राजस्थान के प्रमुख लोक नृत्य रीट 2022 के लिए उपयोगी टेस्ट

 

राजस्थान के प्रमुख लोक नृत्य REET सेकंड ग्रेड एवं सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी


राजस्थान के प्रमुख लोक नृत्य Rajasthan GK Free Test for REET, LDC, Gram Sewak, Rajasthan Police, S.I. Second Grade Exams.  Rajasthan GK Online Test 2021-2022, REET Rajasthan GK Question PDF Download, Rajasthan History Questions. 

राजस्थान के प्रमुख लोक नृत्य
सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में   बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।

राजस्थान के प्रमुख लोक नृत्य
1/20 राजस्थान के लोक नृत्य एवं उसके प्रचलन क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में कौनसा युग्म सही नहीं हैगीदड़ नृत्य – शेखावाटीढोल नृत्य – जालौरबमरसिया नृत्य – बीकानेरडांडिया नृत्य – मारवाड़2/20 तलवार की धार पर नाचना, काँच के टुकड़ों पर नाचना, जमीन से मुंह द्वारा रूमाल उठाना, किस नृत्य की विशेषता हैभवाईशंकरियाचरीचकरी3/20 निम्नलिखित में से किस नृत्य का उद्भव शाहजहाँ के शासनकाल से माना जाता हैनाहर नृत्यबम नृत्यगरबा नृत्यवालर नृत्य


4/20 कालबेलियो नृत्य के रूप हैइण्डोणी, पणिहारीशिकारी, इन्द्रपुरीचरी, झूमरगवरी, घूमरा5/20 निम्न नृत्यों में असंगत को छांटिएगैर – भीलझेला नृत्य – सहरियारसिया – मीणाचरी – कालबेलिया6/20 कजली तीज के अवसर पर कंजर जाति की महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य हैपणिहारीचकरी/फूंदी नृत्यलूर नृत्यनेजा नृत्य


7/20 प्रसिद्ध राजस्थानी ‘गैर नृत्य’ में भाग लेते हैंकेवल पुरुषकेवल महिलायेंपुरुष व महिलायेंकेवल बच्चे8/20 ‘हाथी मना’ नृत्य किस जनजाति में प्रचलित हैकालबेलियों मेंगरासियों मेंभीलों मेंकथौड़ी9/20 विवाह के अवसर पर भील पुरुषों व महिलाओं द्वारा घेरा बनाकर किया जाने वाला नृत्य हैगवरीहाथीमनाद्विचक्रीयुद्ध नृत्य


10/20 भील महिलाओं द्वारा मांगलिक अवसरों पर ढोल व थाली की थाप पर किया जाने वाला सामूहिक नृत्य हैगैर – नृत्यघूमर नृत्यद्विचक्री नृत्यइनमें से कोई नहीं11/20 कथौड़ी जनजाति के पुरुषों द्वारा नवरात्रि के दिनों में पुरुषों द्वारा देवी-देवताओं के गीत गाते हुए गोल समूह में किया जाने वाला नृत्य हैमावलिया नृत्यगैर नृत्यघूमर नृत्यशिकारी नृत्य12/20 निम्न में से सहरिया जनजाति के नृत्य नहीं हैलहँगी नृत्यइन्द्रपुरी नृत्यझेला नृत्यनेजा नृत्य


13/20 निम्न में से कौनसा नृत्य कंजरों का नृत्य नहीं हैमछली नृत्यशिकारी नृत्यचकरी नृत्यधाकड़ नृत्य14/20 निम्न में से कौनसा नृत्य कालबेलियों का नृत्य नहीं हैचकरीशंकरियाचरीपणिहारी15/20 कालबेलिया स्त्रियों द्वारा भीख मांगते समय किया जाने वाला नृत्य हैपणिहारीशंकरियाबागड़ियाइण्डोणी16/20 गुर्जर महिलाओं द्वारा सिर पर चकरी रखकर किया जाने वाला नृत्य जिसमें ढोल, थाली और बांकिया आदि वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जातारणबाजा नृत्यरतवई नृत्यचरी नृत्यरसिया नृत्य


17/20 वालर नृत्य किसके द्वारा किया जाता हैभवाईबंजाराकालबेलियागरासिया18/20 कौनसा नृत्य केवल पुरुषों का हैघूमरगैरघुड़लाभवाई19/20 निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहींगवरी नृत्य – गुर्जरवालर नृत्य – गरासियापणिहारी नृत्य – कालबेलियातेरहताली नृत्य – कामड़


20/20 विवाह के अवसर पर गणपति स्थापना के पश्चात् रात्रि को गरासिया परुषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य हैलूर नृत्यमोरिया नृत्यमांदल नृत्यचकरी नृत्य Result:

 

राजस्थान के प्रमुख लोक नृत्य यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद




टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Rajasthan GK Test-35


Test-34


Test-33


Test-32


गुहिल वंश


महाजनपद काल


Test-31

Leave a Comment