राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट- 49 राजस्थान कला एवं संस्कृति के प्रश्न

 
 

RAJASTHAN GK Test 49 राजस्थान कला एवं संस्कृति के प्रश्न द्वितीय श्रेणी एवं रीट के लिए


RAJASTHAN GK Test 49  Rajasthan GK Free Test for REET, LDC, Gram Sewak, Rajasthan Police, S.I. Second Grade Exams.  Rajasthan GK Online Test 2021-2022, REET Rajasthan GK Question PDF Download, Rajasthan History Questions. 

 

RAJASTHAN GK Test 49 सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में   बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST 49” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। 

1/21 निम्नलिखित में से झालावाड़ में स्थित हवेली नहीं है-काले बाबू की हवेलीसाथ खा की हवेलीगुलजार की हवेलीनाना जी की हवेलीExplanation: नाना जी की हवेली जयपुर में है


2/21 असत्य कथन कौनसा है-आचार्य श्री तुलसी का जन्म 1914 में हुआतेरापंथ संप्रदाय के प्रथम आचार्य बने1949 में अणुव्रत आन्दोलन प्रारंभ कियासुजानगढ़ में मर्यादा महोत्सव का आयोजन करवाया3/21 राजस्थान के वह कौनसे संत है, जिनकी मुख्य पीठ दिल्ली में है तथा जिन्होंने नादिरशाह के आक्रमण की भविष्यवाणी की थी?चरण दास जीलाल दास जीदेव महाराजप्रताप महाराज


4/21 शेखावाटी में अलग-अलग रंग के कपड़ों पर विविध डिजायनों में काटकर कपड़े पर सिलाई की जाती है, जिसे कहा जाता हैफ्रेमवर्ककढाईपेचवर्करंगाई5/21 “थमण्यो, थेड्यो, आड़, मूंठया, झालरा. तुस्सी आदि आभूषण पहने जाते हैहाथ मेंगले मेंकण्ठ मेंबाजू में


6/21 वह कला जिसमें कांच के बीच सोने का बारीक काम किया जाता है, कहलाती हैउस्ता कलाब्लू पॉटरीथेवा कलामांडणा7/21 गोटा उद्योग का प्रसिद्ध केन्द्र कौनसा हैअकोलासांगानेरबगरूखण्डेला8/21 सरपेच, बालाबंदी, धुगधुगी, पछेवड़ी, लटकन आदि का प्रयोग होता किसके लिए किया जाता हैसजावट करने के लिएकपड़ों को रंगने के लिएओकणी बनाने के लिएपगडी को चमकीली बनाने के लिए


9/21 “तारकशी” (धातु के बारीक तारों से निर्मित) के लिए प्रसिद्ध है(1) सोजत(2) माणक चौक(3) नाथद्वारा(4) रायसिंह नगर10/21 “झाँझरया” या “झाँझरिया’ नामक आभूषण पहना जाता है(1) हाथ में(2) गले में(3) पैर में(4) बाजू में11/21 हाथों में पहने जाने वाले आभूषण “मोकड़ी’ किससे निर्मित है(1) सोने से निर्मित चूड़ी(2) लोहे से निर्मित चूड़ी(3) तांबे से निर्मित कडा(4) लाख से निर्मित चूडी


12/21 4. “छीपो का अकोला’ कहलाता है(1) अकोला(2) सांगानेर(3) बगरू(4) शेखावाटी13/21 5. “तनसुख, दुतई, गांबा, गदर, मरिजाई” आदि है(1) रजाई के प्रकार(2) पगड़ी के प्रकार(3) अंगरखी के प्रकार(4) ओकणी के प्रकार


14/21 “अमरशाही, उदेशाही, खंजरशाही, शिवशाही, विजयशाही और शाहजहानी” मुख्य प्रकार है(1) बोली के प्रकार(2) पगड़ी के प्रकार(3) अंगरखी के प्रकार(4) ओळणी के प्रकार15/21 “अमोवा” का प्रयोग ……… करते थे जो खाकी रंग से मिलता जुलता था -(1) शिकारी(2) कृषक(3) महिला(4) आदिवासी16/21 अजरख पद्धति से छपे वस्त्रों के लिए कौनसा शहर विख्यात है(1) भीलवाड़ा(2) कोटा(3) बाड़मेर(4) बीकानेर


17/21 “लप्पा, लप्पी. बांकही’ आदि किसके अनेक प्रकार है(1) गोटे के प्रकार(2) पगड़ी के प्रकार(3) अंगरखी के प्रकार(4) ओळणी के प्रकार18/21 राजस्थान में ‘वालरा’ कृषि………..का एक प्रकार है?स्थानांतरित कृषिशुष्क कृषिआर्द्र एवं शुष्क कृषिपर्वतीय कृषि19/21 सिंदेसर खुर्द खान कहाँ स्थित है?रेलमगरा, राजसमंददरीबा, राजसमंदनाथद्वारा, राजसमंदकुंभलगढ़, राजसमंद


20/21 जिलानी माता का मंदिर स्थित हैं ।अलवरअजमेरभरतपुरभरतपुर21/21 बजेड़ा’ किसे कहते हैं?धान की फसलएक विशिष्ट प्रकार का गोटापान का खेतविवाह की एक रस्म


Result:

RAJASTHAN GK Test 49 यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद




टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Rajasthan GK Test-35


Test-34


Test-33


Test-32


गुहिल वंश


महाजनपद काल


Test-31

Leave a Comment