Rajasthan Ke Pramukh Durg Questions For Exams-2022 | राजस्थान के दुर्ग और हवेलियों से संबंधित प्रश्न
राजस्थान के प्रमुख दुर्ग से संबंधित राजस्थान की दुर्ग और हवेलियों से संबंधित Questions, राजस्थान के दुर्ग और हवेलियों के महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उत्तर, अगर आप राजस्थान की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो राजस्थान के दुर्ग और हथेलियों से संबंधित प्रश्न सभी प्रकार की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं,
Rajasthan Ke Pramukh Durg Questions
राजस्थान के प्रमुख दुर्ग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपको यहां पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो कि आपके आने वाले परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे तथा आप अभ्यास कर सकेंगे । यहां पर उपलब्ध कराए गए प्रश्न राजस्थान के सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है, यदि आप हमें अपना सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव दे सकते हैं
Question- राजस्थान का “जिब्राल्टर” कौनसा दुर्ग कहा जाता है?
तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
कुंभलगढ़ दुर्ग
विजय मंदिर गढ़
रणथम्भौर दुर्ग
Answer- तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)
Question- मारवाड़ में सूकड़ी नदी के किनारे पहाड़ी पर स्थित दुर्ग है?
जालौर दुर्ग
सिवाणा दुर्ग
सोजत दुर्ग
बसन्तगढ़ दुर्ग
Answer- जालौर दुर्ग
Question- अबुल फजल ने किस दुर्ग के संबंध में कहा था कि ‘अन्य सब दुर्ग नंगे हैं जबकि यह दुर्ग बख्तर बंद है’?
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
कुंभलगढ़ दुर्ग
रणथम्भौर दुर्ग
मेहरानगढ़ दुर्ग
Answer- रणथम्भौर दुर्ग
Rajasthan Ke Pramukh Durg Questions
Question- राजस्थान का दक्षिणपूर्वी द्वार किस किले को कहा जाता है?
रणथम्भौर दुर्ग
गागरोन दुर्ग
चितौड़ दुर्ग
तारागढ़ दुर्ग
Answer- गागरोन दुर्ग
Question- राजस्थान का कौनसा दुर्ग ‘दुर्गाधिराज’ कहलाता है?
चित्तौड़गढ़ दुर्ग
कुंभलगढ़ दुर्ग
रणथम्भौर दुर्ग
मेहरानगढ़ दुर्ग
Answer- चित्तौड़गढ़ दुर्ग
Question- संत मलिक शाह की दरगाह अवस्थित है?
गागरोन दुर्ग
जालौर दुर्ग
शेरगढ़ दुर्ग, धौलपुर
सिवाणा का दुर्ग
Answer- जालौर दुर्ग
Rajasthan Ke Pramukh Durg Questions
Question- शक्तिशाली तोप ‘गर्भगुंजन’ स्थित है?
बूँदी का किला
जयगढ़ दुर्ग
तारागढ़, अजमेर
शेरगढ़ दुर्ग
Answer- बूँदी का किला
Question- डीग के दुर्ग का निर्माण किसने और कब कराया?
बदन सिंह ने, 1730 ई॰ में
जवाहर सिंह ने, 1765 ई॰ में
महाराजा सूरजमाल ने, 1755 ई॰ में
महाराजा कुशल सिंह ने, 1770 ई॰ में
Answer- बदन सिंह ने, 1730 ई॰ में
Question- उडणा राजकुमार’ के नाम से प्रसिद्ध ‘कुँवर पृथ्वीराज’ की छतरी स्थित है?
जूनागढ़ किला, बीकानेर
लालगढ़, बीकानेर
जोधपुर दुर्ग, मेहरानगढ़
कुंभलगढ़ दुर्ग
Answer- कुंभलगढ़ दुर्ग
Question- जालौर दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?
परमार राजा भोज ने
प्रतिहार नरेश नागभट्ट प्रथम ने
राव जोधा के पुत्र निम्बा ने
वीर नारायण पँवार ने
Answer- प्रतिहार नरेश नागभट्ट प्रथम ने
Question- सुपारी महल एवं जौरांभौरां स्थित है?
चित्तौड़गढ़ दुर्ग में
कुंभलगढ़ दुर्ग में
अचलगढ़ दुर्ग में
रणथम्भौर दुर्ग में
Answer- रणथम्भौर दुर्ग में
Question- राजस्थान के माउण्ट आबू स्थित दिलवाड़ा मन्दिर किसलिए विख्यात् है?
शैव मूर्तिकला के लिए
वैष्णव मूर्तिकला के लिए
जैन मूर्तिकला के लिए
शाक्त मूर्तिकला के लिए
Answer- जैन मूर्तिकला के लिए
Question- राजस्थान का वह एक महान दुर्ग जिसकी प्राचीर 36 किमी तक फैली हुई है?
कुम्भलगढ़ दुर्ग
अचलगढ़ दुर्ग
चितौड़गढ़ दुर्ग
मेहरानगढ़ दुर्ग
Answer- कुम्भलगढ़ दुर्ग
Question- सोनारगढ़ किस श्रेणी का दुर्ग है
स्थल दुर्ग
गिरि दुर्ग
पारिख दुर्ग
धान्वन दुर्ग
Answer- धान्वन दुर्ग
Question- धरती से आकाश के तारे के समान दिखाई देने वाला दुर्ग है?
जयगढ़
कुम्भलगढ़
तारागढ़
नाहरगढ़
Answer- तारागढ़
Question- चित्तौडगढ़ दुर्ग में स्थित नौखण्डा विजय स्तम्भ का निर्माण 1438 ई. में किस शासक ने सुल्तान महमूद शाह खिलजी को परास्त करने के उपलक्ष्य में करवाया?
राणा रत्न सिंह
राणा सांगा
महाराणा उदयसिंह
महाराणा कुम्भा
Answer- महाराणा कुम्भा
Question- राजस्थान में दुर्ग रचना की दृष्टि से सबसे विलक्षण तथा अनुपम दुर्ग कौनसा है?
स्वर्णगिरी दुर्ग
तारागढ़ दुर्ग
कुम्भलगढ़ दुर्ग
चितौड़गढ़ दुर्ग
Answer- कुम्भलगढ़ दुर्ग
Question- राजा रायसिंह के द्वारा किस दुर्ग का निर्माण करवाया गया था?
स्वर्णगिरी दुर्ग
सिवाना का दुर्ग
गागरोण का दुर्ग
जूनागढ़ का दुर्ग
Answer- जूनागढ़ का दुर्ग
Question- ‘त्रिनेत्र गणेश मंदिर’ किस दुर्ग में स्थित है
तारागढ़ दुर्ग
रणथम्भौर दुर्ग
सुवर्णगिरि दुर्ग
बाला दुर्ग
Answer- रणथम्भौर दुर्ग
Question- चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित कीर्ति स्तम्भ किसको समर्पित है?
भगवान शिव
आदिनाथ
महावीर स्वामी
सूर्य देव रण
Answer- आदिनाथ
Question- मयूरध्वजगढ़ और गढ़ चिन्तामणि कहा जाता है
मेहरानगढ़
नाहरगढ़
अचलगढ़
सोनारगढ़
Answer- मेहरानगढ़
Question- किलोण का दुर्ग किस जिले में है?
बाँरा
पाली
बाड़मेर
सिरोही
Answer- बाड़मेर
Question- टॉडगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया ?
अजयराज
कर्नल टॉड
बीसलदेव
पृथ्वीराज
Answer- कर्नल टॉड
Question- छाजले की आकृति में कौनसा किला बना हुआ है?
बाला दुर्ग
दौसा दुर्ग
कांकन बाड़ी दुर्ग
बसन्तगढ़ दुर्ग
Answer- दौसा दुर्ग
Question- ग्वालियर दुर्ग की कुंजी’ किस दुर्ग को कहते है ?
बाला दुर्ग
भरतपुर दुर्ग
कांकनबाड़ी दुर्ग
मंडरायल दुर्ग
Answer- मंडरायल दुर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे – CLICK HERE
Rajasthan Ke Pramukh Durg
Other Test Series
Free Psychology Important Questions For Rajasthan 2nd and 1st Grade Teacher Exams
Free Rajasthan GK Questions For Rajasthan 2nd and 1st Grade Teacher Exams
Online Rajasthan Gk Test-9 In Hindi For All Rajasthan Competition Exams.