REET लेवल-2 Indian Polity Test-3

REET 2022 Indian Polity Test Paper-3 Top 20 MCQ

REET 2022 Indian Polity Test Paper-3 Top 20 MCQ

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (REET)  प्रतियोगिता परीक्षा में अधिक दिन शेष नहीं है इसलिए हम आपके लिए REET लेवल-2 REET 2022 Indian Polity Test Paper-3 प्रश्न अभ्यास के लिए लेकर आये है जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।

यह REET 2022 Indian Polity Test Paper-3 Top 20 MCQ NCERT की पुस्तकों से बनाए गए प्रश्न हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।
1/20 कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है(a) राज्य के नीति निदेशक तत्वों में(b) मौलिक अधिकारों के अध्याय में(c) संविधान की सातवीं अनुसूची में(d) संवधिान की प्रस्तावना में2/20 राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त एक ऐसा चेक है जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है किसने कहा था?(a) बी. आर अम्बेडकर ने(b) के.एम. मुंशी ने(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने(d) के.टी. शाह ने3/20 निम्नांकित में से कौन सा राज्य के नीति के निदेशक । तत्वों में निहित है?(a) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के सम्बन्ध में संरक्षण(b) प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण(c) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण(d) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो।4/20 राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों में निम्न में से किसके बारे में संविधान शांत है?(a) प्रौढ़ शिक्षा(b) कर्मकारों को निर्वाह मजदूरी(c) गरीबों को निःशुल्क विधिक सहायता(d) बालकों की प्रारम्भिक शिक्षा जब तक वह 6 वर्ष की आयु न प्राप्त कर लें।


5/20 निम्न में से कौन एक राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों में सम्मिलित है?(a) राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा।(b) राज्य किसी व्यक्ति को कानून के समक्ष समानता से मना नहीं करेगा।(c) राज्य किसी व्यक्ति को उसके धर्म, कुल, जाति, लिंग अथवा जन्म स्थान के आधार पर प्रभेद नहीं करेगा।(d) अस्पश्यता का प्रवर्तन6/20 भारत में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव मण्डल के सदस्य होते हैं

1. लोक सभा के चुने हुए सदस्य

2. राज्य सभा के चुने हुए सदस्य

3. राज्य विधानसभा के चुने हुए सदस्य

4. राज्य विधान परिषद के चुने हुए सदस्य(a) 1 एवं 2(b) 1 एवं 3(c) 1, 2 एवं 3(d) 1, 3 एवं 47/20 राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन राष्ट्रपति का कार्यभार ग्रहण करेगा?(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश(b) लोक सभा का अध्यक्ष(c) मंत्रिपरिषद(d) प्रधानमंत्री का कैबिनेट8/20 भारतीय राष्ट्रपति के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये ।

1. उसे भारत का जन्म से नागरिक होना चाहिये।

2. उसे पैंतीस वर्ष की उम्र पूरी कर लेनी चाहिये

3. उसे संसद का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखनी चाहिए।

इनमें से(a) 1 सही है(b) 2 सही है(c) 1 और 2 सही है(d) 1 और 3 सही हैं


9/20 अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है(a) भारत के महाधिवक्कता को(b) संसद को(c) भारत के सर्वोच्च न्यायालय को(d) इसमें से कोई नहीं10/20 राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिये क्या आवश्यक नहीं है?(a) आयु 35 वर्ष हो(b) पढ़ा-लिखा हो(c) संसद (लोक सभा) का सदस्य चुने जाने की योग्यता रखता हो(d) देश का नागरिक हो11/20 एक सांसद अथवा विधान सभा का सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, परन्तु(a) चुनाव लड़ने से पूर्व उसे अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देना होगा।(b) अपने निर्वाचन से 6 माह के अन्दर अपनी सदस्यता छोड़नी होगी।(c) निर्वाचित होने के तुरन्त उपरान्त अपनी सदस्यता छोड़नी होगी।(d) एक सांसद चुनाव लड़ सकता है, परन्तु विधान सभा का सदस्य नहीं12/20 भारत के राष्ट्रपति चुने जाते हैं(a) केवल राज्य सभा के सदस्यों द्वारा(b) केवल लोक सभा के सदस्यों द्वारा(c) केवल राज्यों के विधान सभाओं और लोकसभा के सदस्यों द्वारा(d) राज्य सभा, लोक सभा और राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा


13/20 जब केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर पर अध्यादेश में बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापय भेजा तथ राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अन्तर्गत उसे अपनी सहमति दी थी?(a) अनुच्छेद 121(c) अनुच्छेद 123(b) अनुच्छेद 142(d) अनुच्छेद 12414/20 यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाये और कोई उप-राष्ट्रपति भी न हो तब निम्न में से कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा?(a) राज्य सभा का उप सभापति(b) भारत का महान्यायवादी(c) लोक सभा का अध्यक्ष(d) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश15/20 भारत के राष्ट्रपति से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है?(a) वह संसद का एक संघटक भाग है।(b) वह दोनों सदनों में चर्चा में भाग लेता है।(c) वह प्रत्येक वर्ष दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करता है(d) वह किन्हीं परिस्थितियों में अध्यादेश लागू कर सकता है।16/20 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत सरकार का दायित्व है कि वह वाह्य आक्रमण एवं आन्तरिक अशान्ति से राज्यों की रक्षा करे?(a) अनुच्छेद 355(b) अनुच्छेद 356(c) अनुच्छेद 352(d) अनुच्छेद 360


17/20 आपातकाल की घोषणा को स्वीकृति हेतु संसद के(a) 1 माह के अन्दर(d) 1 वर्ष के अन्दर(d) 6 वर्ष के अन्दर(d) 6 माह के अन्दर18/20 भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई है?(a) 5 बार(b) 4 बार(c) 1 बार(d) कभी नहीं19/20 निम्नलिखित में से राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है-(a) भारत के महान्यायवादी(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(c) एक राज्य के राज्यपाल(d) उपरोक्त सभी20/20 निम्नलिखित में से किसको किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित घोषित करने का संवैधानिक अधिकार(a) राज्यपाल को(b) मुख्यमंत्री को(c) प्रधानमंत्री(d) राष्ट्रपति को


Result:

  1. REET 2022 Indian Polity Test Paper-3 Top 20 MCQ राजनीती विज्ञान मॉडल पेपर  के बारे में जरूर बताये यह टेस्ट सीरीज आपको कैसी लगी
  2. यदि आप सभी टेस्ट का सबसे पहले जानकारी चाहते है तो bell icon को चालू कर लेवे
  3. कृपया इस टेस्ट को अपने साथियो के साथ भि शेयर करे


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment