Rajasthan GK Free MCQ For All Exams

Rajasthan GK Free MCQ For All Rajasthan Exams

1/25 जोधपुर में जन्मे प्रसिद्ध राष्ट्र वादी कवि जिन्होंने 1945 में रियासती नामक समाचार पत्र प्रारंभ किया?मदन मोहन माथुरजयंत पाटीलकेशव चंद्र सेनसुमनेश जोशी2/25 करौली राज्य में कानून भंग लेख किस समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था?केसरीप्रतापराजस्थानजाग3/25 किस साप्ताहिक पत्र के द्वारा बेगू और सिरोही के भीलों के आंदोलन को बल प्रदान किया गया था?राजस्थानराजस्थान टाइम्सराजस्थान केसरीनवीन राजस्थान4/25 किस समाचार पत्र ने विधवाओं के पुनर्विवाह के लिए निशुल्क विज्ञापन प्रकाशित किए?राजस्थाननव राजस्थाननवज्योतिअभ्युदय


5/25 राजस्थान में सामाजिक जनजागृती की भूमिका निभाने वाले समाचार पत्र विश्वामित्र का प्रकाशन कहां से किया गया?कोलकाता सेमुंबई सेपुणे सेवर्धा से


6/25 बांसवाड़ा में वैचारिक क्रांति फैलाने के लिए सर्वप्रथम वाचनालय की स्थापना किसने की?गौरी शंकर उपाध्यायशंकरलाल उपाध्यायभोगीलाल पांडयागोविंद गिरी


7/25 1924 में जाट वीर साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन कहां से प्रारंभ किया गया?आगरा सेकानपुर सेवर्धा सेबरेली से8/25 गांधी जी की मानस पुत्री के नाम से किसे जाना जाता है?गिरिजा व्यासपार्वती जोशीरेनू गोस्वामीसत्यभामा


9/25 स्वतंत्रता के बाद भारत में हड़प्पा के सबसे अधिक स्थल कहां खोजे गए?गुजरातपंजाब और हरियाणाराजस्थानउत्तर प्रदेश10/25 इंड्ज(सिंधु) घाटी लोगों के द्वारा अत्यधिक उपयोग में लाया गया धातु था?तांबाकांसासोना और चांदीटिन


11/25 भारत के मूल निवासी थे?सिक्खमुगलद्रविड़ईसाई12/25 वैदिक कर्मकांड में “होता”का संबंध है?ऋग्वेद सेयजुर्वेद सेअथर्ववेद सेसामवेद से13/25 गोपथ ब्राह्मण संबंधित है??यजुर्वेद सेसामवेद सेअथर्ववेद सेऋग्वेद से


14/25 अपौरूषेय ज्ञात प्राचीन भारतीय साहित्य है??वैदिकपौराणिकस्मृतियांसूत्र


15/25 नीमच छावनी में विद्रोह होने के बाद वहां उपस्थित ब्रिटिश अधिकारी और परिवारजन भागकर कहां गए थे?अजमेरमाउंट आबूजोधपुरमेवाड़


16/25 तात्या टोपे ने 1857 की क्रांति में राजस्थान के किस नगर पर अधिकार करने में सफलता प्राप्त की थी?जोधपुरझालावाडडूंगरपुरदोसा


17/25 तात्या टोपे को किस व्यक्ति ने विश्वासघात कर अंग्रेजों के हाथों पकड़ा दिया?कुशाल सिंहसलूंबर के रावत केसरी सिंहनरवर के जागीरदार मान सिंहकोठारिया के ठाकुर जोध सिंह


18/25 भारत में तसव्वुफ का मुख्य योगदान क्या है?वहदत उल वजूद के सिद्धांत का प्रचारइस्लाम की सेवामानवता की सेवामध्यकालीन भक्ति आंदोलन को प्रभावित करना


19/25 मुस्लिम काल में प्रचलित शाहरुखी सिक्का क्या था?सोने के सिक्केचांदी के सिक्केतांबे के सिक्केइनमें से कोई नहीं20/25 भारतीय सिविल सेवा के लिए चुने गए प्रथम भारतीय का नाम बताइएसुरेंद्रनाथ बनर्जीआनंद मोहन बोसगुरुदास बनर्जीसत्येंद्र नाथ टैगोर


21/25 राजस्थान में मीरा बाई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहां स्थापित किया गया हैकोटाजोधपुरजयपुरअजमेर22/25 निम्न में से किस जिले को सत्येन मैत्रेय पुरस्कार दो बार दिया जा चुका है?पालीअजमेरसीकरउदयपुर
23/25 उदयफॉस नामक उत्पाद का विपणन किसके द्वारा किया जाता है?राजस्थान राज्य औद्योगिक एवं विनियोजन निगम द्वाराराजस्थान राज्य खनिज विकास निगम द्वाराराजस्थान वित्त निगम द्वारा सेबी द्वारा राजस्थान वित्त निगम द्वारासेबी द्वारा


24/25 उदयफॉस क्या है??नाइट्रोजन उर्वरकफास्फेट उर्वरकपोटाश उर्वरकरॉक फॉस्फेट की घटिया श्रेणी जो खेती में सीधे उर्वरक का काम करती है


25/25 पान,रेस्टा,एंव क्यार किस के प्रकार हैं?सांभर झील में बनने वाले नमक केपैरों में पहने जाने वाले आभूषणकंजर जाति की उपजातियांछोटी बस्तियों के नाम


Result:


Rajasthan GK Important 5000 Questions Part-7


Psychology Most Questions Part-7

इस पोस्ट के Rajasthan GK Free MCQ For All Rajasthan Exams विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत सहायक होते हैं 

 जैसे REET, CTET, Patwar, Rajasthan Police  किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए Rajasthan GK Quiz बहुत महत्वपूर्ण खंड है।

   इस खंड में हम 

Rajasthan GK Most Questions for All Exams

प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पूछे गए पिछले वर्ष के प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन  Test  का अभ्यास हिंदी में प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट पर प्रतिदिन करें। WWW.GKRAJASTHAN.IN  से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

  1. विशेष अनुरोध :-
    1. आपको Rajasthan GK Free MCQ For All Rajasthan Exams टेस्ट सीरीज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी इसका फायदा ले सके
    2. Test में कही भी कोई त्रुटि हो तो कमेंट करके जरुर बताये
    3. टेस्ट की गुणवत्ता के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बताये ताकि हम इसको और बेहतर कर सके आपकी अति कृपा होगी
    4. अगर आपको यह टेस्ट सीरीज अच्छी लगे तो प्रतिदिन टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करें
    5. www.gkrajasthan.in पर करवाई जा रही Quiz मैं आप Quiz देने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी सही Submit करें ताकि हम आने वाले नई Quiz के बारे में आपको अवगत करा सकें तथा आप हमारे द्वारा बनाए गए प्रश्न पत्र से लाभान्वित हो सके


Click here to join our Telegram Group


Click here to join our facebook page

Rajasthan GK Free MCQ For All Rajasthan Exams

Leave a Comment