REET 2022: Hindi Model Test Paper-15 रीट के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पत्र
REET 2022: Hindi Model Test Paper-15 रीट परीक्षा के लिए उपयोगी प्रश्न , सामान्य हिंदी के प्रश्न, General Hindi For All Exams, Hindi Grammar Important MCQ for All Exams.
REET 2022: Hindi Model Test Paper-15 हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट एवं ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा के लिए प्रतियोगीता परीक्षा की दृष्टि से हिंदी बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण के बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें।
- REET 2022: Hindi Model Test Paper-15 के बारे में बताये के आपको केसा लगा
- अगर आप हमारे सभी टेस्ट देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर नियमित विजिट करे
- आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर भी जुड़ सकते है और अपनी राय दे सकते है
- किसी भि प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में कमेट करे.
Hindi Model Test Paper-15
1/25 1. किस विकल्प में सभी शब्द ‘पेड’ के पर्यायवाची हैं?(1) विटप, द्रुम(2) पुहुप, तरु(3) रसाल, पादप(4) वृक्ष, अरण्य2/25 2. किस विकल्प में परस्पर पर्यायवाची शब्द नहीं हैं ?(1) ऊँट, करभ(2) रात, यामिनी(3) कपोत, पिक(4) इच्छा, अभीप्सा3/25 3. किस वाक्य में निपात’ का प्रयोग हुआ है?(1) मैं कल आ सकता हूँ।(2) संभवतः वह आएगा।(3) मुझे आने तो दो।(4) वह पटना गया था।4/25 4. किस विकल्प के शब्द परस्पर विलोम नहीं हैं ?(1) श्लाघनीय – प्रशंसनीय(2) ऋत – अनृत(3) सापेक्ष – निरपेक्ष(4) साम्य – वैषम्य
5/25 5. किस विकल्प में विलोम-शब्द-युग्म नहीं है?(1) सम्मुख – विमुख(2) संग्रह – परिग्रह(3) सघन – विरल(4) ऋजु – वक्र6/25 6. निम्नलिखित में विलोम युग्म है ?(1) सुकर-दुष्कर(2) मूढ-विमूढ(3) विज्ञ-अभिज्ञ(4) सामिष-आमिष7/25 8. ‘जिसका आचरण अच्छा हो’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा?(1) सदाचारी(2) साधु(3) सज्जन(4) सद्भावी8/25 7. ‘कही हुई बात को फिर-फिर कहना’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है?(1) वाचाल(2) तार्किक(3) पिष्टपेषण(4) पूर्वग्रह
9/25 9. ‘ज्ञान प्राप्ति की इच्छा रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है?(1) पिपासु(2) जिज्ञासु(3) संन्यासी(4) तपस्वी10/25 10. कौन-सा शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होता है?(1) होश(2) आँसू(3) बाल(4) आकाश11/25 11. किस वाक्य में ‘मध्यमपुरुष’ का प्रयोग नहीं हुआ है?(1) इस विषय में आपकी क्या राय है?(2) हम अपने आपको भूल गए।(3) यह बात आप ही कह दीजिए।(4) आपको यही उचित लगता है, तो ठीक है।12/25 12. इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द स्त्रीलिंग हैं?(1) साथी, घी, शक्कर(2) इमली, चाँदी, लौकी(3) भलाई, हलवाई, ईसाई(4) हाथी, बालू, आलू
13/25 13. किस विकल्प में कोई भी शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?(1) पानी, ज्ञानी, नानी(2) प्रतिपदा, मंगलवार, टोपी(3) नींबू, दही, केला(4) नदी, झील, सरोवर14/25 14. किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?(1) मद्देनजर, चारागाह, तंदुरस्त(2) चरागाह, तंदुरस्त, मध्येनजर(3) तंदुरुस्त, मद्देनजर, चरागाह(4) मध्येनजर, चारागाह, तुदंरस्त15/25 15. इनमें विलोम-शब्द-युग्म नहीं है?(1) हास-परिहास(2) व्यष्टि – समष्टि(3) मूक – वाचाल(4) स्थावर – जंगम16/25 16. इनमें विलोम शब्द-युग्म नहीं है?(1) जड़ – चेतन(2) वैतनिक – सवैतनिक(3) स्वकीय – परकीय(4) हर्ष – विषाद
17/25 17. इनमें वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द शुद्ध नहीं है?(1) दृष्टा(2) सृष्टि(3) वापस(4) मत्स्य18/25 18. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है?(1) व्यस्क(2) द्वितिय(3) दम्पती(4) बुद्धवार19/25 19. निम्नलिखित में सरल /साधारण वाक्य है?(1) दिन का थका हुआ आदमी रात को खूब सोता है।(2) जो जितना मांगता, उसको उतना दिया जाता।(3) मेरा भाई यहाँ आएगा या मैं ही उसके पास जाऊँगा।(4) जहाँ अभी रेगिस्तान है, वहाँ किसी समय जंगल था।20/25 20. संयुक्त वाक्य का उदाहरण है?(1) वहाँ जो कुछ देखने योग्य था, मैंने सब देख लिया।(2) मैं आगे बढ़ गया और वह पीछे रह गया।(3) वह ऐसी बातें कहता है, जिनसे सबको बुरा लगता है।(4) उन्होंने जो कुछ दिया, उसी से मुझे परम संतोष है।
21/25 21. ‘सिर मुंडाते ही ओले पड़ना’ मुहावरे का उपर्युक्त भावार्थ है ?(1) उत्सव के माहौल का गम में बदल जाना।(2) कार्यारंभ होते ही विघ्न पड़ना।(3) अचानक बड़ी विपदा का आ जाना।(4) आगे होकर परेशानी मोल लेना।22/25 22. ‘गागर में सागर भरना’ का भावार्थ है?(1) छोटे बर्तन में बहुत अधिक पानी भरना।(2) बहुत कम शब्दों में महत्त्वपूर्ण बात कहना।(3) समुद्र से छोटे बर्तन में पानी लाना।(4) असंभव कार्य करना।
23/25 23. ‘माँ ने बच्चों के झगड़े को………………….पड़ोसियों में सिर फुटौबल करवा दी।’ उक्त वाक्य के रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा(1) तिल का ताड़ बनाकर(2) घाव पर नमक छिड़ककर(3) मीन-मेख निकालकर(4) पानी में आग लगाकर24/25 24. ‘एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा’ लोकोक्ति का उपयुक्त भावार्थ है?(1) कुसंग से बुरे का अधिक बुरा हो जाना।(2) सज्जन द्वारा कपट व्यवहार करना।(3) चालाक का अधिक चालाक से सामना।(4) गुणी व्यक्ति ही गुणवान को पहचानता है।
25/25 25. किस मुहावरे का भावार्थ सही नहीं है?(1) थूककर चाटना- कहकर मुकर जाना।(2) नाक भौं सिकोड़ना – अरुचि और अप्रसन्नता प्रकट करना।(3) सूरज पर थूकना – किसी निर्दोष पर लांछन लगाना।(4) घड़ों पानी पड़ना – बहुत वर्षा होना। Result:
Hindi Model Paper-1
Hindi Modal Paper-2
Hindi Modal Paper-3
Telegram group join karne ke liye click kare
RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE