राजस्थान में न्यायपालिका के महत्वपूर्ण प्रश्न
Rajasthan High Court LDC Test Series, High Court LDC Exam Test Series, High Court LDC Exam Test Series Free, LDC Online Test English, LDC Online Test Hindi, LDC Online Test GK, High Court LDC Mock Test Online
राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी के लगभग 1800 पद पर जल्दी ही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होने वाली है ऐसे में हम आपके लिए संपूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित निशुल्क टेस्ट सीरीज लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप राजस्थान हाईकोर्ट के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास कर सकेंगे। इस टेस्ट सीरीज में राजस्थान में न्यायपालिका के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको 30 प्रश्न उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसमें हिंदी अंग्रेजी तथा राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न संकलित किए गए हैं। यह टेस्ट सीरीज निशुल्क है जिसका आप लाभ उठा सकते है, आपको प्रतिदिन महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट के रूप में उपलब्ध करवाए जा रहे है
राजस्थान में न्यायपालिका के महत्वपूर्ण प्रश्न टेस्ट प्रारंभ करने के लिए निचे दिए गये start button पर क्लिक करे
आजादी के बाद रियासतों के एकीकरण से एक नया राज्य राजस्थान बना। नव निर्मित राज्य में विभिन्न स्थानों पर पाँच उच्च न्यायालय कार्यरत थे। निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान उनमें से एक नहीं है
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) कोटा
(द) बीकानेर
Answer-3
राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी में स्थित है।
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) अलवर
Answer-2
राजस्थान उच्च न्यायालय का उद्घाटन 29 अगस्त, 1949 को हुआ था। निम्नलिखित में से किसने उसी दिन 11 अन्य न्यायाधीशों के साथ मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की थी –
(अ) न्यायमूर्ति भंवर लाल बापना
(ब) न्यायमूर्ति कुंवर अमर सिंह जसोल
(स) न्यायमूर्ति कमल कांत वर्मा
(द) न्यायमूर्ति लाला नवल किशोर
Answer-3
जयपुर में राजस्थान के उच्च न्यायालय की अस्तित्वमान स्थायी पीठ भारत के राष्ट्रपति के आदेश से वर्ष में स्थापित की गई थी।
(अ) 1956
(ब) 1958
(स) 1977
(द) 1980
Answer-3
निम्नलिखित विकल्पों में 1949 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और राज्य में से कौन-सा विकल्प सही सुमेलित है –
(अ) न्यायमूर्ति आनंद नारायण कौल – कोटा
(ब) न्यायमूर्ति के.के. शर्मा – भरतपुर
(स) न्यायमूर्ति त्रिलोचन दत्त – अलवर
(द) न्यायमूर्ति क्षेमचंद गुप्ता – बीकानेर
Answer-2
राजस्थान में सुनवाई का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ –
(अ) 2018
(ब) 2012
(स) 2010
(द) 2014
Answer-2
राजस्थान उच्च न्यायालय के निम्नांकित न्यायाधीशों में से कौन अन्य राज्यों के उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायमूर्ति नहीं रहा है –
(अ) प्रकाश टाटिया
(ब) एन.एन. माथुर
(स) नगेन्द्र कुमार जैन
(द) राजेश बालिया
Answer-2
कमलकांत वर्मा राजस्थान के पहले थे?
(अ) राज्यपाल
(ब) मुख्यमंत्री
(स) मुख्य न्यायाधीश
(द) उप मुख्यमंत्री
3
राजस्थान उच्च न्यायालय की पीठ (बेंच) निम्न में से कहाँ स्थित है?
(अ) जोधपुर
(ब) बीकानेर
(स) अजमेर
(द) जयपुर
Answer-4
राजस्थान उच्च न्यायालय’ की प्रमुख पीठ कहां है –
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) टोंक
(द) झालावाड़
Answer-1
विशाखा व अन्य बनाम राजस्थान राज्य व अन्य मुकदमा संबंधित है –
(अ) महिलाओं की तबादला नीति से
(ब) समाज में व्याप्त दहेज प्रथा के प्रचलन की रोकथाम
(स) कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम से
(द) कामकाजी महिलाओं के मातृत्व अवकाश से
Answer-3
राजस्थान उच्च न्यायालय के निम्नांकित न्यायाधीशों में से कौन राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री के पद पर आसीन रहे हैं –
(अ) जस्टिस यादराम मीणा
(ब) जस्टिस सूरज नारायण डीडवानिया
(स) जस्टिस फारूख हसन
(द) जस्टिस मोहम्मद यामीन
Answer-3
राजस्थान उच्च न्यायालय के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है। हैं. 1. इसकी स्थापना 29 अगस्त 1949 को राजस्थान उच्च न्यायालय अध्यादेश, 1949 के तहत की गई थी। 2. राजस्थान उच्च न्यायालय की प्रमुख सीट जयपुर में है। 3. राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश की संख्या 30 है।
(अ) केवल 1 और 2
(ब) केवल 2
(स) केवल 2 और 3
(द) केवल 1
Answer-3
निम्नलिखित में से कौन सा जिला राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपर पीठ के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है –
(अ) झुंझुनू
(ब) हनुमानगढ़
(स) चित्तौड़गढ़
(द) सिरोही
Answer-1
राज्य में एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किसके परामर्श से की जाती है:
(अ) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(ब) केवल राज्य के राज्यपाल
(स) भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल
(द) भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्यपाल और उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश
Answer-3
उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे दे सकता है –
(अ) राज्यपाल
(ब) मुख्यमंत्री
(स) राष्ट्रपति
(द) प्रधानमंत्री
Answer-3
रीट मुख्य परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्नों की सिरीज-4
Telegram Group Join- Click Here