REET 2022: सामाजिक न्याय बाल अधिकार व बाल संरक्षण
REET 2022: सामाजिक न्याय बाल अधिकार व बाल संरक्षण के उपयोगी प्रश्न, भारत के संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट रूप में, Bhartiya Sansad, Free Test Political Science. For REET and Second Grade Exam, Indian Political Questions,
जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।यह प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों से बनाए गए हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।
- सामाजिक न्याय बाल अधिकार व बाल संरक्षण इस टेस्ट में कोई भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं है
- सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे
- यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए
सामाजिक न्याय बाल अधिकार व बाल संरक्षण
1/20 भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशकसिद्धांतों को शामिल करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था?कल्याणकारी राज्य की स्थापना करनाधर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करनासरकार के निरंकुश कार्यों पर नियंत्रण रखनानागरिकों के विकास के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान करना
2/20 समान नागरिक संहिता का प्रावधान भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में है?अनुच्छेद 39अनुच्छेद 46अनुच्छेद 44अनुच्छेद 373/20 नीति निर्देशक तत्त्वों का क्रियान्वयन निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है?स्वतंत्र न्यायपालिका परराष्ट्रपति की इच्छा परसशक्त विपक्ष परसरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर
4/20 मूल अधिकार और राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व में क्या अंतर है?राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व बंधनकारी है जबकि मूल अधिकार नहींराज्य के नीति निर्देशक तत्त्व वाद योग्य है जबकि मूल अधिकार नहींमूल अधिकार वाद योग्य है जबकि राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व नहींउपर्युक्त में से कोई नहीं5/20 मौलिक अधिकार एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के विषय में कौन-सा कथन सही है?वे एक-दूसरे के पूरक है/सहयोगी हैवे परस्पर विरोधी हैउन दोनों में कोई अंतर नहीं हैवे दोनों वाद योग्य हैं6/20 राज्य निर्वाचन आयोग किसके चुनाव संपन्न नहीं करवाता है?ग्राम पंचायतनगरपालिकाविधानसभाजिला परिषद्
7/20 भारतीय संविधान का कौनसा भाग कल्याणकारी राज्य के आदर्श की घोषणा करता है?भाग IIभाग IIIभाग IVभाग IV क8/20 61 वें संविधान संशोधन (1989 ई.) द्वार संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया?अनुच्छेद 324अनुच्छेद 326अनुच्छेद 368अनुच्छेद 370
9/20 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में अध्यक्ष के अतिरिक्त कितने सदस्य होते है?5 सदस्य7 सदस्य6 सदस्य10 सदस्यExplanation: आयोग में 01 अध्यक्ष एवं 06 सदस्य (जिनमें 02 महिला होना आवश्यक है) की नियुक्ति का प्रावधान किया गया हैं। इनका कार्यकाल कार्य ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष के लिए होता है ।10/20 बाल अधिकार दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है।16 नवम्बर18 नवम्बर20 नवम्बर24 नवम्बर
11/20 पॉक्सो अधिनियम किस उम्र से कम के बालकों हेतु लागू किया गया है12 वर्ष14 वर्ष16 वर्ष21 वर्ष12/20 चाइल्ड हेल्पलाइन है।1096109710981099
13/20 पॉक्सो एक्ट, 2012 की नोडल एजेन्सी है.केन्द्र सरकारराज्य सरकारमहिला व बाल विकास मंत्रालयउपर्युक्त में से कोई नहीं14/20 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना हुई-2005200620072011
15/20 वर्तमान समय में किस प्रकार के न्याय पर सर्वाधिक बल दिया जाता है?आर्थिक न्यायसामाजिक न्यायराजनैतिक न्यायधार्मिक न्यायउपरोक्त सभी16/20 सामाजिक न्याय से जुड़े सबसे बड़े विद्वान है।गाँधीटॉल्सटायजॉनराल्सलॉक के विचार
17/20 जब राज्य धार्मिक क्रियाओं में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करता, उसे कहा जाता हैप्रभुसत्ताराजतन्त्रस्वेच्छाचारीधर्मनिरपेक्षता18/20 राष्ट्रीय व राज्य बाल संरक्षण आयोग के मुख्य कार्यों में शामिल हैबच्चों के अधिकारों को संरक्षित करना और उल्लंघन होने पर जाँच एवं कार्यवाही करना।यह सुनिश्चित करना कि सरकारे विशेष न्यायालयों की स्थापना करें।न्यायालय में चल रहे मामलों की संख्या का ब्यौरा लेना और मामलों की वर्तमान जानकारी रखना।उपर्युक्त सभी19/20 प्रजातन्त्र (Democracy) किस भाषा के शब्द से बना है?जर्मनग्रीकफ्रेंचलैटिन
20/20 निम्न में से किस देश में वर्तमान में भी प्रत्यक्ष-प्रजातंत्र की व्यवस्था है?भारत मेंस्विट्जरलैंडजापानरूस सेExplanation: आज राज्यों के आकार व जनसंख्या में वृद्धि होने के कारण प्रत्यक्ष प्रजातन्त्र असम्भव हो गया है। फिर भी स्विट्जरलैण्ड एक ऐसा देश है जहाँ आज भी प्रत्यक्ष प्रजातन्त्र प्रचलित है। Result:
REET 2022: सामाजिक न्याय बाल अधिकार व बाल संरक्षण के प्रश्नों के माध्यम से political science के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
Hindi Test-4
Hindi Test-3
Hindi Test-2
Telegram group join karne ke liye click kare
RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE