REET Third Grade Rajasthan Geography Pratice Set-4 रीट तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न अभ्यास सेट-4 मुख्य परीक्षा में राजस्थान भूगोल से पूछे जाने वाले महत्वपुर्ण प्रश्न
जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 3 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET Third Grade Rajasthan Geography Pratice Set-4 राजस्थान की सभ्यताओ के महत्वपूर्ण प्रश्न मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
REET Third Grade Rajasthan Geography Pratice Set-4
Join Telegram Group Click here
Other Test Series
- RPSC Second Grade First Paper Practice Set-5
- RPSC Second Grade Exam जीन पियाजे से सम्बंधित प्रश्न
- REET 3rd Grade Main Examराजस्थान सामान्य ज्ञान(राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र)
- द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा 2022 पंचायती राज (स्थानीय स्वशासन) के उपयोगी प्रश्न
- RPSC Second Grade First Paper Practice Set-11
- REET Certificate Latest News 2022 रीट प्रमाण पत्रों का वितरण कब होगा ?
Your Rank
There are no results yet.
REET Third Grade Rajasthan Geography Pratice Set-4
राजस्थान में अधिकांश वर्षा किन पवनों से होती है-
(अ) पछुआ पवनें
(ब) पश्चिमी विक्षोभ
(स) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer-3
राजस्थान में 60 से 80 सेमी. वार्षिक औसत वर्षा वाला जलवायु प्रदेश कौनसा है-
(अ) अति आर्द्र जलवायु प्रदेश
(ब) उप आर्द्र जलवायु प्रदेश
(स) आर्द्र जलवायु प्रदेश
(द) अर्द्ध शुष्क जलवायु प्रदेश
Answer-3
राजस्थान का कौनसा क्षेत्र अर्द्धशुष्क अथवा स्टेपी जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत आता है-
(अ) जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर, सीकर, झन्झुनूं
(ब) प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां
(स) गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू
(द) उदयपुर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा
Answer-1
पश्चिमी राजस्थान में उच्च तापान्तर हेतु उत्तरदायी कारण है-
(अ) वर्षा भर उच्च शुष्क दशाएँ
(ब) वर्षा की कमी
(स) रेत/बालु मिट्टी का होना
(द) उपर्युक्त सभी
Answer-1
राजस्थान का कौनसा जिला आर्द्र दक्षिण-पूर्वी मैदान में कृषि जलवायु प्रदेश में सम्मिलित नहीं है-
(अ) बूंदी
(ब) बारां
(स) कोटा
(द) उदयपुर
Answer-4
राजस्थान के अर्द्ध शुष्क जलवायु प्रदेश में किस प्रकार की वनस्पति पाई जाती है-
(अ) मरुद्धिद वनस्पति
(ब) पतझड़ वनस्पति
(स) सवाना तुल्य वनस्पति
(द) स्टेपी तुल्य वनस्पति
Answer-3
सीकर, झुन्झुनूं एवं नागौर जिले राजस्थान की कौनसी कृषि- जलवायु पेटी के अन्तर्गत आते हैं-
(अ) शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र
(ब) अन्तःस्थलीय अपवाह के अन्तर्वतीं मैदानी क्षेत्र
(स) अर्द्धशुष्क पूर्वी मैदानी क्षेत्र
(द) बाढ़-संभाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र
Answer-2
जून माह में राजस्थान के उत्तर-पश्चिम भाग में न्यून – वायुदाब रहता है-
(अ) राज्य से कर्क रेखा के गुजरने के कारण
(ब) वायुदाब पेटियों के खिसकने के कारण
(स) कम तापमान के कारण
(द) सूर्यतप की अधिक प्राप्ति एवं समुन्द्र तट से दूरी के कारण
Answer-4
राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ ) किन कारणों से होती है-
(अ) दक्षिणी-पश्चिमी मानसूनी हवाओं के कारण
(ब) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
(स) हिमालय से टकराकर वापस लौटती मानसूनी हवाओं के कारण
(द) पछुआ हवाओं के कारण
Answer-2
REET Third Grade Rajasthan Geography Pratice Set-4 के बारे में कमेंट जरुर करे की आपको यह प्रश्न कैसे लगे और कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं यदि आपको कोई विशेष क्विज प्रारंभ करवानी है तो भी आप कमेंट कर सकते हैं