरिक के कर्त्तव्य के अंतर्गत ‘प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा एवं उसका संवर्धन करें’ शामिल है-अनुच्छेद 21अनुच्छेद 48 कअनुच्छेद 51 कअनुच्छेद 5612/20 भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य प्रेरित हैब्रिटेन सेसंयुक्त राज्य अमेरिका सेसोवियत संघ (रूस) सेजापान से


13/20 भारतीय संविधान में कौनसा मूल अधिकार मानव के दुर्व्यापार को निषिद्ध करता है?शोषण के विरूद्ध अधिकारस्वतंत्रता का अधिकारसमता का अधिकारसंवैधानिक उपचारों का अधिकार14/20 संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा के मौलिक अधिकार की कोटि में कौन शामिल है?6 वर्ष तक की आयु के बच्चेसमाज के दुर्बल वर्गों के बच्चेवयस्क लोग6 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चे


15/20 भारतीय संविधान द्वारा स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है, जिसका उल्लेख है?अनुच्छेद 14 से 18अनुच्छेद 32अनुच्छेद 19 से 22अनुच्छेद 23 से 2416/20 भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद कारखानों में बालकों के नियोजन पर प्रतिबंध करता है?अनुच्छेद 16अनुच्छेद 24अनुच्छेद 23अनुच्छेद 1417/20 भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद अस्पृश्यता (छुआछुत) का अन्त करता है?अनुच्छेद 25अनुच्छेद 15अनुच्छेद 17अनुच्छेद 18


18/20 भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है?अनुच्छेद 14अनुच्छेद 15अनुच्छेद 21अनुच्छेद 1919/20 मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने पर न्यायालय में शरण लेने का अधिकार है?स्वतंत्रता का अधिकार सेसंवैधानिक उपचारों के अधिकार सेसमानता का अधिकार सेशोषण के विरूद्ध अधिकार से20/20 निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा सुमेलित नही है?मानव के दुर्व्यापार तथा बलात्श्रम का प्रतिबंध- अनु. 23संवैधानिक उपचारों का अधिकार – अनु. 32अल्पसंख्यक वर्गों के हितो की सुरक्षा – अनु. 29अवसर की समानता – अनु. 18


Result:

REET 2022: मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य के उपयोगी प्रश्न के माध्यम से  political science के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे. 


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment