Second Grade Exam 2022 Rajasthan Current Affairs Practice Set-1
Current Affairs Practice Set-1 आपके द्वितीय श्रेणी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होंगे सेकंड ग्रेड एग्जाम में करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जायेंगे अत: आप इन प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़ लेवे और Second Grade की तैयारी अच्छी तरह से कर लेवे
Second Grade Exam 2022 Rajasthan Current Affairs Practice Set-1
1/24 प्रदेश के किस हवाई अड्डे को हाल ही में नागरिक हवाई अड्डे को मंजूरी दी गई है?(1) उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन, बाड़मेर(2) हवाई पट्टी, झालावाड़(3) लोहागढ़ स्टेडियम, भरतपुर(4) सूरतगढ़ फायरिंग स्टेशन, गंगानगर2/24 प्रदेश का पहला यूरेनियम प्रोजेक्ट कहाँ स्थापित होगा?(1) लक्ष्मणगढ़ [सीकर ](2) खण्डेला | सीकर ](3) कुचामन सिटी [नागौर ](4) चिडावा | झुंझुनूं |
3/24 राजस्थान बजट 2022-23 के अनुसार पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों को कितने बीघा जमीन देने की घोषणा की गई है?(1) 15(2) 2025304/24 राजस्थान बजट 2022-23 के अनुसार प्रदेश के किस जिले में एजुकेशन हब खोला जाना प्रस्तावित है?(1) कोटा(2) सीकर(3) जोधपुर(4) जयपुरExplanation: 400 करोड़ रुपए व्यय से जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को समन्वित कर ‘एजुकेशन हब’ के रूप में विकसित किया जाएगा ।5/24 सीकर जिले का कौनसा गाँव यूरेनियम उत्पादन के लिए चर्चा में है?(1) रॉयल गाँव(2) जहाज गाँव(3) खेडी रामला(4) रामपुरा आगूंचा6/24 वर्ष 2023 की 108वीं इण्डियन साइंस काँग्रेस के आयोजन हेतु प्रदेश के किस शहर को चुना गया है?(1) जयपुर(2) अजमेर(3) उदयपुर(4) जोधपुर
7/24 बजट 2022-23 में किन जनजाति समूह और वर्ग के लिए 200 दिवस के मनरेगा रोजगार की घोषणा की गई है?(1) सहरिया जनजाति(2) कथौड़ी जनजाति(3) विशेष योग्यजन(4) ये सभीExplanation: कोरोना की बेहद विषम परिस्थतियों के बीच राजस्थान में मनरेगा के जरिए 100 दिन की जगह 200 दिन का रोजगार मिलेगा ताकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों को कुछ राहत मिल सके. सरकार ने ये फैसला दो वर्गों के लिए लिए लिया है. पहला राज्य के दिव्यांगजनों और दूसरा जनजाति परिवार.8/24 बजट 2022-23 के अनुसार नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलेशन सेंटर कहां-कहां खोले जाने की घोषणा की गई है?(1) उदयपुर हाउस दिल्ली(2) बीकानेर हाउस दिल्ली(3) जयपुर हाउस दिल्ली(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं9/24 बजट 2022-23 के अनुसार मुख्यमंत्री work-from-home योजना के अंतर्गत राज्य की कितनी महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने की घोषणा की गई ?(1) 10 हजार(2) 20 हजार(3) 25 हजार(4) 30 हजारExplanation: इस योजना का लाभ प्रदेश की 20000 महिलाओं को प्रदान किया जाएगा। अब प्रदेश की महिलाओं को काम करने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे काम कर सकेंगी।
10/24 निम्न में से राज्य के किस जिले में विज्ञान केंद्र खोले जाने की घोषणा की गई है?(1) भरतपुर(2) कोटा(3) बीकानेर(4) उपरोक्त सभीExplanation: जयपुर कोटा और बीकानेर मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रावास खुलेंगे। बीकानेर, भरतपुर और कोटा में विज्ञान केंद्र स्थापित होंगे।11/24 बजट 2022-23 के अनुसार आगामी वर्ष में कितने औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की जाएगी?(1) 30(2) 32(3) 35(4) 38Explanation: आगामी वर्ष में 17 जिलों में 32 औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जाएगी । ग्रेटर भिवाड़ी तथा बोरानाडा-जोधपुर में 250- 250 करोड़ रुपए की लागत से Multi Storied Undustrial Complex विकसित किए जाएंगे ।12/24 राजस्थान बजट 2022-23 के अनुसार निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए(1) CISF की तर्ज पर RISF के गठन की घोषणा(2) इसके अंतर्गत 2000 सुरक्षा कर्मियों की भर्ती किए जाना(3) महिला सुरक्षा के लिए RISF का गठन किया जाना(4) उपरोक्त सभी
13/24 बजट 2022-23 के अनुसार एससी एसटी विकास कोष का बजट 100 करोड़ से बढ़ाकर कितने करोड़ किए जाने की घोषणा की है?30040050060014/24 राजस्थान बजट 2022-23 के अनुसार इंदिरा रसोई की संख्या 358 से बढ़ाकर कितनी किए जाने की घोषणा की है?60080010001200Explanation: वर्तमान में 358 रसोईयां संचालित है, जिन्हें बजट घोषणा में बढ़ाकर 1000 किया गया है. इस योजना के तहत हर साल 125 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, जिसे वित्तीय वर्ष 2022- 23 की बजट घोषणा में बढ़ाकर 250 करोड़ रुपये किया गया15/24 बजट 2022-23 के अनुसार राज्य में राज्य सरकार द्वारा कितनी महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाने कीघोषणा की गई है?(1) एक करोड़(2) 1 करोड़ 20 लाख(3) एक करोड़ 33 लाख(4) 1 करोड़ 50 लाखExplanation: (3) एक करोड़ 33 लाख
16/24 राजस्थान लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?(1) भूपेन्द्र सिंह(2) डीपी सक्सेना(3) संजय कुमार श्रोत्रिय(4) दीपक शर्मा17/24 बजट 2022-23 में प्रारंभ की गई Captive Animal Sponsorship scheme का मुख्य उद्देश्य क्या है?(1) वन्यजीवों के संख्या में वृद्धि करने के लिए(2) वन्यजीवों के संरक्षण के लिए(3) वन्यजीवों को गोद लेने के लिए(4) इनमें से कोई नहींExplanation: 50 हजार हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में पौधारोपण जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर व अजमेर में Botanical Gardens. वन्यजीवों को गोद लेने के लिए Captive Animal Sponsorship Scheme.18/24 बजट 2022 23 के अनुसार पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों की सहायता के लिए कितने पर्यटक मित्रों की भर्ती की घोषण की गई है?300400500600Explanation: बजट में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये ‘साहसिक पर्यटन प्रोत्साहन योजना’, पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 10 करोड़ रुपए की लागत से एकीकृत आनलाइन बुकिंग पोर्टल और मोबाइल एप सहित पर्यटकों की सहायता व सुरक्षा के लिये 500 पर्यटक मित्रों की भर्ती करने का प्रावधान किया गया है।
19/24 108 एंबुलेंस की तर्ज पर अभय कमांड सेंटर से जोड़ते हुए कितने पुलिस मोबाइल यूनिट बनाने की घोषणा की गई है?300400500600Explanation: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर 500 नवीन मोबाईल यूनिट्स के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इन मोबाईल यूनिट्स को अभय कमांड सेंटर (डायल 100/डायल 112) से जोड़ा जाएगा.20/24 राजस्थान बजट 2022-23 के अनुसार 1 अप्रैल 2022 से संविदा कर्मियों के मानदेय में कितने प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की10203040Explanation: 1 अप्रैल 2022 से संविदाकर्मियों की सैलरी 20 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की गई।।21/24 राजस्थान बजट 2022-23 के अनुसार सुशासन विभाग के संदर्भ में ब्लॉक चेन सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना के लिए कितने करोड़ की राशि की घोषणा की गई है?(1) 20 करोड(2) 30 करोड़(3) 40 करोड़(4) 50 करोड़
22/24 राजस्थान बजट 2022-23 के अनुसार मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में कुल कितने मिशन निर्धारित किए गए हैं?910111223/24 बजट 2022-23 के अनुसार राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत कितनी राशि उन को मंजूरी दी गई है ?(1) 2700 करोड़(2) 3700 करोड़(3) 3500 करोड़(4) 4500 करोड़Explanation: रुपये मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत 11 Mission. राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन (Rajasthan Micro Irrigation Mission) के अंतर्गत 5 लाख से अधिक किसान लाभान्वित, मिशन की राशि-2 हजार 700 करोड़ रुपये, Centre of Excellence for Micro Irrigation की स्थापना24/24 राजस्थान बजट 2022-23 के अनुसार राजस्थान जैविक खेती मिशन के अंतर्गत असत्य कथन का चुनाव कीजिए(1) आगामी 3 वर्षों में लगभग 400000 किसानों को लाभान्वित किया जाएगा(2) इस मिशन के लिए 600 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।(3) जैविक वस्तु बोर्ड का गठन(4) उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना
Result:
Other Test Series
REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-4
रीट तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न अभ्यास सेट-4
Second Grade Exam Indian & World Geography Importnat Questions
रीट तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न अभ्यास सेट-3
Join Us With Our Telegram Channel