Rajasthan ki Pramuk Yojna, राजस्थान की प्रमुख योजना के महत्वपूर्ण प्रश्न
Rajasthan ki Pramuk Yojna MCQ, राजस्थान की प्रमुख योजनाओ के महत्वपूर्ण प्रश्न Rajasthan Police, S.I. Second Grade Exams.
Rajasthan ki Pramuk Yojna MCQ, राजस्थान की प्रमुख योजनाओ के महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्सथान की सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “Rajasthan ki Pramuk Yojna MCQ, राजस्थान की प्रमुख योजनाओ के महत्वपूर्ण प्रश्न” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।
Rajasthan ki Pramuk Yojna Important MCQ (राजस्थान की प्रमुख योजना)
1/21 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कब शुरू की गई?1 अप्रैल 20211 मई 20211 मार्च 20211 जुलाई 2021Explanation: मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 01 मई 2021 से लागू हुई, हर परिवार को मिलेगा 05 लाख रूपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा। राजस्थान सरकार ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी है और इसका लाभ 01 अगस्त 2021 से ले सकेंगे।2/21 राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अध्यादेश लागू हुआ-11 जनवरी 202118 दिसंबर 201911 जनवरी 202018 दिसंबर 2020Explanation: सही उत्तर 18 दिसंबर, 2019 को है। इस अधिनियम को राजस्थान जन-आधार प्राधिकरण अधिनियम, 2020 कहा जा सकता है। इसका विस्तार पूरे राजस्थान राज्य में होगा। इसे 18 दिसंबर 2019 को और उससे लागू माना जाएगा।
3/21 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं की कन्याओं के विवाह पर कितनी राशि का प्रावधान है?20,00031,00075,0001,00,000Explanation: इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु के बाद बालिका के विवाह के लिए 31000 रूपये, 10वीं पास के बाद विवाह करने पर 41000 रूपये और ग्रेजुएशन / स्नातक डिग्री करने के बाद विवाह के लिए 51000 रूपये की आर्थिक मदद की जाती है।4/21 मुख्यमंत्री पालनहार योजना के अंतर्गत 0-6 आयु वर्ग के अनाथ बच्चो को कितनी सहायता राशि देने का प्रावधान है?500 रूपये1500 रूपये2000 रूपये1000 रूपये5/21 मुख्यमंत्री पालनहार योजना के अंतर्गत 6-18 आयु वर्ग के अनाथ बच्चो को कितनी सहायता राशि देने का प्रावधान है?500 रूपये1000 रूपये2500 रूपये2000 रूपये
6/21 राजस्थान में तेजी से सतत और संतुलित औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 ………को प्रभावी बनाया गया-1 मार्च 202115 दिसंबर 201917 दिसंबर 201922 दिसंबर 2019Explanation: सही उत्तर 2019 है। 2019 में, राजस्थान सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई थी।7/21 राजस्थान सौर उर्जा निति कब लागू की गयी थी?15 दिसंबर 201917 दिसंबर 201922 दिसंबर 201918 दिसंबर 2019
8/21 मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कितने करोड़ रूपये तक का ऋण दिए जाने का प्रावधान है?5 करोड़10 करोड़15 करोड़20 करोड़Explanation: इस योजना के माध्यम से अधिकतम 10 करोड़ रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। व्यापार के लिए ऋण की अधिकतम सीमा 1 करोड़ रुपए है। बुनकर कार्ड धारक बुनकरों के ₹100000 तक के ऋण का ब्याज का शत प्रतिशत पूर्ण भरण अनुदान के रूप में किया जाएगा।9/21 मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना शुरू की गयी थी?15 दिसंबर 201917 दिसंबर 201922 दिसंबर 201919 दिसंबर 2019Explanation: राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की शुरुआत राज्य सरकार के द्वारा की गयी है राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए योजना को शुरू किया गया है।10/21 राजस्थान जन सूचना पोर्टल की शुरुआत की गई-1 दिसम्बर 201913 सितम्बर 201915 अगस्त 201026 जनवरी 2019
11/21 वर्तमान में राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त है?डीबी गुप्ताश्री टी श्रीनिवासनश्री सुरेश चौधरीवजाहत हबीबुल्लाहExplanation: डीबी गुप्ता का नाम लंबे समय ये इस पद के लिये चल रहा था
