RAJASTHAN GK TEST-16 ( राजस्थान पंचायती राज) FREE TEST महत्वपूर्ण प्रशन राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु
RAJASTHAN GK TEST-16 (राजस्थान पंचायती राज) FREE TESTराजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी
RAJASTHAN GK TEST-16 ( राजस्थान पंचायती राज) FREE TEST राजस्थान सामान्य ज्ञान सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST-16 ( राजस्थान पंचायती राज) FREE TEST” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें। RAJASTHAN GK TEST-16 ( राजस्थान पंचायती राज) FREE TEST
1/25 राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 का मुख्य उद्देश्य क्या है?कमजोर वर्गों विशेषकर अनुसूचित जाति व जनजाति का कल्याण करनाग्रामीण क्षेत्रों के प्रशासन में जन सामान्य की सहभागिता में वृद्धिगरीबी उन्मूलनभ्रष्टाचार उन्मूलन
2/25 राजस्थान में जिला परिषद की आय का मुख्य स्रोत क्या है?पेयजल करमेले हेतु लाइसेंस की फीसकृषि उपज की मार्केट की 0.5 प्रतिशत सरचार्जउपरोक्त सभी
3/25 ग्राम पंचायतों को अनुदान किसके अनुशंसा पर दिया जाता है?केंद्रीय योजना आयोगकेंद्रीय वित्त आयोगराज्य वित्त आयोगराज्य योजना आयोग4/25 राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है?जिला प्रमुख कोउप प्रधान कोजिलाधीशो कोसंभागीय आयुक्त को
5/25 ग्राम पंचायत का सरपंच बनने हेतु न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?25 वर्ष21 वर्ष27 वर्ष35 वर्ष6/25 चायती राज व्यवस्था से संबंधित पुस्तक माय पिक्चर ऑफ फ्री इंडिया किसकी रचना है?महात्मा गांधीजवाहरलाल नेहरूबल्लभ भाई पटेलबलवंत राय मेहता
7/25 ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को स्वयं के मामलों का प्रशासन संचालित करने हेतु दिया गया अधिकार किस संस्था के माध्यम से साकार हुआ है?तहसील कार्यालयरसद विभागग्राम पंचायतआंगनबाड़ी8/25 स्थानीय स्वशासन संविधान की किस सूची का विषय है?राज्य सूचीकेंद्रीय सूचीसमवर्ती सूचीकोई नहीं
9/25 किसकी सिफारिश से देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई?एम. एल. मेहताडी. आर. गोडगिलबलवंत राय मेहताडीएस कोठारी
10/25 राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का शुभारंभ किस पंचवर्षीय योजना के तहत किया गया?प्रथमद्वितीयतृतीयचतुर्थ11/25 राजस्थान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों का चयन कहां होता है?ग्राम सभा मेंपंचायत मेंपंचायत समिति मेंजिला परिषद में
12/25 वैदिक काल में ग्राम प्रमुख को क्या कहते थे?ग्रामणीग्रामिकग्रामयोजकमुकद्दम
13/25 पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक कारगर बनाने के उपाय सुझाने हेतु केंद्र सरकार द्वारा अशोक मेहता समिति का गठन किस वर्ष किया गया?1977-7819751957-58197614/25 पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने का दायित्व किसका है?भारत निर्वाचन आयोग कापंचायती राज विभाग राजस्थान सरकार काराज्य निर्वाचन आयोग कामुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान का
15/25 1959 जयपुर राजस्थान में पंचायती राज प्रणाली के संबंध में कौन सा अधिनियम प्रवर्तन में था?राजस्थान पंचायत अधिनियम 1953राजस्थान पंचायत अधिनियम 1954राजस्थान पंचायत एवं शहरी निकाय अधिनियम 1953कोई नहीं16/25 राजस्थान में जब तीन स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन किया गया उस समय राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन थे?मोहनलाल सुखाड़ियाजय नारायण व्यासहीरालाल शास्त्रीटीकाराम पालीवाल
17/25 जिला परिषद के सदस्य कौन होते हैं?जनता द्वारा निर्वाचित सदस्यजिले की पंचायत समितियों के प्रधानजिले की विधानसभा लोकसभा राज्यसभा के सदस्यउपरोक्त सभी
18/25 किसका उत्तरदायित्व राज्य सरकार एवं पंचायती राज संस्थाओं के मध्य विभिन्न करों के बंटवारे हेतु सिद्धांत निर्धारित करना है?राज्य वित्त आयोगराष्ट्रीय निर्वाचन आयोगराजस्थान निर्वाचन आयोगयोजना आयोग19/25 किस समिति ने देश में पंचायती राज व्यवस्था को दो स्तरीय बनाने का सुझाव दिया था?अशोक मेहता समितिगिरधारी लाल व्यास समितिएम.एल. सिंघवी समितिसादिक अली समिति
20/25 73 वे संविधान संशोधन द्वारा संविधान की कौन सी अनुसूची जोड़ी गई है?दसवीं अनुसूचीनौवीं अनुसूचीग्यारहवीं अनुसूचीबारहवीं अनुसूची21/25 पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कब करवाने आवश्यक है?कार्यकाल की समाप्ति परहर 6 वर्ष मेंकार्यकाल की समाप्ति से पूर्वकार्यकाल की समाप्ति के 6 माह के अंदर
22/25 जब 73 वा एवं 74 वा संविधान संशोधन अधिनियम लागू हुआ था देश के प्रधानमंत्री कौन थे?एच. डी. देवगौड़ापी.वी. नरसिम्हा रावआई के गुजरालचंद्रशेखर
23/25 राजस्थान के मध्य स्तर की पंचायत समिति में नियुक्त सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी का पद नाम क्या है?खंड विकास अधिकारीप्रधानसचिवआयुक्त24/25 भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची कब जोड़ी गई?1990199119921993
25/25 पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने हेतु प्रत्याशी ने निर्धारित न्यूनतम सीमा क्या है?18 वर्ष21 वर्ष25 वर्ष30 वर्ष Result:
RAJASTHAN GK TEST-16 ( राजस्थान पंचायती राज) के माध्यम से राजस्थान सामन्य ज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.
यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद
Telegram group join karne ke liye click kare
महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे
राजस्थान में पशु संपदा