REET लेवल-2 Indian Polity Test-2

REET 2022 Indian Polity Test Paper-2 Top 20 MCQ

REET 2022 Indian Polity Test Paper-2 Top 20 MCQ

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (REET)  प्रतियोगिता परीक्षा में अधिक दिन शेष नहीं है इसलिए हम आपके लिए REET लेवल-2 REET 2022 Indian Polity Test Paper-2 प्रश्न अभ्यास के लिए लेकर आये है जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।

यह REET 2022 Indian Polity Test Paper-2 Top 20 MCQ NCERT की पुस्तकों से बनाए गए प्रश्न हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।
REET 2022 Indian Polity Test Paper-2 Top 20 MCQ
1/20 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. संसद कानून बनाकर विधानसभा की सीटों में वृद्धि कर सकती है।
2. 104 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2020 के तहत आंग्ल भारतीयों का लोकसभा व विधानसभा में मनोनयन निष्प्रभावी हो गया है।
3. अनुच्छेद-169 के अनुसार प्रत्येक राज्य की एक विधानसभा होगी।
4. विधानसभा के प्रतिनिधियों को अप्रत्यक्ष मतदान से निर्वाचित किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सत्य है? (a)1 व 2(b)2,3 व 4(c)1,2,व 4(d)1,2,3,42/20 निम्नलिखित में से विवादों की कौन-सी एक कोटि उच्चतम न्यायालय की आरम्भिक अधिकारिता में शामिल नहीं की गई है?(a) भारत सरकार और एक या एक से अधिक राज्यों के बीच विवाद(b) एक-दूसरे के मुकाबले में दो या दो से अधिक राज्यों के बीच विवाद(c) दो या दो से अधिक राज्यों के निवासियों के बीच विवाद(d) एक तरफ भारत सरकार और एक या एक से अधिक राज्य और दूसरी तरफ एक या एक से अधिक राज्यों के बीच विवाद3/20 निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में विधान परिषद् नहीं है?(a) कर्नाटक(b) महाराष्ट्र(c) बिहार(d) ओडिशा


4/20 उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों कोशपथ कौन दिलाता है?(a) राज्यपाल(b) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश(c) राष्ट्रपति(d) भारत का मुख्य न्यायाधीश5/20 निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद म उल्लेखित है कि प्रत्येक राज्य में एक विधानमंडल होगी?(a) अनुच्छेद-168(b) अनुच्छेद-169(c) अनुच्छेद-170(d) अनुच्छेद-1676/20 सर्वोच्च न्यायालय ने किस वर्ष में न्यायाधीशा की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम व्यवस्था को अपनाया था?(a) 1993(b) 1996(c) 2000(d) 2004


7/20 विधान परिषद् के कुल सदस्यों में से कितन सदस्यों का अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव होता है?(a) 1/3(b) 1/6(c) 5/6(d) 1/128/20 निम्नलिखित में से किस वर्ष राष्ट्रपति – उम्मीदवार के प्रस्तावकों व अनुमोदकों की संख्या बढ़ा दी गई थी?(a) वर्ष 1995(b) वर्ष 1996(c) वर्ष 1997(d) वर्ष 19989/20 कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है? .(a) राष्ट्रपति(b) प्रधानमंत्री वित विग्रेक(c) लोकसभा अध्यक्ष(d) मंत्रिपरिषद


10/20 जिला आयोजन समिति में निर्वाचित व पदेन सदस्य कितने होते है?20 और 520 और 220 और 320 और 1011/20 13. राष्ट्रपति को निम्नलिखित आधार पर महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा उसके पद से हटाया जा सकता है(a) सिद्ध कदाचार(b) असमर्थता(c) संविधान के अतिक्रमण (उल्लंघन) पर(d) उपर्युक्त सभी12/20 निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय का प्रारंभिक क्षेत्राधिकार/मूल आधिकारिता में शामिल नहीं है?(a) विवाह, तलाक का मामला(b) राज्य बनाम राज्य विवाद(c) न्यायालय की अवमानना(d) संसद सदस्यों और विधानमंडल सदस्यों के निर्वाचन संबंधी विवाद


13/20 संविधान में उल्लिखित आपातकालीन प्रावधानों को किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है?(a) अनुच्छेद-352(b) अनुच्छेद-356(c) अनुच्छेद-360(d) अनुच्छेद-37014/20 मेनका गाँधी वाद का संबंध किस अनुच्छेद के अन्तर्गत निहित है?(a) अनुच्छेद-21(b) अनुच्छेद-15(c) अनुच्छेद-16(d) अनुच्छेद-1715/20 पंचायतों के लिए गठित राजस्थान राज्य वित्त आयोग संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उल्लिखित है?(a) अनुच्छेद-243-झ(b) अनुच्छेद-243-ज(c) अनुच्छेद-243-ख(d) अनुच्छेद-243-ड


16/20 म्नलिखित में से संविधान के कौन-से अनुच्छेद में आर्थिक व दुर्बल समुदायों (EWS) के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया?(a) अनुच्छेद-15 (5)(b) अनुच्छेद-16 (3)(b) अनुच्छेद-16 (3)(d) अनुच्छेद-15 (6)17/20 जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) से संबंधित कौन-सा कथन सही है?(a) जिला प्रमुख को इसका अध्यक्ष बनाया गया है।(b) यह ग्रामीण विकास मंत्रालय के गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने वाला अभिकरण था।(c) राज्य में अभिकरण को 2003 में जिला परिषद में मिला दिया गया है(d) उपर्युक्त सभी18/20 मूल अधिकारों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?(a) मूल अधिकार न्यायोचित है।(b) मूल अधिकार वाद योग्य होते हैं।(c) मूल अधिकार स्थायी है(d) उच्चतम न्यायालय द्वारा गारंटी व सुरक्षा दी जाती है।


19/20 निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है उपमुख्यमंत्री- तत्कालीन मुख्यमंत्री(a) टीकाराम पालीवाल जयनारायण व्यास(b) कमला बेनीवाल अशोक गहलोत(c) हरिशंकर भाभड़ा भैरोंसिंह शेखावत(d) बनवारी लाल बैरवा मोहनलाल सुखाड़िया20/20 राजस्थान में संसदीय सचिवों की नियुक्ति प्रथम बार कब की गई।(a) वर्ष 1952(b) वर्ष 1957(c) वर्ष 1962(d) वर्ष 1967 Result:

  1. REET 2022 Indian Polity Test Paper-1 Top 20 MCQ राजनीती विज्ञान मॉडल पेपर  के बारे में जरूर बताये यह टेस्ट सीरीज आपको कैसी लगी
  2. यदि आप सभी टेस्ट का सबसे पहले जानकारी चाहते है तो bell icon को चालू कर लेवे
  3. कृपया इस टेस्ट को अपने साथियो के साथ भि शेयर करे


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment