RAJASTHAN GK TEST-10 (राजस्थान सामन्य ज्ञान) महत्वपूर्ण प्रशन राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु

 

RAJASTHAN GK TEST-10 (राजस्थान सामान्य ज्ञान) महत्वपूर्ण प्रशन राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु

RAJASTHAN GK TEST-10 राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी 

RAJASTHAN GK TEST-10 (सम्पूर्ण राजस्थान सार)  राजस्थान  सामान्य ज्ञान  सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST-10” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police  आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।



RAJASTHAN GK TEST-10
1/21 राठौड़ वंश का शासन राजस्थान के किस भाग में था?कांठलअर्बुदमारवाड़वागड़2/21 मुगल बादशाह अकबर की सेना ने किस वर्ष जोधपुर के शासक राव चंद्रसेन को हराकर जोधपुर दुर्ग पर अधिकार किया था?1564157015721574


3/21 राव चंद्रसेन ने किस स्थान पर अपने भाई राव उदयसिंह को परास्त किया था?सिवानाखातोलीलोहावटजालौर


4/21 मुगल बादशाह अकबर एवं जहांगीर किस राजपूत शासक को अपने साम्राज्य का स्तंभ मानते थे?महाराजा रायसिंहमोटा राजा उदयसिंहमिर्जा राजा जयसिंहउपरोक्त में से कोई नहीं5/21 जोधपुर के छीतर पैलेस का निर्माण किस शासक ने करवाया था?महाराजा सुमेर सिंह जीमहाराजा सरदार सिंह जीमहाराजा उम्मेद सिंह जीमहाराजा सरदार सिंह जी


6/21 सवाई जय सिंह की पुत्री जिस का विवाह करवाड के जागीरदार सालिमसिंह के पुत्र दलेल सिंह के साथ किया गया था का नाम क्या था?सूरजकँवरचारुमतिसुखकँवरकृष्णकुंवरी7/21 जयपुर का वह शासक कौन था जिसने मराठों के आक्रमण से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी?सवाई माधव सिंहसवाई जयसिंहसवाई राम सिंहसवाई ईश्वरी सिंह


8/21 रामस्नेही संप्रदाय का चौथा रामद्वारा स्थित है-रेंणसिंहथलशाहपुराखेड़ापा9/21 पीपाजी से संबंधित ग्रंथ है?पीपा परचईपीपा चरितपीपा की कथाउपरोक्त सभी10/21 संत पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन क्या था?मूर्ति पूजाभक्तितपस्यायज्ञ


11/21 किस प्रथा के अनुसार पत्नी अपने पति को छोड़कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती है?नाताडावरियाबिन्दोलीसमेला12/21 युद्ध में जीत की आशा समाप्त हो जाने पर शत्रुओं से अपने सतीत्व की रक्षा करने के लिए वीरांगना दुर्ग में प्रज्वलित अग्नि कुंड में कूद कर सामूहिक आत्मदाह कर लेती थी, यह प्रथा क्या कहलाती थी?अनुमरणजोहरसती प्रथाकेसरिया


13/21 पति की मृत्यु कहीं अन्यत्र होने तथा वही उसका दाह संस्कार करने पर उसकी विधवा के चिता रोहण को क्या कहा जाता है?अनुमरणजोहरसती प्रथाकेसरिया14/21 निम्नलिखित में से कौन सी बोली मेवाड़ी ढूंढाड़ी एवं हाडोती का मिश्रण है?रांगडीखेराडीगोडावडीमालवी


15/21 कौन सी बोली पश्चिमी हिंदी तथा राजस्थानी के मध्य सेतु का कार्य करती है?हाडोतीमेवातीगोडावडीमालवी16/21 श्रावक प्रतिक्रमण चूर्णी के चित्रकार कौन थे?साहिब्दीनमनोहरकमलचंदहीरानंद


17/21 भेसों के चितेरे के रूप में विख्यात कौन से चित्रकार है?ज्योति स्वरुपपरमानन्द चोयलगोवर्धन लाल बाबाडी. एन. शर्मा18/21 बिजोलिया किसान आंदोलन अंतिम रूप से कब समाप्त हुआ?1949194019411936


19/21 बेगू किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?विजय सिंह पथिकरामनारायण चौधरीमोतीलाल पटेलहरिभाऊ उपाध्याय20/21 वर्तमान में बेगू किस जिले में आता है?भीलवाडाचितोडगढ़उदयपुरअजमेर


21/21 बीकानेर राज्य का प्रथम किसान आंदोलन था?गंगानगर का कृषक आंदोलनकांगड़ किसान आंदोलनराजगढ़ किसान आंदोलनहमीरवास किसान आंदोलन Result:

RAJASTHAN GK TEST-10 के माध्यम से राजस्थान सामन्य ज्ञान  के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment