RAJASTHAN GK TEST-41 Important Questions For Second Grade Exam 2022

 
 

RAJASTHAN GK TEST-41 Second Grade Exam 2022 Special Test

RAJASTHAN GK Test 41,  Rajasthan GK Free Test for REET, LDC, Gram Sewak, Rajasthan Police, S.I. Second Grade Exams.  Rajasthan GK Online Test 2021-2022, REET Rajasthan GK Question PDF Download, Rajasthan History Questions. 

 

RAJASTHAN GK Test 41  सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में   बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST-41” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। 

1/28 रूसी कथाओं के राजस्थानी अनुवाद “गजबण” के लिए सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार किसे दिया गया?मंगत बादलकोमल कोठारीविजयदान देथालक्ष्मी कुमारी चुंडावतExplanation: रूसी कहानी ‘गजबण’ के राजस्थानी अनुवाद के लिए नेहरू सोवियत लैंड पुरस्कार लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत को दिया गया था। उनका जन्म 26 जून 1914 को मेवाड़ में हुआ था। वह राजस्थान के मेवाड़ राजघराने की एक रियासत देवगढ़ के रावत विजय सिंह की बेटी थी। उनकी शादी 1936 में रावतसर के रावत तेज सिंह से हुई थी।2/28 राजस्थान साहित्य की एक प्रारंभिक रचना “हंसावली” रचित है?हेमचंद्र द्वाराअसाइत द्वाराईश्वर दास द्वाराश्रीधर व्यास द्वाराExplanation: राजस्थानी साहित्य की एक प्रारम्भिक रचना ‘हंसावली’ असाइत द्वारा रचित थी।


3/28 राजस्थान संगीत नाटक अकादमी स्थित हैअजमेर मेंअलवर मेंबीकानेर मेंजोधपुर मेंExplanation: राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर में स्थित है। वर्ष 1957 में स्थापित यह संगीत व नाट्य कला का प्रचार-प्रसार करती है।4/28 जागती जोत” पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है?राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेरराजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी, जयपुरराजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुरराजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुरExplanation: राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर5/28 रूंडित नदी किसे कहते हैबनासबाणगंगालूणीचम्बलExplanation: बाणगंगा नदी का उद्गम स्थल जयपुर में बैराठ की पहाड़ियों से है। इसे रुण्डित नदी (Beheaded River), अर्जुन की गंगा व ताला नदी कहते है। इसके किनारे बैराठ सभ्यता विकसित है। यह राजस्थान की दूसरी नदी है जो अपना जल सीधा यमुना में डालती है। जयपुर जिले की बैराठ पहाड़ियों से निकलकर यह नदी भरतपुर में बहती हुई आगरा के निकट फतेहाबाद में यमुना नदी में मिल जाती है।


6/28 गागरोंन दुर्ग किन दो नदियों के संगम पर बना हुआ हैकालीसिल व साहूकालिसिल व कालीसिंधकालीसिंध व आहूकालिसिल व गंभीरExplanation: गागरोन दुर्ग भारतीय राज्य राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित एक दुर्ग है। यह काली सिंध नदी और आहु नदी के संगम पर स्थित है।7/28 पूर्णतः राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है?बनासलूणीगंभीरीचम्बलExplanation: पूर्णतः राज्य में बहने वाली सबसे बड़ी नदी बनास है। है। भारत सरकार द्वारा राजस्थान भूमिगत जल बोर्ड की स्थापना – चम्बल नदी चौरासीगढ़ के निकट राजस्थान में प्रवेश करती की गई 1955 में इस बोर्ड का नियंत्रण राजस्थान सरकार को सौप दिया।


8/28 रणथंबोर की विजय के उपरांत अलाउद्दीन खिलजी ने इस दुर्ग को किसके अधिकार में सौंपा था?उमर खानअकात खाननुसरत खानउलुग खानExplanation: अलाउद्दीन खिलजी ने उलूग खां, अलप खां और नुसरत खां के नेतृत्व में एक सेना रणथम्भौर पर अधिकार करने के लिए भेजी। इस सेना ने ‘रणथम्भौर की कुँजी’ झाँई पर अधिकार कर लिया। इसामी के अनुसार विजय के बाद उलूग खां ने झाँई का नाम बदलकर ‘नौ शहर’ कर दिया।9/28 ललित विग्रहराज का रचियता सोमदेव किस चौहान शासक के दरबार में था?पृथ्वीराज १अर्नोराजविग्रहराज चतुर्थसोमेश्वरExplanation: विग्रहराज चतुर्थ


10/28 निम्न में किस राजपूत शासक द्वारा “नेह तरंग” रचित है?महाराजा जसवंतरायसिंहराजा सांवत सिंहराव बुद्धसिंह11/28 1301 में रणथंभोर पर आक्रमण के दौरान अलाउद्दीन खिलजी का कौनसा शासक मारा गया थाउलूग खाननुसरत खानमुल्क मुल्तानीजफर खान12/28 कोशवर्धन किले का प्रचलित नाम है?भटनेर का किलाविजय मंदिर किलाशाहबाद का किलाशेरगढ़ का किलाExplanation: शेरगढ़ का किला, कोशवर्धन किला के नाम से भी प्रसिद्ध है। शेरगढ़ किला अपने प्राचीन जैन और ब्राह्मण मंदिरों के लिए जाना जाता है।13/28 कौन सा किला अरावली पर्वतमाला में स्थित नहीं है?कुंभलगढ़चितौड़गढ़नाहरगढ़गागरोंनExplanation: झालावाड़ से 10 कि. मी. की दूरी पर अरावली पर्वतमाला की एक सुदृढ़ चट्टान पर काली सिन्ध और आहू नदियों के संगम पर बना यह क़िला जल-दुर्ग की श्रेणी में आता है। इस क़िले का निर्माण कार्य डोड राजा बीजलदेव ने बारहवीं सदी में करवाया था।14/28 राजस्थान का दूसरा पुराना किला है?बीकानेर काजैसलमेर किलाकुंभलगढ़ किलामेहरानगढ़ किला


15/28 चित्तौड़गढ़ दुर्ग के निर्माता थे?राणा सांगाराणा कुम्भारावल रतनसिंहचित्रांग16/28 बंशधारा पहाड़ी कौन से अभयारण्य में हैमाउंट आबू अभ्यारण्यशेरगढ़ अभ्यारण्यबंद बरेठा अभ्यारण्यसज्जनगढ़ अभ्यारण्यExplanation: सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ पैलेस के चारों ओर उदयपुर से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित है। बंसदारा हिल, जो अभयारण्य की पृष्ठभूमि में स्थित है, इस जगह से अद्भुत लगता है। टाइगर झील, जिसे जियान झील या बड़ी झील के रूप में जाना जाता है, अभयारण्य के अंदर स्थित है।


17/28 राजस्थान में “तिलपट्टी” के लिए कोनसा स्थान जाना जाता हैब्यावरअलवरजोधपुरबीकानेर18/28 झालरापाटन के सूर्य मंदिर की प्रमुख विशेषता क्या हैसप्तरथआदिरथअष्टशालअष्टभद्रExplanation: शिल्प सौन्दर्य की दृष्टि से मंदिर की बाहरी व भीतरी मूर्तियाँ वास्तुकला की चरम ऊँचाईयों को छूती है। मंदिर का ऊर्घ्वमुखी कलात्मक अष्टदल कमल अत्यन्त सुन्दर जीवंत और आकर्षक है। शिखरों के कलश और गुम्बज अत्यन्त मनमोहक है।19/28 किस किले का उतरी द्वार का अष्टधातु दरवाजा 1765 में लाल किले से उतर कर लाया गयारणथंबोरलोहागढ़तारागढ़भटनेर


20/28 राजस्थान में निम्न में से कौन सी एक भूजल ब्लॉक की श्रेणी नहीं हैअति संदोहितन्यून संदोहीतसुरक्षितअर्ध क्रांतिक21/28 मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में कितनी कृषि योजनाओं को शामिल किया गया है?71011822/28 नालीनुमा अपरदन सर्वाधिक कहां पर पाया जाता हैजोधपुरकोटाबीकानेरसिरोही


23/28 कौन सी संस्था मरुस्थलीकरण की रोकथाम के लिए कार्य करती हैUNESCOUNWEUNICEFUNCCDExplanation: United Nations Convention to Combat Desertification- UNCCD24/28 राजस्थान में “मरुस्थल का प्रयाण” प्रक्रिया का संबंध हैमरुस्थलीय भूजल में गिरावट सेमरुस्थल के विस्तार सेमरुस्थल में शीतकालीन वर्षा सेमरुस्थल में चरम तापमान से25/28 निम्न में से कौनसा समतल उच्च मैदान हेरोन महोदय द्वारा “तृतीय पेनिप्लेन” के रूप में पहचाना गयामेवाड़ का मैदानमालपुरा करौलीछप्पन का मैदानबनास का मैदान


26/28 जिप्सीफेरम मिट्टी राजस्थान के किस जिले में पाई जाती हैजयपुरउदयपुरश्री गंगानगरबीकानेरExplanation: बीकानेर


27/28 थार का मरुस्थल राजस्थान के कितने संभागों में फैला हुआ है2354Explanation: बीकानेर और जोधपुर 28/28 विशववल्लभ, व्यवहारादर्श, राज्याभिषेक पद्धति ग्रंथों की रचना किसने की?राणा कुम्भासूत्रधार मंडनचक्रपाणि मिश्रकवि माघExplanation: चक्रपाणि मिश्र महाराणा प्रताप के दरबारी पण्डित चक्रपाणि मिश्र ने चार ग्रन्थों की रचना की । यह थे – विश्ववल्लभ मूहूर्तमाला, व्यवहारादर्श और राज्याभिषेक पद्धति । Result:

RAJASTHAN GK Test 41 यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Rajasthan GK Test-35


Test-34


Test-33


Test-32


गुहिल वंश


महाजनपद काल


Test-31

2 thoughts on “RAJASTHAN GK TEST-41 Important Questions For Second Grade Exam 2022”

Leave a Comment