गुप्ता का कार्यकाल 3 साल का होगा. वे दिसंबर 2023 तक मुख्य सूचना आयुक्त पद पर रहेंगे. मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति 3 वर्ष या 65 साल की उम्र जो भी पहले हो के लिए होती है. गुप्ता राज्य के चौथे मुख्य सूचना आयुक्त बने हैं.12/21 इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत 2022 में राजस्थान की गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए कितनी राशि प्रदान की जाती है-₹500 रूपये₹6000 रूपये₹10000 रूपये₹50,000रूपयेExplanation: इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह ₹6000 की आर्थिक सहायता 5 चरणों में प्रदान की जाएगी।13/21 राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोनावायरस योजना 2021 में जिन बच्चों के माता-पिता की कोरोनावायरस थे हो गई है उन्हें तत्काल सहायता राशि कितने प्रकार की जाएगी?एक लाखडेढ़ लाखदो लाखपांच लाख14/21 राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना 2021 का लाभ कब से प्रारंभ हुआ?1 जुलाई 202117 जुलाई 20211 अगस्त 20211 अप्रैल 2021Explanation: राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना आरंभ करने की घोषणा की गई थी। सरकार द्वारा इस योजना को 17 जुलाई 2021 को launch किया गया था। इस योजना के माध्यम से सामान्य श्रेणी ग्रामीण के कृषि connection उपभोक्ताओं को ₹12000 प्रति वर्ष का अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया जाएगा।
15/21 इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कितने रुपए तक के ब्याज रहित ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है?1लाख2 लाख50 हजार2.5 लाखExplanation: राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेन्डर तथा सर्विस सेक्टर के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2021 लागू की गई है। योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।16/21 इंदिरा महिला (आई.एम) शक्ति उड़ान योजना का नोडल विभाग है?सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागअल्पसंख्यक मामलात विभागमहिला अधिकारिता विभागआयोजना विभागExplanation: इस योजना की शुरुआत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई है। आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाओं की स्थिति में सुधार किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रदेश की 28 लाख किशोरियां तथा महिलाएं लाभांवित होंगी।17/21 सरकार द्वारा बैक टू वर्क योजना की शुरुआत की गई इसका संबंध है?ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावामहिला को निजी क्षेत्र में कामगार में वापसीमरुस्थल में पौधारोपणई-कॉमर्स को बढ़ावा देनाExplanation: राजस्थान सरकार के माध्यम से आधिकारिक बयान में उन सभी महिलाओं को रोजगार देने हेतु प्राथमिकता देने की बात भी कही गयी है जो विधवा ,तलाकशुदा ,परित्यक्ता ,एवं हिंसा से पीड़ित महिलाएं है। राज्य की ऐसी महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु बैक टू वर्क योजना विशेष रूप से प्राथमिकता प्रदान करेगी।
18/21 घर-घर औषधि योजना का शुभारंभ कब से किया गया?1 अगस्त 20215 सितंबर 202110 अगस्त 202115 अगस्त 2021Explanation: राजस्थान सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य इम्यूनिटी प्रदान करने हेतु घर-घर औषधि योजना का शुभारंभ 1 अगस्त 2021 को किया गया।19/21 मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 को किस तिथि से लागू किया गया?1 अप्रैल 202231 दिसंबर 20211 फरवरी 20191 मार्च 2022Explanation: राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा सभी शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। यह बेरोजगारी भत्ता राजस्थान के पुरुषों को ₹3000 तथा महिलाओं और ट्रांसजेंडर को ₹3500 का प्रदान किया जाएगा।20/21 इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना का शुभारंभ कब हुआ?18 दिसंबर 20191 मई 202018 नवंबर 201920 अगस्त 2020
21/21 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को मंजूरी दी गई है, यह किस विभाग के सहयोग से संचालित की जा रही है?जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागसामाजिक न्याय तथा अधिकारिता विभागअल्पसंख्यक मामलात विभागउपरोक्त सभीExplanation: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का संचालन एसटी वर्ग के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। एससी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए इस योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा। Result:
Rajasthan ki Pramuk Yojna Important MCQ (राजस्थान की प्रमुख योजना) यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े
Rajasthan GK Test-35
Test-34
Test-33
Test-32
गुहिल वंश
महाजनपद काल
Test-31