REET Third Grade Rajasthan Geography Pratice Set-1 रीट तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न अभ्यास सेट-1 मुख्य परीक्षा में राजस्थान भूगोल से पूछे जाने वाले महत्वपुर्ण प्रश्न
जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 3 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET Third Grade Rajasthan Geography Pratice Set-1राजस्थान की सभ्यताओ के महत्वपूर्ण प्रश्न मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे
REET Third Grade Rajasthan Geography Pratice Set-1
Other Test Series
- RPSC Second Grade First Paper Practice Set-5
- RPSC Second Grade Exam जीन पियाजे से सम्बंधित प्रश्न
- REET 3rd Grade Main Examराजस्थान सामान्य ज्ञान(राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र)
- द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा 2022 पंचायती राज (स्थानीय स्वशासन) के उपयोगी प्रश्न
- RPSC Second Grade First Paper Practice Set-11
- REET Certificate Latest News 2022 रीट प्रमाण पत्रों का वितरण कब होगा ?
REET Third Grade Rajasthan Geography Pratice Set-1
निम्नलिखित में से खनिज तेल क्षेत्र से संबंधित नहीं है-
(a) बाघेवाला
(b) मंगल
(c) पूनम
(d) सोनू
Answer-4
भाखड़ा नांगल परियोजना किन राज्यों का संयुक्त उपक्रम है?
(a) राजस्थान- पंजाब -मध्यप्रदेश
(b) राजस्थान-पंजाब – पंजाब – हरियाणा
(c) राजस्थान-गुजरात-उत्तरप्रदेश
(d) राजस्थान-हिमाचल – हरियाणा
Answer-2
सज्जनगढ़ मृग वन किस जिले में अवस्थित है?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) चित्तौड़गढ़
(d) उदयपुर
Answer-4
निम्नलिखित में से गंगनहर की शाखा है-
(a) भादरिया
(b) लक्ष्मी नारायण
(c) पानरिया
(d) कँवरसेन
Answer-2
सदाबहार वन किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
(a) आबू पर्वतीय प्रदेश
(b) पश्चिमी राजस्थान
(c) जयपुर-अजमेर
(d) श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़
Answer-1
लिग्नाइट आधारित ताप विद्युत परियोजना कपूरड़ी – जालिपा किस जिले में स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d) पाली
Answer-3
निम्नलिखित में से कुम्भलगढ़ अभयारण्य किन जिलों में विस्तारित है?
(a) अजमेर -पाली -राजसमंद
(b) राजसमंद- पाली -उदयपुर
(c) प्रतापगढ़ – बाँसवाड़ा – चित्तौड़गढ़
(d) पाली -अजमेर – भीलवाड़ा
Answer-2
निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म का चयन करें-
(a) गुलाबी संगमरमर – बाबरमाल
(b) काला ग्रेनाइट भैंसलाना
(c) गुलाबी ग्रेनाइट जालोर
(d) बादामी संगमरमर – जोधपुर
Answer-2
बड़ला / भड़ला सोलर पार्क अवस्थित है-
(a) जोधपुर में
(b) जालोर में
(c) जैसलमेर में
(d) बाड़मेर में
Answer-1
इंदिरा गाँधी नहर की बायीं ओर से निकाली गई शाखा का नाम है-
(a) अनूपगढ़ शाखा
(b) सूरतगढ़ शाखा
(c) दातोर शाखा
(d) रावतसर शाखा
Answer-4
प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 ( वन विभाग राजस्थान) की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अभिलेखित वन का क्षेत्रफल है-
(a) 32,864 वर्ग किलोमीटर
(b) 36,774 वर्ग किलोमीटर
(c) 38,862 वर्ग किलोमीटर
(d) 32,737 वर्ग किलोमीटर
Answer-1
निम्नलिखित में से परम्परागत ऊर्जा संसाधनहै-
(a) सौर ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) जल विद्युत ऊर्जा
(d) बायो गैस
Answer-3
राजस्थान में सर्वाधिक कुएँ द्वारा सिंचाई किस जिले में होती है?
(a) श्रीगंगानगर
(b) भीलवाड़ा
(c) उदयपुर
(d) जयपुर
Answer-4
निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? संरक्षित क्षेत्र जिला / स्थान
(a) रणखार – पाली
(b) बीड़ – झुंझुनूँ
(c) गुढ़ा विश्नोईया जोधपुर
(d) रोटू नागौर
Answer-1
राजस्थान में प्रमुख ताँबा उत्पादन क्षेत्र है-
(a) खो दरीबा, बीदासर
(b) डेगाना, लीलवानी
(c) राजपुरा – दरीबा, सलादीपुर
(d) मांडो की पाल, तलवाड़ा
Answer-1
देवगढ़ विंड पॉवर प्रोजेक्ट किस जिले में स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) प्रतापगढ़
(c) जैसलमेर
(d) बाड़मेर
Answer-2
भारत की प्रथम बाघ परियोजना किस राज्य से प्रारम्भ की गई?
(2) उत्तराखण्ड
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
Answer-1
सूरतगढ़ थर्मल पॉवर स्टेशन की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई ?
(a) चौथी पंचवर्षीय योजना
(b) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(c) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(d) नवीं पंचवर्षीय योजना
Answer-4
निम्नलिखित में से दाँता, भूणास, बनेड़ी, अभ्रक की खानें किस जिले में स्थित हैं?
(a) राजसमंद
(b) भीलवाड़ा
(c) उदयपुर
(d) चित्तौड़गढ़
Answer-2
Very good,,,,,, online test series
Thanks Sir
Usefull really